scorecardresearch
 

Indian Railway: नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के चलते इस रूट पर रेल सेवा प्रभावित, 10 से 16 जनवरी के बीच हमसफर एक्सप्रेस समेत ये ट्रेनें रद्द

Non-interlocking Work: बिलासपुर मंडल पर जैतहरी-छुल्हा रेलखंडों के मध्य स्थित छुल्हा स्टेशन पर तीसरी लाइन डालने के लिए नॉन इंटरलॉकिंग ब्लॉक का कार्य किया जा रहा है. इसके चलते कुछ ट्रेनों को निरस्त किया गया है.

Advertisement
X
Trains Cancelled Due to Non Interlocking Work
Trains Cancelled Due to Non Interlocking Work
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 10 जनवरी से 16 जनवरी के बीच कई ट्रेन निरस्त
  • बिलासपुर मंडल पर नॉन इंटरलॉकिंग कार्य जारी

Indian Railway: बिलासपुर मंडल पर नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के चलते मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से आने वाली कई ट्रेनें प्रभावित होंगी. बिलासपुर मंडल में नई पटरियों को पुरानी से जोड़ा जा रहा है. जिसके चलते कई ट्रेनों को 10 जनवरी से 16 जनवरी के बीच निरस्त किया गया है. 

Advertisement

ऐसे में अगर आप भोपाल से कहीं यात्रा करने की योजना बना रहे हैं तो ये खबर आपके काम की है. बिलासपुर मंडल पर जैतहरी-छुल्हा रेलखंडों के मध्य स्थित छुल्हा स्टेशन पर तीसरी लाइन डालने के लिए नॉन इंटरलॉकिंग ब्लॉक का कार्य किया जा रहा है.

ये ट्रेनें रहेंगी निरस्त
- ट्रेन नंबर 22169 रानी कमलापति-संतरागाछी सुपरफास्ट हमसफर एक्सप्रेस 12 जनवरी को व ट्रेन 22170 संतरागाछी-रानी कमलापति सुपरफास्ट हमसफर एक्सप्रेस 13 जनवरी को नहीं चलेगी. 
- ट्रेन 18235 भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस 10 जनवरी से 15 जनवरी तक व ट्रेन 18236 बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेस 11 से 16 जनवरी तक निरस्त रहेगी. 
- ट्रेन 22909 बलसाड़-पुरी साप्ताहिक एक्सप्रेस (वाया भोपाल) 13 जनवरी को व ट्रेन 22910 पुरी-बलसाड़ साप्ताहिक एक्सप्रेस 16 जनवरी को निरस्त रहेगी. 
- ट्रेन 20471 बीकानेर-पुरी साप्ताहिक एक्सप्रेस (वाया गुना-मुंगावली-सागर) नौ व 16 जनवरी को और ट्रेन 20472 पुरी-बीकानेर साप्ताहिक एक्सप्रेस (वाया सागर-मुंगावली-गुना) 12 व 19 जनवरी को नहीं चलेगी. 

Advertisement

इसके अलावा भारतीय रेलवे (Indian Railway) ने कई अन्य कारणों से 09 जनवरी 2022 को 981 ट्रेनों को पूरी तरह रद्द कर दिया है. ऐसे में अगर आप आज कहीं जाने की योजना बना रहे हैं तो उससे पहले यहां क्लिक कर पूरी लिस्ट देख लें. 

ये भी पढ़ें - 


 

Advertisement
Advertisement