scorecardresearch
 

गांधीनगर: पटरियों के ऊपर बना आलीशान फाइव स्टार होटल, देश का ऐसा पहला रेलवे स्टेशन

फाइव स्टार बिल्डिंग के नीचे टिकट विंडो के पास ही लिफ्ट और एस्केलेटर है, ताकि लोग सीधे प्लेटफॉर्म पर पहुंच सकें. रेल पटरियों के ऊपर 300 कमरों का होटल है. इस होटल को लीला ग्रुप चलाएगा. इस होटल की खास बात ये है कि इसकी इमारत गांधीनगर में सबसे ऊंची है. यहां से लोग पूरे गांधीनगर को देख पाएंगे.

Advertisement
X
indian railway
indian railway
स्टोरी हाइलाइट्स
  • एयरपोर्ट की तरह हैं गांधीनगर स्टेशन पर सुविधाएं
  • स्टेशन पर रेल पटरियों के ऊपर बना 300 कमरों का होटल

गुजरात की राजधानी गांधीनगर के रेलवे स्टेशन की सूरत पूरी तरह से बदल गई है. इस रेलवे स्टेशन में तमाम वे सुख सुविधाएं मौजूद हैं, जो आधुनिक एयरपोर्ट पर होती हैं. एयरपोर्ट पर प्रेयर रूम से लेकर बेबी फीडिंग रूम तक बनाया गया है. यहां एक छोटा सा अस्पताल भी है. इतना ही नहीं गांधीनगर रेलवे स्टेशन के ऊपर फाइव स्टार होटल भी बना हुआ है. होटल में पहुंचने के लिए स्टेशन के अंदर से ही एक गेट बनाया गया है, ताकि यात्री ट्रेन से उतरकर होटल तक स्टेशन के अंदर से ही पहुंच सकें.

Advertisement

फाइव स्टार बिल्डिंग के नीचे टिकट विंडो के पास ही लिफ्ट और एस्केलेटर है, ताकि लोग सीधे प्लेटफॉर्म पर पहुंच सकें. रेल पटरियों के ऊपर 300 कमरों का होटल है. इस होटल को लीला ग्रुप चलाएगा. इस होटल की खास बात ये है कि इसकी इमारत गांधीनगर में सबसे ऊंची है. यहां से लोग पूरे गांधीनगर को देख पाएंगे. 

स्टेशन पर होंगी ये सुविधाएं
स्टेशन पर बनी नई बिल्डिंग में एंट्री गेट, बुकिंग, लिफ्ट-एस्कलेटर, बुक स्टॉल, खाने-पीने के स्टॉल जैसी सभी सुविधाएं हैं. यहां दीवारों पर गुजरात के अलग अलग मोन्युमेन्ट की तस्वीरें बनाई गई हैं. यहां अयोध्या में बन रहे राम मंदिर की तस्वीर भी लगाई गई है, यह लोगों को सबसे ज्यादा आकर्षित करती है. 

पीएम कर सकते हैं उद्घाटन
पीएम मोदी को लेकर कहा जाता है कि वे जिस प्रोजेक्ट की नींव रखते हैं, उसका उद्घाटन भी करते हैं. ऐसे में माना जा रहा है कि पीएम मोदी गुजरात के गांधी नगर रेलवे स्टेशन का जल्द उद्घाटन करने भी जा सकते हैं. 

Advertisement
Advertisement