Indian Railway: इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) ने कोरोना महामारी के कारण बंद हुई पके हुए भोजन (Cooked Food Service Started) को सर्व करने की सेवा को फिर से शुरू कर दिया है. आज 14 फरवरी से सभी ट्रेनों में पका हुआ भोजन फिर से शुरू करने का फैसला किया गया है. जनवरी तक, 80% ट्रेनों में पका हुआ भोजन सेवाएं बहाल कर दी गई थीं. हालांकि, रेडी-टू-ईट फूड भी मांग पर परोसा जाता रहेगा.
साल 2014 में IRCTC ने खानपान सेवा शुरू की थी, जिसने यात्रियों को प्रतिष्ठित ब्रांडों के साथ-साथ लोकप्रिय क्षेत्रीय और स्थानीय व्यंजनों से फोन या ऑनलाइन पर अपनी पसंद का खाना ऑर्डर करने की अनुमति दी थी.
बता दें कि इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (आईआरसीटीसी) रेल मंत्रालय का एक सार्वजनिक उपक्रम है, जो भारतीय रेल के यात्रियों को प्रीमियम सेवाएं देने में सबसे आगे रहा है. दरअसल, 22 मार्च 2020 को कोरोना वायरस महामारी के कारण सुरक्षा उपायों को देखते हुए खान-पान सेवाओं को निलंबित कर दिया गया था. इसके बाद जब कोरोना मामलों में गिरावट दर्ज की जाने लगी तब पांच अगस्त, 2020 से ट्रेनों में आरटीई भोजन की सर्विस शुरू की गई. अब पूरी तरह से कुक्ड फूड की सर्विस को शुरू कर दिया गया है.
IRCTC की वेबसाइट के जरिए से ऐसे बुक करें भोजन
- आईआरसीटीसी की ईकेटरिंग की आधिकारिक वेबसाइट https://www.ecatering.irctc.co.in/ पर जाएं.
- अपना दस अंकों का पीएनआर नंबर डालें और सब्मिट कर दें.
- कैफे, आउटलेट और वहां उपलब्ध रेस्तरां की सूची से भोजन को चुनें.
- अब जो खाना चाहते हैं, उसका ऑर्डर कर दें और भुगतान मोड चुन लें. आप ऑनलाइन या डिलीवरी पर नकद भुगतान करना चुन सकते हैं.
- ऑर्डर देने के बाद खाना आपकी सीट/बर्थ पर डिलीवर कर दिया जाएगा.