दक्षिण पूर्व रेलवे (South Eastern Railways) के खड़गपुर-आद्रा रेल डिवीजन के अंतर्गत बांकुड़ा में दो मालगाड़ियों की टक्कर के बाद रूट पर यातायात बाधित हुआ है. जानकारी के मुताबिक, आद्रा रेलवे स्टेशन के पास खाली खड़ी मालगाड़ी को दूसरी चलती मालगाड़ी ने टक्कर मार दी. जिससे कई डिब्बे पटरी से उतर गए. इस हादसे के बाद कई ट्रेनों को रद्द किया गया है. रेल अधिकारियों के मुताबिक, दोनों मालगाड़ियां खाली थीं. दोनों आपस में कैसे टकराईं अभी यह स्पष्ट नहीं हुआ है.
मालगाड़ी हादसे के बाद आद्रा रेल डिवीजन की कई ट्रेनें प्रभावित हुई हैं. रेलवे की ओर से मार्ग को क्लियर करने का काम किया जा रहा है. हालांकि, एहतियातन रेलवे ने इस रूट की कई ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है. जबकि कुछ ट्रेनों को डायवर्ट कर दिया गया है.
Cancelled Trains List
14 trains cancelled, 3 diverted and 2 short terminated due to the derailment of goods train at Ondagram station of Adra Division today: South Eastern Railway https://t.co/cXKOVGuUum pic.twitter.com/qyjkDLdOb1
— ANI (@ANI) June 25, 2023
इस डिवीजन के अंतर्गत पश्चिम बंगाल के 4 जिले जिसमे पश्चिम मिदनापुर, बांकुरा, पुरुलिया और बर्दवान जबकि झारखंड के 03 जिले आते हैं, जिसमें धनबाद, बोकारो और सिंहभूम शामिल हैं.
जानकारी के मुताबिक, इस हादसे के बाद आज पुरुलिया हावड़ा एक्सप्रेस को रद्द कर दिया गया है. वहीं, पोरबंदर संतरागाछी एक्सप्रेस को पुरुलिया स्टेशन से चांडिल टाटानगर के रास्ते भेजा जा रहा है.
#WATCH | West Bengal: Two goods trains collided at Onda railway station in Bankura. Rail operation on Kharagpur–Bankura–Adra line has been halted. More details awaited. pic.twitter.com/T4sL5rn7Rp
— ANI (@ANI) June 25, 2023
बता दें कि यह हादसा पश्चिम बंगाल के बांकुड़ा में आज (रविवार) तड़के चार बजे हुआ. गनीमत रही कि दोनों ही मालगाड़ियां खाली थीं. ट्रेनों के लिए रेलवे की ओर से लाइन को खोलने की कोशिश की जा रही है.