scorecardresearch
 

Chhath Special Trains: छठ पर रेलवे का बड़ा फैसला! दिल्ली से बिहार के लिए आज रवाना हो रहीं ये दो ट्रेनें, जानिए टाइम टेबल

irctc.co.in, Indian Railways: नॉर्दन रेलवे के मुताबिक, रेल यात्रियों की सुविधा के लिए छठ स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं. छठ के अवसर पर चलने वालीं ये ट्रेनें दिल्ली से बिहार जाएंगी. इन ट्रेनों से राष्ट्रीय राजधानी से बिहार की यात्रा की जा सकती है.

Advertisement
X
Indian Railway Special Chhath Puja Trains
Indian Railway Special Chhath Puja Trains
स्टोरी हाइलाइट्स
  • दिल्ली से बिहार के लिए स्पेशल ट्रेन
  • छठ पूजा के लिए चलाई गई स्पेशल ट्रेन

Chhath Special Trains: दिवाली के बाद अब छठ महापर्व (Chhath Puja Special Trains) की शुरुआत हो चुकी है. देश में इन त्योहारों के समय सबसे ज्यादा आने वाली दिक्कतों में से ट्रेनों में टिकटों का न मिलना है. इसके अलावा, जरूरत के समय पर ट्रेनों (Trains) का समय न होने से भी यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ता है. रेलवे (Indian Railway) ने यात्रियों की इन तमाम परेशानियों को देखते हुए अहम कदम उठाया है. दरअसल, रेलवे ने दो त्योहार स्पेशल ट्रेनें चलाई हैं, जो दिल्ली से बिहार जाएंगी.

Advertisement

जानिए, कितने बजे चलेंगी ये दो ट्रेनें
नई दिल्ली से जयनगर त्योहार एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन (04552) आज (सोमवार) यानी 08 नवंबर को 13:30 बजे खुलेगी. यह ट्रेन नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से चलेगी, जिसके बाद रात 8 बजे कानपुर पहुंचेगी और पांच मिनट रुककर वहां से प्रस्थान करेगी. इसके बाद रात 22:35 बजे प्रयागराज जंक्शन ट्रेन के पहुंचने का समय है, जहां पर भी पांच मिनट तक रुकेगी. इसके बाद, देर रात एक बजे ट्रेन दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन पर पहुंचेगी. इसके बाद यह ट्रेन बक्सर, आरा, समस्तीपुर होते हुए 11:15 बजे जयनगर पहुंचेगी. 

आनंद विहार से चलाई जा रही यह ट्रेन
आनंद विहार (ट) से भागलपुर जाने वाली त्योहार एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन दोपहर तीन बजे खुलेगी. इसके बाद यह मुरादाबाद शाम छह बजे पहुंचेगी और फिर शाम 7:50 बजे बरेली पर रुकेगी. रात 11:30 बजे लखनऊ पहुंचेगी. रायबरेली, प्रतापगढ़, वाराणसी होते हुए ट्रेन दोपहर सवा एक बजे भागलपुर पहुंच जाएगी. यह ट्रेन भी आठ नवंबर को आनंद विहार से चलेगी. 

Advertisement

रेलवे ने क्या दी जानकारी?
रेलवे ने इन दो ट्रेनों के चलने की जानकारी ट्वीट के जरिए से दी है. नॉर्दन रेलवे ने ट्वीट किया, ''रेल यात्रियों के सुविधाजनक आवागमन हेतु रेलवे द्वारा निम्नलिखित त्यौहार विशेष रेलगाड़ियां नीचे दर्शायी गई समय-सारणी के अनुसार संचालित की जाएंगी.'' इसके अलावा, यदि किसी यात्री को इससे संबंधित कोई जानकारी प्राप्त करनी है तो वह रेलवे की हेल्पलाइन 139 पर फोन कर सकता है. साथ ही, NTES ऐप के जरिए से भी जानकारी प्राप्त की जा सकती है.

 

Advertisement
Advertisement