Punjab Kisan Rail Roko Andolan: तीन कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का आंदोलन खत्म हो गया है लेकिन, पंजाब में किसान अभी भी सड़कों पर उतरे हैं. पंजाब के किसान नौकरी, कर्जमाफी समेत अपनी अलग-अलग मांगों को लेकर रेल रोको आंदोलन कर रहे हैं. जिसके चलते रेल यातायात प्रभावित है. जानकारी के मुताबिक, पंजाब के किसान मजदूरों ने कर्ज माफी, नौकरी और दूसरी मांगों को सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला है. आंदोलनकारी किसानों ने अमृतसर-दिल्ली रेलवे ट्रैक पर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है. इसके चलते भारतीय रेलवे (Indian Railway) को कई ट्रेनें रद्द करनी पड़ी हैं, जबकि कुछ को टर्मिनेट किया गया है.
आंदोलन के चलते उत्तर रेलवे (Northern Railway) के फिरोजपुर मंडल से चलने वाली तकरीबन 40 से अधिक ट्रेनों को रद्द करना पड़ा है. उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने जानकारी दी कि किसान आंदोलन के कारण कुछ ट्रेनों की सेवाएं प्रभावित हुई हैं. ऐसे में जो यात्री कहीं जाने की योजना बना रहे हैं वे सफर से पहले ट्रेन की स्थिति जरूर जान लें. अन्यथा यात्रा में परेशानी हो सकती है. कुछ ट्रेन अपने शुरुआती स्टेशन से तो कुछ ट्रेन आंशिक रूप से प्रभावित हैं.
ये ट्रेनें प्रभावित रहेंगी-
Cancelled Trains: रद्द की गईं ये ट्रेन
ट्रेन संख्या 14619, फिरोजपुर-अगरतला दिनांक 23 दिसंबर को रद्द रहेगी. देखें कैंसिल ट्रेनों की लिस्ट
The Kisan Agitation at various locations on Ferozpur Division of NR is still continue. Passengers are requested to check status of trains before starting for journey through Rail Madad Helpline No. 139 or NTES App or may visit Train Enquiry website.
— Northern Railway (@RailwayNorthern) December 21, 2021
List of trains affected :- pic.twitter.com/nAzpE0EfbH
पंजाब में किसान आंदोलन की वजह से 5 दर्जन से ज्यादा ट्रेन कैंसिल
21 दिसंबर को कैंसिल ट्रेनें
-22461 नई दिल्ली-श्रीमाता वैष्णों देवी कटड़ा श्री शक्ति एक्सप्रेस
-12207 काठगोदाम-जम्मूतवी गरीबरथ एक्सप्रेस
-12241 चंडीगढ-अमृतसर सुपर फास्ट एक्सप्रेस
-12265 दिल्ली सराय रौहिल्ला–जम्मूतवी दूरंतो एक्सप्रेस
-12412 अमृतसर-चंडीगढ इंटरसिटी एक्सप्रेस
-12414 जम्मूतवी-अजमेर एक्सप्रेस
-12425 जम्मूतवी-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस
-12426 नई दिल्ली जम्मूतवी राजधानी एक्सप्रेस
-12446 श्रीमाता वैष्णों देवी कटड़ा उत्तर सम्पर्क क्रांति एक्सप्रेस
- 12460 अमृतसर-नई दिल्ली एक्सप्रेस
-12470 जम्मूतवी –कानपुर एक्सप्रेस
-14034 श्रीमाता वैष्णों देवी कटड़ा- दिल्ली मेल
-14503 कालका- श्रीमाता वैष्णों देवी कटड़ा एक्सप्रेस
-14504 श्रीमाता वैष्णों देवी कटड़ा-कालका एक्सप्रेस
-14609 ऋषिकेश-श्रीमाता वैष्णों देवी कटड़ा हेमकुंड एक्सप्रेस
-14613 साहिबजादा अजीत सिंह नगर (मोहाली)-फिरोजपुर एक्सप्रेस
-14614 फिरोजपुर- साहिबजादा अजीत सिंह नगर (मोहाली) एक्सप्रेस
-14630 फिरोजपुर-चंडीगढ सतलुज एक्सप्रेस
-14631 देहरादून-अमृतसर एक्सप्रेस
-14632 अमृतसर-देहरादून एक्सप्रेस
-14646 जम्मूतवी-जैसलमेर शालीमार एक्सप्रेस
-22402 ऊधमपुर-दिल्ली सराय रौहिल्ला ए सी एक्सप्रेस
-22462 श्रीमाता वैष्णों देवी कटड़ा-नई दिल्ली श्री शक्ति एक्सप्रेस
-04463 लुधियाना-फिरोजपुर एक्सप्रेस स्पेशल
-04635 लुधियाना-फिरोजपुर एक्सप्रेस स्पेशल
-04625 लुधियाना-फिरोजपुर एक्सप्रेस स्पेशल
-04626 फिरोजपुर-लुधियाना एक्सप्रेस स्पेशल
-04637 बठिंडा-फिरोजपुर एक्सप्रेस स्पेशल
-04638 फिरोजपुर-जलंधर सिटी एक्सप्रेस स्पेशल
-04479 जलंधर सिटी-पठानकोट एक्सप्रेस स्पेशल
-04657 बठिंडा-फिरोजपुर एक्सप्रेस स्पेशल
-04641 जलंधर सिटी-फिरोजपुर एक्सप्रेस स्पेशल
-06741 खेमकरण-भगतांवाला एक्सप्रेस स्पेशल
-06927 वेरका-डेरा बाबा नानक एक्सप्रेस स्पेशल
-06928 डेरा बाबा नानक-अमृतसर एक्सप्रेस स्पेशल
-दिनांक 22.12.2021 को निरस्त रेलगाडि़यां
-04634 फिरोजपुर-जलंधर सिटी एक्सप्रेस स्पेशल
-04658 फिरोजपुर-बठिंडा एक्सप्रेस स्पेशल
-19225 जोधपुर-जम्मूतवी एक्सप्रेस एक्सप्रेस स्पेशल
-14645 जैसलमेर-जम्मूतवी शालीमार एक्सप्रेस
-12137 मुम्बई-फिरोजपुर पंजाब मेल
-12421 नांदेड-अमृतसर एक्सप्रेस
-12477 जामनगर-श्रीमाता वैष्णों देवी कटड़ा स्वराज एक्सप्रेस
-13005 हावड़ा-अमृतसर मेल
-12919 अम्बेडकरनगर-श्रीमाता वैष्णों देवी कटड़ा मालवा एक्सप्रेस
-दिनांक 23.12.2021 को निरस्त रेलगाडि़यां
-11077 पुणे-जम्मूतवी झेलम एक्सप्रेस
-14619 अगरतला-फिरोजपुर एक्सप्रेस
-12471 बांद्रा टर्मिनस- श्रीमता वैष्णों देवी कटड़ा स्वराज एक्सप्रेस
-13151 कोलकत्ता-जम्मूतवी एक्सप्रेस
शॉर्ट ऑरिजन वाली ट्रेनें
-दिनांक 21.12.2021 को यात्रा प्रारम्भ करने वाली 15098 जम्मूतवी-भागलपुर अमरनाथ एक्सप्रेस अपनी यात्रा लक्सर से प्रारम्भ करेगी.
