scorecardresearch
 

Indian Railway: चुटकियों में घर बैठे बुक कर सकेंगे ट्रेन टिकट, रेलवे ने बताया ये आसान तरीका

IRCTC Rail Connect: भारतीय रेल को देश की लाइफलाइन कहा जाता है. हम सबने कभी-न-कभी रेल में यात्रा जरूर की होगी. रेल यात्रा से पहले टिकट बुकिंग एक बड़ा टास्क लगता है. लेकिन अब रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए इस काम को आसान बनाने का काम किया है. आइए जानते हैं कैसे आप कर सकेंगे आसानी से ट्रेन टिकट बुक.

Advertisement
X
IRCTC Rail Connect
IRCTC Rail Connect
स्टोरी हाइलाइट्स
  • तत्काल टिकट बुकिंग हुई आसान
  • ट्रेन स्टेटस कर सकेंगे चेक

IRCTC Ticket Booking, Rail Ticket Booking App: भारतीय रेल से हर रोज बड़ी संख्या में लोग यात्रा करते हैं. यात्रियों की सुविधा का रेलवे बेहद ख्याल रखता है. इसके लिए समय-समय पर रेलवे बदलाव या कुछ नया जोड़ता रहता है. अब रेलवे ने यात्रियों के लिए टिकट बुकिंग को आसान करने के लिए ऐप लॉन्च किया है. 

Advertisement

IRCTC Rail Connect से बुक करें टिकट
जब हम कहीं यात्रा करते हैं तो टिकट बुकिंग के लिए हमारे पास बहुत सीमित साधन होते हैं. हम या तो रेलवे स्टेशन पर जाकर टिकट बुकिंग कराते हैं या तो IRCTC की वेबसाइट पर बुकिंग करते हैं. लेकिन अब रेलवे के ऐप IRCTC Rail Connect के जरिए हम घर बैठे आसानी से टिकट बुक या कैंसिल कर सकते हैं. 

देश का पहला वर्टिकल लिफ्ट सी ब्रिज इस साल होगा तैयार, जानिए क्या है इसकी खासियत 

रेल मंत्रालय ने ट्वीट कर दी जानकारी
IRCTC रेल कनेक्ट की जानकारी रेल मंत्रालय ने अपने ट्विटर हैंडल पर दी. रेल मंत्रालय द्वारा ट्वीट में जानकारी दी गई कि IRCTC रेल कनेक्ट के जरिए आप टिकट आसानी से बुक कर सकते हैं. आप इस ऐप के जरिए अपनी ट्रेन का स्टेटस भी चेक कर सकते हैं. इस ऐप से टिकट बुकिंग के लिए आपके पास पेमंट के लिए अलग-अलग पेमंट मोड उपलब्ध रहेंगे. 

Advertisement

रेल कनेक्ट ऐप के जरिए बुकिंग के फायदे
रेल कनेक्ट ऐप के जरिए आप किसी भी वक्त टिकट बुकिंग कर सकते हैं. ये ऐप 24 घंटे सेवा देता है. इस ऐप के जरिए आप तत्काल रेल टिकट के लिए भी बुकिंग कर सकते हैं. तत्काल बुकिंग के लिए यूजर्स पहले से ही अपना डेटा ऐप में सेव करके रख सकते हैं. आपका डेटा पहले से सेव होने के चलते आपको बुकिंग के टाइम बस फटाफट पेमेंट करना होगा. 

 

Advertisement
Advertisement