scorecardresearch
 

Indian Railway: अब हफ्ते दो दिन चलेगी हावड़ा-बाड़मेर एक्सप्रेस, इस रूट के रेल यात्रियों को होगी सुविधा

Indian Railway News: धनबाद, कोडरमा, गया, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन के रास्ते हावड़ा और बाड़मेर के बीच चलाई जा रही गाड़ी संख्या 12323/12324 हावड़ा-बाड़मेर-हावड़ा साप्ताहिक एक्सप्रेस अब सप्ताह में दो दिन चलेगी.

Advertisement
X
Indian Railways Latest News Updates
Indian Railways Latest News Updates
स्टोरी हाइलाइट्स
  • हावड़ा-बाड़मेर एक्सप्रेस अब हफ्ते में दो दिन चलेगी
  • अहमदाबाद-यशवंतपुर वीकली एक्सप्रेस में बढ़ा कोच

भारतीय रेलवे (Indian Railway) की ओर से यात्रियों की सुविधा के लिए समय-समय पर महत्वपूर्ण कदम उठाए जाते हैं. कई बार रेलवे ट्रेनों में कोच बढ़ा देता है तो कई बार भीड़ को देखते हुए स्पेशल ट्रेनें चलाई जाती हैं. इसी कड़ी में पश्चिम बंगाल के हावड़ा और राजस्थान के बीकानेर के बीच यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए एक अच्छी खबर है. 

Advertisement

रेलवे ने 25 जनवरी से धनबाद, कोडरमा, गया, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन के रास्ते हावड़ा और बाड़मेर के बीच चलाई जा रही गाड़ी संख्या 12323/12324 हावड़ा-बाड़मेर-हावड़ा साप्ताहिक एक्सप्रेस की बारंबारता में वृद्धि की है. अब यह ट्रेन सप्ताह में दो दिन चलेगी. 

  • गाड़ी संख्या 12323 हावड़ा-बाड़मेर एक्सप्रेस का परिचालन दिनांक 25 जनवरी 2022 से सप्ताह में एक दिन के बदले दो दिन यानी प्रत्येक शुक्रवार एवं मंगलवार को किया जाएगा.
  • इसी तरह गाड़ी संख्या 12324 बाड़मेर-हावड़ा एक्सप्रेस का परिचालन दिनांक 29 जनवरी 2022 से प्रत्येक बुधवार एवं शनिवार को किया जाएगा.

इस संदर्भ में जानकारी देते हुए पूर्व मध्य रेल के सीपीआरओ राजेश कुमार ने बताया कि इस ट्रेन के समय, ठहराव, कोच संयोजन में किसी प्रकार का बदलाव नहीं किया गया है.

इसके अलावा पश्चिम रेलवे (Western Railway) ने दो जोड़ी ट्रेनों में एसी फर्स्ट क्लास कोच बढ़ाने का भी फैसला लिया गया है. रेलवे ने ट्रेन संख्या 12907/12908 बांद्रा टर्मिनस से हजरत निजामुद्दीन को जाने वाली महाराष्ट्र संपर्क क्रांति एक्सप्रेस में एक फर्स्ट क्लास कोच जोड़ा जाएगा.

Advertisement

वहीं,  गाड़ी संख्या 16501/16502 अहमदाबाद से यशवंतपुर को जाने वाली अहमदाबाद यशवंतपुर वीकली एक्सप्रेस में एक फ़र्स्ट एसी और एक सेकंड क्लास कोच जोड़ा गया है. इन चारों ट्रेनों में कोचों की बुकिंग 23 जनवरी से पीआरएस काउंटर और आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर शुरू हो चुकी है.

ये भी पढ़ें - 

Advertisement
Advertisement