Indian railway Food Service Resume: भारतीय रेलवे से यात्रा करने वाले लाखों यात्रियों के लिए गुड न्यूज है. दरअसल, इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) ने कोविड -19 प्रतिबंधों के कारण सेवा बंद होने के बाद आज (14 फरवरी) से सभी ट्रेनों में पका हुआ भोजन फिर से शुरू करने का फैसला किया है.
पिछले महीने तक 80 फीसदी ट्रेनों में पके हुए भोजन की सेवाएं बहाल कर दी गई थीं. हालांकि, रेडी-टू-ईट भोजन भी मांग पर परोसा जाता रहेगा. कोविड-19 महामारी की शुरुआत और फिर बाद में लागू किए गए लॉकडाउन की वजह से 22 मार्च, 2020 को खानपान सर्विस को निलंबित कर दिया गया था.
रेल और कपड़ा राज्य मंत्री दर्शन जरदोश ने ट्वीट किया, "14 फरवरी से एक बार फिर आपको आपका पसंदीदा भोजन परोसा जाएगा." पिछले साल अगस्त में IRCTC ने रेडी-टू-ईट मील सेवा शुरू की थी. जनवरी, 2022 में 80% ट्रेनों में पका हुआ भोजन सेवाएं बहाल कर दी गईं.
IRCTC ने साल 2014 में ई-केटरिंग सेवा शुरू की थी, जिसके तहत यात्री ट्रेनों में यात्रा करते समय प्रतिष्ठित ब्रांडों के साथ-साथ लोकप्रिय क्षेत्रीय और स्थानीय व्यंजनों को फोन या ऑनलाइन पर अपनी पसंद के भोजन का ऑर्डर दे सकते थे और इसके बाद उसे उनकी सीटों पर पहुंचा दिया जाता था. कोरोना से पहले की अवधि के दौरान, IRCTC ने प्रति दिन 20,000 ई-केटरिंग ऑर्डर देना शुरू कर दिया था.
IRCTC वेबसाइट से कैसे बुक करें भोजन
- IRCTC की ई-केटरिंग की आधिकारिक वेबसाइट https://www.ecatering.irctc.co.in/ पर जाएं.
-अपना दस अंकों का पीएनआर नंबर दर्ज करें और आगे बढ़ने के लिए सब्मिट करें.
- वहां उपलब्ध कैफे, आउटलेट और रेस्तरां की सूची से भोजन का चयन करें.
- अब भुगतान मोड का चयन करें.
-आर्डर देने के बाद खाना आपकी सीट/बर्थ पर डिलीवर कर दिया जाएगा.