scorecardresearch
 

India-Bangladesh Train Service: भारत-बांग्लादेश के बीच आज से फिर शुरू ट्रेन सर्विस, 2 साल पहले हुई थी बंद

Indian Railways: कोरोना महामारी के चलते दो साल पहले भारत-बांग्लादेश के बीच ट्रेन सेवाओं को बंद कर दिया गया था. अब एक बार फिर इन ट्रेन सेवाओं को दोबारा शुरू किया जा रहा है. यात्रियों की सुविधा को देखते हुए सेवाएं दोबारा शुरू करने का निर्णय लिया गया है.

Advertisement
X
Indian Railways
Indian Railways
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कोरोना के चलते बंद की गईं थीं ट्रेन सेवाएं
  • रूट पर 29 मई 2022 से बहाल हो रही सेवा

India & Bangladesh Train Service Resume: भारत और बांग्लादेश के बीच पैसेंजर ट्रेन 29 मई 2022 से फिर शुरू होने जा रही है. कोरोना महामारी के चलते भारत-बांग्लादेश के बीच चलने वाली ट्रेनों पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि भारत-बांग्लादेश के यात्रियों की सुविधा के लिए इन ट्रेनों को चलाने का निर्णय लिया गया है. 

Advertisement

पूर्वी रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी एकलव्य चक्रवर्ती ने कहा, "भारत और बांग्लादेश दोनों के यात्रियों की सुविधा के लिए कोलकाता-ढाका-कोलकाता मैत्री एक्सप्रेस और कोलकाता-खुलना-कोलकाता बंधन एक्सप्रेस 29 मई से फिर से शुरू हो जाएंगी."

रेलवे अधिकारियों ने ये भी बताया कि मिताली एक्सप्रेस, भारत-बांग्लादेश के बीच चलने वाली तीसरी ट्रेन सेवा, 1 जून को न्यू जलपाईगुड़ी से ढाका के लिए शुरू होने वाली है. बता दें, इन ट्रेनों में सफर के लिए टिकट बुकिंग शुरू हो चुकी है.

कोराना से सुरक्षा के लिए इन नियमों का करें पालन
कोरोना वायरस के बढ़ते प्रसार को देखते हुए सरकार ने कई बार ट्रेनों की रोकथाम, यात्रियों की संख्या को निर्धारित करना अथवा सोशल डिस्टेसिंग आदि जैसे कई जरूरी कदम उठाए हैं. अभी देश में कोरोना के कम मामले को देखते हुए कई सेवाएं फिर शुरू कर दी गई हैं, जिसके बाद अब कोलकाता-बांग्लादेश के बीच चलने वाली ट्रेन की आवाजाही से रोकथाम हटा दी गई हैं. ऐसे में कोरोना से बचने के लिए मास्क लगाना और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना ना भूलें.

Advertisement
Advertisement