-दिनांक 21.12.2021 को यात्रा प्रारम्भ करने वाली 11078 जम्मूतवी-पुणे झेलम एक्सप्रेस अपनी यात्रा हज़रत निजामुद्दीन से प्रारम्भ करेगी.
-दिनांक 22.12.2021 को यात्रा प्रारम्भ करने वाली 12204 अमृतसर-सहरसा गरीबरथ एक्सप्रेस अपनी यात्रा नई दिल्ली से प्रारम्भ करेगी.
-दिनांक 22.12.2021 को यात्रा प्रारम्भ करने वाली 12014 अमृतसर-नई दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस अपनी यात्रा जलंधर सिटी से प्रारम्भ करेगी.
-दिनांक 21.12.2021 को यात्रा प्रारम्भ करने वाली 13006 अमृतसर-हावड़ा मेल अपनी यात्रा लक्सर से प्रारम्भ करेगी.
-दिनांक 21.12.2021 को यात्रा प्रारम्भ करने वाली 18310 जम्मूतवी-सम्भलपुर एक्सप्रेस अपनी यात्रा दिल्ली से प्रारम्भ करेगी.-दिनांक 22.12.2021 को यात्रा प्रारम्भ करने वाली 14620 छिंदवाड़ा-फिरोजपुर पातालकोट एक्सप्रेस अपनी यात्रा बठिंडा से प्रारम्भ करेगी.
-दिनांक 21.12.2021 को यात्रा प्रारम्भ करने वाली 19226 जम्मूतवी-जोधपुर एक्सप्रेस अपनी यात्रा बठिंडा से प्रारम्भ करेगी.
-दिनांक 21.12.2021 को यात्रा प्रारम्भ करने वाली 22440 श्रीमाता वैष्णों देवी कटड़ा-नई दिल्ली एक्सप्रेस अपनी यात्रा जलंधर कैंट से प्रारम्भ करेगी.
-दिनांक 22.12.2021 को यात्रा प्रारम्भ करने वाली 15656 श्रीमाता वैष्णों देवी कटड़ा-कामाख्या एक्सप्रेस अपनी यात्रा बरेली से प्रारम्भ करेगी.
आंशिक तौर पर रद्द रहेगी ये ट्रेन
ट्रेन संख्या 19612, अमृतसर-अजमेर दिनांक 21 दिसंबर को अमृतसर से प्रस्थान करने वाली रेलसेवा अमृतसर-जालंधर कैंट के बीच रद्द रहेगी.
उत्तर रेलवे ने ट्वीट के जरिए ट्रेनों के प्रभावित होने की जानकारी दी है. जिसके मुताबिक, फिरोजपुर मंडल के अलावा, जालंधर-अमृतसर सेक्शन, जालंधर-पठानकोट सेक्शन और फिरोजपुर-बठिंडा सेक्शन की ट्रेनें प्रभावित रहेंगी. इन सेक्शन पर ट्रेन या तो रद्द की गई हैं, या आंशिक रूप से रद्द की गई हैं.
ये हैं किसानों की मांगें
Punjab: Kisan Mazdoor Sangharsh Committee 'rail roko' agitation continues in Devidaspura, Amritsar over various demands-farm loan waiver, compensation, jobs for families of farmers who died in farm protest
— ANI (@ANI) December 21, 2021
16 trains today & 35 y'day (Dec 20) have been cancelled: Indian Railways pic.twitter.com/u7ASgVFKfr
आंदोलन के चलते वैष्णो देवी दर्शन के लिए गए कई श्रद्धालु कटरा स्टेशन पर ही फंसे हुए हैं. वहां से चलने वाली कई ट्रेनों को बीच में ही रोकना पड़ा है. ट्रेन संख्या 12919 डॉ. अम्बेडकर नगर-श्री माता वैष्णो देवी कटरा एक्सप्रेस को जालंधर छावनी में शॉर्ट टर्मिनेट किया गया है. वहीं, 19223 अहमदाबाद-जम्मू तवी जालंधर सिटी में शॉर्ट टर्मिनेट है.
(इनपुट- वरुण सिन्हा)
ये भी पढ़ें -