IRCTC Tour Package: भारतीय रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) 'देखो अपना देश योजना' के तहत पर्यटकों को दिव्य काशी यात्रा का दर्शन कराने जा रहा है. 9 रातों/10 दिनों की ये यात्रा 28 अप्रैल को शुरू होने जा रही है. इस यात्रा के दौरान पर्यटकों को पुरी, कोलकाता,गया, वाराणसी और प्रयागराज के महत्वपूर्ण धार्मिक स्थलों का दर्शन कराया जाएगा.
इन धार्मिक स्थलों का कराया जाएगा भ्रमण
IRCTC पर्यटकों को जगन्नाथपुरी मंदिर, कोणार्क मंदिर, पुरी में लिंगराज मंदिर, कोलकाता में काली बाड़ी और गंगा सागर, गया में विष्णु पद मंदिर और बोधगया, वाराणसी में काशी विश्वनाथ मंदिर और गंगा घाट और प्रयागराज में त्रिवेणी संगम जैसे प्रसिद्ध और धार्मिक स्थलों का भ्रमण कराया जाएगा.
ये सुविधाएं शामिल
रेलवे के इस टूर पैकेज में भारत गौरव ट्रेन के विशेष एलएचबी रेक में आरामदायक रेल यात्रा, ऑन-बोर्ड और ऑफ-बोर्ड भोजन, सड़क परिवहन और शानदार और हाईटेक बसों के माध्यम से दर्शनीय स्थलों की यात्रा. यात्रा के शेड्यूल के हिसाब से पर्यटकों के रहने के लिए आवास की सुविधा रखी गई है. यात्रा में टूर एस्कॉर्ट्स, यात्रा बीमा, ऑन-बोर्ड सुरक्षा और हाउसकीपिंग के अलावा पर्यटकों के लिए विभिन्न ऑन-बोर्ड मनोरंजन गतिविधियों की सेवा को शामिल किया गया है.
प्रत्येक कोच में सुरक्षा गार्ड और सीसीटीवी कैमरे शामिल
इस यात्रा के लिए भारतीय रेलवे 3 श्रेणियों में इकोनॉमी, कम्फर्ट और डीलक्सटूर पैकेज की पेशकश कर रहा है. इकोनॉमी सेगमेंट श्रेणी में 750 यात्रियों के लिए बुकिंग की सुविधा दी जा रही है. प्रत्येक कोच में सुरक्षा गार्ड, इलेक्ट्रॉनिक लॉकर एवं सीसीटीवी कैमरे उपलब्ध रहेंगे.
यहां से कराया जा सकता है बुकिंग
यात्रा की बुकिंग के लिए 15 वर्ष या उससे अधिक आयु के प्रत्येक यात्री को कॉविड टीके के दोनों डोज लगे होना अनिवार्य है. अधिक जानकारी के लिए यात्री आईआरसीटीसी की वेबसाइट irctctourism.com पर जा सकते हैं और ऑनलाइन बुकिंग भी कर सकते हैं. अधिक जानकारी के लिए यात्री 8287931656, 8287931723 पर संपर्क कर अधिक जानकारी हासिल कर सकते हैं.