scorecardresearch
 

IRCTC: 'दिव्य काशी यात्रा' के लिए 28 मार्च को रवाना होगी पर्यटक ट्रेन, जानें शेड्यूल और किराया

Indian Railway Tour Package: IRCTC एक बार फिर 28 मार्च से दिव्य काशी यात्रा की दूसरी ट्रिप शुरू करने जा रहा है. दिल्ली के सफदरजंग रेलवे स्टेशन से 5 दिनों का टूर 28 मार्च को पुनः चलाया जाएगा जिसके लिए बुकिंग शुरू हो चुकी है. 

Advertisement
X
Indian Railway Tour Package for Divya Kashi Yatra
Indian Railway Tour Package for Divya Kashi Yatra
स्टोरी हाइलाइट्स
  • धार्मिक स्थल घूमने का बढ़िया मौका
  • यात्रियों को मिलेंगी कई सुविधाएं

Divya Kashi Yatra:  इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) एक बार फिर 'देखो अपना देश योजना' के तहत पर्यटकों को दिव्य काशी यात्रा कराने जा रहा है. 5 दिन की यह यात्रा 28 मार्च से दिल्ली के सफदरजंग रेलवे स्टेशन से शुरू होगी. इस यात्रा के दौरान पर्यटक वाराणसी के धार्मिक और पर्यटन स्थलों का भ्रमण कर सकेंगे. इस यात्रा के लिए रिजर्वेशन की प्रक्रिया शुरू हो गई है.

Advertisement

दरअसल, आईआरसीटीसी देखो अपना देश योजना के तहत भारत के अलग-अलग धार्मिक और पर्यटक स्थलों के लिए टूर पैकेज तैयार करता रहता है. इसी कड़ी में आईआरसीटीसी ने वाराणसी भ्रमण के लिए दिव्य काशी यात्रा टूर पैकेज तैयार किया है. इस टूर पैकेज के अंतर्गत पहली ट्रेन 22 मार्च को रवाना होनी है. जिसकी अधिकांश सीटों की बुकिंग हो चुकी है. 

IRCTC के अनुसार, पर्यटक दिव्य काशी यात्रा के लिए काफी डिमांड कर रहे हैं. इसी को देखते हुए आईआरसीटीसी एक बार फिर 28 मार्च से दिव्य काशी यात्रा की दूसरी ट्रिप शुरू करने जा रहा है. दिल्ली के सफदरजंग रेलवे स्टेशन से 5 दिनों का टूर 28 मार्च को पुनः चलाया जाएगा जिसके लिए बुकिंग शुरू हो चुकी है. 

इस अनूठी यात्रा में काशी के विशिष्ट मंदिरों के साथ ही नव निर्मित काशी विश्वनाथ गलियारे व प्राचीन पंचकोशी यात्रा के महत्वपूर्ण मंदिरों का भ्रमण भी कराया जाएगा. फर्स्ट एसी और सेकंड एसी की सुविधा से युक्त स्टेट ऑफ आर्ट डीलक्स  एसी टूरिस्ट ट्रेन में कुल 156 यात्री यात्रा कर सकेंगे.

Advertisement

गौरतलब है कि विश्व के प्राचीनतम शहरों में से एक काशी, धर्म, आस्था और संस्कृति का एक महत्वपूर्ण केंद्र है. भगवान शिव के इस धाम के दर्शन व इसके नवनिर्मित स्वरूप काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का भ्रमण करने की श्रद्धालुओं की अभिलाषा को पूरा करने के लिए आईआरसीटीसी 'दिव्य काशी यात्रा' टूर चला रही है. इस आध्यात्मिक यात्रा के लिए आधुनिक सुख सुविधाओं से सुसज्जित देखो अपना देश डीलक्स एसी टूरिस्ट ट्रेन की दूसरी ट्रिप दिल्ली के सफदरजंग स्टेशन से 28 मार्च को रवाना की जाएगी.

काशी के इन स्थलों का कराया जाएगा भ्रमण
5 दिनों की इस यात्रा में पर्यटकों को काशी के धार्मिक स्थलों के भ्रमण के साथ ही, यहां की संस्कृति, उत्तर वाहिनी गंगा के प्राचीन घाटों का दर्शन, सायंकाल की गंगा आरती, काशी के प्रसिद्ध विश्वनाथ मंदिर, काल भैरव मंदिर, तुलसी-मानस मंदिर, संकट-मोचन हनुमान मंदिर, दुर्गा मंदिर और भारत माता मंदिर व काशी की विश्व प्रसिद्ध पंचकोशी यात्रा के मार्ग पर स्थित प्राचीन मंदिरों कर्दमेश्वर शिव मंदिर, भीमचण्डी, रामेश्वर शिव मंदिर, शिवपुर और कपिलेश्वर मंदिर का दर्शन भी कराया जाएगा. साथ ही पर्यटक सारनाथ स्थित बौद्ध स्तूप व व्यापारिक सुविधा केंद्र स्थित क्राफ्ट म्यूजियम का भ्रमण और सांस्कृतिक संध्या का आनंद भी ले सकेंगे.

जानिए किराया 
इस अनूठी काशी यात्रा के लिए एसी प्रथम श्रेणी का किराया रु. 29950 /-प्रति व्यक्ति और एसी द्वितीय श्रेणी का किराया रु. 24500/- प्रति व्यक्ति होगा. इस टूर पैकेज की कीमत में रेल यात्रा के अतिरिक्त स्वादिष्ट शाकाहारी भोजन, वातानुकूलित वाहनों द्वारा भ्रमण, एसी होटलों में ठहरने की व्यवस्था, गाइड व इंश्योरेंस आदि की सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जाएंगी.

Advertisement

यात्रियों को मिलेंगी ये सुविधाएं 
सरकार/पीएसयू के कर्मचारी इस यात्रा पर वित्त मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के आधार पर पात्रता के अनुसार, एलटीसी सुविधा का लाभ भी उठा सकते हैं. यात्रा के दौरान पर्यटकों को ट्रेन की पैन्ट्री कार में निर्मित शुद्ध शाकाहारी भोजन परोसा जाएगा. अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस इस पूर्णता वातानुकूलित पर्यटक ट्रेन में यात्री कोच के अतिरिक्त दो रेल डाइनिंग रेस्तरां एक आधुनिक किचन कार व यात्रियों के लिए फुट मसाजर, मिनी लाइब्रेरी, आधुनिक एवं स्वच्छ शौचालय और शॉवर क्यूबिकल आदि की सुविधा भी उपलब्ध होगी. 

साथ ही सुरक्षा के लिए सुरक्षा गार्ड, इलेक्ट्रॉनिक लॉकर एवं सीसीटीवी कैमरे भी प्रत्येक कोच में उपलब्ध रहेंगे. यात्रा की बुकिंग के लिए 15 वर्ष या उससे अधिक आयु के प्रत्येक यात्री को कॉविड टीके का दोनों डोज लगा होना अनिवार्य होगा. अधिक जानकारी के लिए यात्री आईआरसीटीसी की वेबसाइट irctctourism.com पर जा सकते हैं और ऑनलाइन बुकिंग भी कर सकते हैं. अधिक जानकारी के लिए 8287930202, 8287930299, 8287930157 मोबाइल नंबर पर संपर्क किया जा सकता है. 

 


 

Advertisement
Advertisement