scorecardresearch
 

Indian Railways: आदेश के बावजूद ट्रेनों में नहीं मिल रहे कंबल और बेडशीट! रेलवे ने दी ये सफाई

Indian Railways: रेल मंत्रालय के मुताबिक, पिछले दो साल से covid-19 के चलते बेडरोल नहीं दिये जा रहे थे. इस कारण पुराना स्टॉक खराब हो गया है और रेलवे अब बड़ी मात्रा में नए बेडरोल खरीद रहा है. ऐसे में कई जगह स्टॉक में कमी है और यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

Advertisement
X
स्टोरी हाइलाइट्स
  • बेडरोल को लेकर रेलवे ने दी सफाई
  • ट्रेनों में बेडरोल की सुविधा हुई बहाल

Indian Railway: कोरोना काल के दौरान भारतीय रेलवे (Indian railway) ने कई  सुविधाओं को बंद कर दिया था. इन सुविधाओं में यात्रियों को मिलने वाला लिनन (बेडरोल) भी था जिसे महामारी के कारण बंद कर दिया गया था. कुछ दिन पहले इस सुविधा को रेलवे ने फिर से बहाल कर दिया गया है. लेकिन इसके बावजूद कई ट्रेनों में यात्रियों को बेडशीट और कंबल नहीं मिल रहे हैं. इसको लेकर रेलवे ने सफाई दी है. 

Advertisement

रेल मंत्रालय के मुताबिक, पिछले दो साल से covid-19 के चलते बेडरोल नहीं दिये जा रहे थे. इस कारण पुराना स्टॉक खराब हो गया है और रेलवे अब बड़ी मात्रा में नए बेडरोल खरीद रहा है. ऐसे में कई जगह स्टॉक में कमी है और यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. मंत्रालय ने कहा कि कोरोना काल से पहले जो सेवाएं मिलती थी, रेलवे वही सेवाएं फिर से 100% वापस लाने के लिए ओवरटाइम काम कर रहा है. 

बता दें कि रेलवे बोर्ड ने सभी रेलवे जोन के महाप्रबंधकों को आदेश जारी कर कहा है कि जल्द से जल्द ट्रेनों के अंदर बेडशीट, कंबल और पर्दे उपलब्ध कराने की सेवा फिर से शुरू की जाए. अब एक बार फिर सीलबंद कवर में तकिए, कंबल, चादरें और तौलिये यात्रियों को दिये जा रहे हैं. इससे पहले खाने समेत कई सुविधाएं दोबारा शुरू की जा चुकी हैं.

Advertisement

गौरतलब है कि कोरोना के प्रसार को रोकने के प्रयास में रेलवे ने मई 2020 में घोषणा की थी कि वह सभी ट्रेनों के वातानुकूलित डिब्बों में कंबल और पर्दे नहीं बांटे जाएंगे. यात्रियों को सलाह दी गई कि वे लंबी यात्रा पर अपना कंबल और बेडशीट स्वयं लाएं. साथ ही निर्देश दिया गया था कि ट्रेन के डिब्बों में न्यूनतम तापमान 24-25 डिग्री सेल्सियस निर्धारित किया जाए.  

 

ये भी पढ़ें - 

Advertisement
Advertisement