IRCTC Tour Package To Thailand: कोविड महामारी के बाद एक तरफ जहां आईआरसीटीसी ट्रेनों के माध्यम से देश के अलग-अलग हिस्सों में टूर पैकेज का संचालन कर रहा है. वहीं, विदेश यात्रा के लिए शानदार हवाई टूर पैकेज भी लेकर आ रहा है. इसी कड़ी में आईआरसीटीसी थाईलैंड का विदेश टूर आयोजित कर रहा है. 5 दिन 6 रात का यह थाईलैंड टूर 23 जुलाई, 2022 से 28, जुलाई तक iRCTC क्षेत्रीय कार्यालय, लखनऊ द्वारा संचालित किया जाएगा.
इन पर्यटक स्थलों का कराया जाएगा भ्रमण
इस पैकेज में पटाया में अलकजार शो, कोरल आईलैण्ड एव नांग नूच ट्रापिकल गार्डन, बैंकॉक में जेम्स गैलरी, बैंकॉक का हाफ डे सिटी टूर, चाओ प्राया क्रूज, सफारी वर्ल्ड तथा मरीन पार्क आदि का भ्रमण कराया जाएगा. इस टूर पैकेज के यात्रियों के लिए लखनऊ से फ्लाइट द्वारा बैंकॉक (थाईलैंड ) वाया कोलकाता एवं वापसी की यात्रा बैंकॉक (थाईलैंड ) से लखनऊ वाया दिल्ली की गई है.
टूर के दौरान मिलने वाली सुविधाएं और किराया
इस हवाई यात्रा पैकेज में जाने/आने की हवाई यात्रा, वीजा फीस, तीन सितारा होटलों में ठहरने की व्यवस्था एवं खाने हेतु भारतीय खाने की व्यवस्था (ब्रेकफास्ट,लन्च एवं डिनर) आईआरसीटीसी द्वारा की जाएगी. दो/ तीन व्यक्तियों के एक साथ ठहरने पर पैकेज की कीमत 59,700 रुपये प्रति व्यक्ति रहेगी. वहीं, एक व्यक्ति के लिए पैकेज का किराय 69,850 होगा.
बुकिंग के समय आवश्यक डॉक्यूमेंट
इस बार में आईआरसीटीसी उत्तरी क्षेत्र के मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक अजीत कुमार सिन्हा ने बताया कि उक्त यात्रा की बुकिंग के लिए लखनऊ स्थित आईआरसीटीसी कार्यालय एवं आईआरसीटीसी की आधिकारिक बेवसाइट irctctourism.com से ऑनलाइन कराई जा सकती है.