scorecardresearch
 

Indian Railway: गया-नई दिल्ली के बीच चलने जा रहीं ये दो फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनें, देखें पूरा शेड्यूल

Festival special Train: भारतीय रेलवे (Indian Railway) विभिन्न रूट्स पर फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनें चला रहा है. इसी कड़ी में सासाराम, पं. दीन दयाल उपाध्याय जं. के रास्ते गया और नई दिल्ली के बीच एक जोड़ी यानी दो ट्रेनें चलेंगी. आइए जानते हैं ट्रेन का टाइम-शेड्यूल....

Advertisement
X
त्योहारों को ध्यान में रखते हुए रेलवे फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन चलाएगा.
त्योहारों को ध्यान में रखते हुए रेलवे फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन चलाएगा.
स्टोरी हाइलाइट्स
  • त्योहार के मौके पर दिल्ली से गया के बीच चलेगी स्पेशल ट्रेन
  • यात्रियों को कोविड-19 के मानकों का पालन करना होगा

Indian Railway IRCTC: त्योहारों का सीजन शुरू हो गया है. ऐसे में दिवाली और छठ पूजा को ध्यान में रखते हुए भारतीय रेलवे (Indian Railway) फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनें चला रहा है. इसी कड़ी में सासाराम, पं. दीन दयाल उपाध्याय जं. के रास्ते गया और नई दिल्ली के बीच एक जोड़ी यानी दो ट्रेनें चलेंगी. यह ट्रेन सप्ताह में दो दिन प्रत्येक सोमवार एवं शुक्रवार को दिल्ली से चलेगी. वहीं, मंगलवार एवं शनिवार को गया से चलेगी. इन दोनों ट्रेनों यानी अप और डाउन ट्रेन का परिचालन 25 अक्टूबर से 20 नवम्बर के बीच किया जाएगा. 

Advertisement

ये है शेड्यूल-

> गाड़ी संख्या 01678 नई दिल्ली-गया फेस्टिवल स्पेशल 25 अक्टूबर से 19 नवम्बर के बीच चलाई जाएगी. यह प्रत्येक सोमवार एवं शुक्रवार को नई दिल्ली से 08.10 बजे प्रस्थान करेगी. विभिन्न स्टेशनों पर रुकते हुए 21.10 बजे पंडित दीन दयाल उपाध्याय जं. पहुंचेगी. इसके अलावा 22.20 बजे भभुआ रोड, 22.53 बजे सासाराम, 23.10 बजे डेहरी ऑन सोन तथा 00.30 बजे गया पहुंचेगी.

> वहीं,  यहां से वापसी में गाड़ी संख्या 01677 गया-नई दिल्ली फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन 26 अक्टूबर से 20 नवम्बर के बीच चलाई जाएगी. यह प्रत्येक मंगलवार और शनिवार को गया से 07.00 बजे प्रस्थान करेगी. यह 8.00 बजे  डेहरी ऑन सोन, 08.24 बजे सासाराम, 09.00 बजे भभुआ रोड, 10.40 बजे पंडित दीन दयाल उपाध्याय जं. पहुंचेगी. इसके बाद यह ट्रेन विभिन्न स्टेशनों पर रुकते हुए 23.35 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी.

Advertisement

इस स्पेशल ट्रेन के सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे तथा इनमें यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19 के मानकों का पालन करना होगा. पूर्व मध्य रेल (East Central Railway) के सीपीआरओ राजेश कुमार ने बताया कि अप एवं डाउन दिशा में इस ट्रेन का ठहराव पंडित दीन दयाल उपाध्याय जं. और नई दिल्ली के मध्य प्रयागराज जं.,कानपुर एवं गाजियाबाद स्टेशनों पर भी होगा.

बता दें कि इस स्पेशल ट्रेन में स्लीपर क्लास के 07, जनरल के 11 और एसएलआर के 02 कोच सहित कुल 20 कोच लगाए जाएंगे.

ये भी पढ़ें - 

 

Advertisement
Advertisement