ग्वालियर-इटावा स्पेशल पैसेंजर ट्रेन 01888-01887 आज गुरुवार को मध्य प्रदेश के ग्वालियर से सुबह 6 बजे चलकर इटावा तक की लगभग 120 किलोमीटर की दूरी तय कर 9:30 पर पहुंची. कोरोना लॉकडाउन के बाद आज से यह ट्रेन लगभग 1 साल के लंबे इंतजार के बाद शुरू हुई है. ट्रेन के ग्वालियर से चलने का समय 10:00 बजे है. यात्रियों ने ट्रेन के संचालन के लिए सरकार को धन्यवाद देते हुए कहा कि इस ट्रेन से आम जनता को किराए और समय दोनों का लाभ मिलेगा.
आज पहले दिन 47 यात्रियों ने ट्रेन का टिकट खरीदा. टिकट की कीमत 60 रुपये है. इटावा से ग्वालियर के बीच में 12 स्टेशन हैं. आज से शुरू होने के बाद अब यह ट्रेन हर दिन चलेगी.
इससे पहले पश्चिमी रेलवे में यात्रियों की सुविधा के लिए आज 18 मार्च से स्पेशल ट्रेनों का संचालन शुरू किया है. इंदौर और पुरी स्टेशन के बीच दौड़ने जा रही ट्रेन संख्या 09371 के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन टिकट बिक्री आज शुरू हो गई है.
आज से लेकर अगली सूचना तक ट्रेन नंबर 04322 भुज-बरेली स्पेशल अहमदाबाद मंडल पर परिवर्तित समय से चलेगी. अहमदाबाद मंडल के भुज-गांधीधाम-समाख्याली -पालनपुर स्टेशनों के बीच दोहरीकरण कार्य के कारण ट्रेन के समय में बदलाव किया गया है. ट्रेन अब भुज से 17:50 बजे चलकर अंजार, आदिपुर, गांधीधाम, सांतलपुर, राधनपुर, पालनपुर होते हुए बरेली पहुंचेगी.