scorecardresearch
 

Indian Railway: इन 18 ट्रेनों के जनरल डिब्बों में बिना रिजर्वेशन कर सकेंगे यात्रा, देखें पूरी लिस्ट

Indian Railway: भारतीय रेलवे धीरे-धीरे जनरल डिब्बों को आरक्षण मुक्त करने की दिशा में आगे बढ़ रहा है. इसी कड़ी में पूर्व मध्य रेल (East Central Railway) के अधिकार क्षेत्र में चलने वाली कुल 9 जोड़ी यानी 18 ट्रेनों के कुछ जनरल डिब्बों को 20 दिसंबर से अनारक्षित करने का फैसला किया गया है.

Advertisement
X
Indian Railway Reopen Unreserved Travel
Indian Railway Reopen Unreserved Travel
स्टोरी हाइलाइट्स
  • यात्रियों को किराए भाड़े में 20% से 30% की राहत मिली
  • जनरल डिब्बों को अनारक्षित करने का फैसला किया

Railway Unreserved Ticket: कोविड के दौरान प्रभावित रेल यातायात अब सामान्य होने लगा है. भारतीय रेलवे (Indian Railway) ने सभी ट्रेनों को स्पेशल कैटेगरी से हटाकर सामान्य कैटेगरी में शामिल कर दिया था. जिसकी वजह से यात्रियों को किराए भाड़े में 20% से 30% की राहत मिलनी शुरू हो गई. लेकिन अभी भी ऐसी बहुत सी ट्रेनें हैं, जिसमें जनरल डिब्बों में भी रिजर्वेशन करा कर यात्रा करनी पड़ रही है. भारतीय रेलवे धीरे-धीरे जनरल डिब्बों को आरक्षण मुक्त करने की दिशा में आगे बढ़ रहा है. इसी कड़ी में पूर्व मध्य रेल (East Central Railway) के अधिकार क्षेत्र में चलने वाली कुल 9 जोड़ी ट्रेनों यानी 18 ट्रेनों के कुछ जनरल डिब्बों को 20 दिसंबर से अनारक्षित करने का फैसला किया गया है.
     
इस संदर्भ में पूर्व मध्य रेल (East Central Railway) के सीपीआरओ राजेश कुमार ने बताया कि यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे द्वारा पूर्व मध्य रेल क्षेत्राधिकार में विभिन्न स्टेशनों के मध्य चलाई जा रही 09 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों के साधारण श्रेणी (2S) के आरक्षित कुछ डिब्बों को 20 दिसंबर से आरक्षित के बदले अनारक्षित कोच के रूप में चलाने का निर्णय लिया गया है. साथ ही उन्होंने यह भी अपील की है कि यात्रा के दौरान कोविड सुरक्षा संबंधित जारी दिशा-निर्देश का पालन करें.

Advertisement

देखें लिस्ट-
1. गाड़ी संख्या 13401-02 भागलपुर-दानापुर-भागलपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस:

वर्तमान में इस स्पेशल ट्रेन में आरक्षित साधारण श्रेणी के कोचों की कुल संख्या 15 है. इनमें से आरक्षित कुल कोचों में से 05 कोच - डी-11 से डी-15 तक अनारक्षित श्रेणी के होंगे.

2. गाड़ी संख्या 13419-20 भागलपुर-मुजफ्फरपुर-भागलपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस:

वर्तमान में इस स्पेशल ट्रेन में आरक्षित साधारण श्रेणी के कोचों की कुल संख्या 11 है. इनमें से आरक्षित कुल कोचों में से 05 कोच - डी-07 से डी-11 तक अनारक्षित श्रेणी के  होंगे.

3. गाड़ी संख्या 15283-84 मनिहारी-जननगर-मनिहारी जानकी एक्सप्रेस:

वर्तमान में इस स्पेशल ट्रेन में आरक्षित साधारण श्रेणी के कोचों की कुल संख्या 06 है. इनमें से आरक्षित कुल कोचों में से 04 कोच - डी-03 से डी-06 तक अनारक्षित श्रेणी के  होंगे.

4. गाड़ी संख्या 15713-14 कटिहार-पटना-कटिहार इंटरसिटी एक्सप्रेस:

Advertisement

वर्तमान में इस स्पेशल ट्रेन में आरक्षित साधारण श्रेणी के कोचों की कुल संख्या 12 है. इनमें से आरक्षित कुल कोचों में से 06कोच - डी-07 से डी-12 तक अनारक्षित श्रेणी के  होंगे.

5. गाड़ी संख्या 14223-24 राजगीर-वाराणसी-राजगीर बुद्ध पूर्णिमा एक्सप्रेस:

वर्तमान में इस स्पेशल ट्रेन में आरक्षित साधारण श्रेणी के कोचों की कुल संख्या 07 है.इनमें से आरक्षित कुल कोचों में से 04 कोच - डी-04 से डी-07 तक अनारक्षित श्रेणी के  होंगे.

6. गाड़ी संख्या 18631-32 रांची-चोपन-रांची एक्सप्रेस:

वर्तमान में इस स्पेशल ट्रेन में आरक्षित साधारण श्रेणी के कोचों की कुल संख्या 10 है. इनमें से आरक्षित कुल कोचों में से 05 कोच - डी-06 से डी-10 तक अनारक्षित श्रेणी के होंगे.

7. गाड़ी संख्या 18635-36 रांची-सासाराम-रांची एक्सप्रेस:

वर्तमान में इस स्पेशल ट्रेन में आरक्षित साधारण श्रेणी के कोचों की कुल संख्या 10 है.इनमें से आरक्षित कुल कोचों में से 05 कोच - डी-06 से डी-10 तक अनारक्षित श्रेणी के  होंगे.

8. गाड़ी संख्या 18639-40 आरा-रांची-आरा एक्सप्रेस:

वर्तमान में इस स्पेशल ट्रेन में आरक्षित साधारण श्रेणी के कोचों की कुल संख्या 05 है.इनमें से आरक्षित कुल कोचों में से 04 कोच - डी-02 से डी-05 तक अनारक्षित श्रेणी के होंगे.

9. गाड़ी संख्या 18625-26 पूर्णिया कोर्ट-हटिया-पूर्णिया कोर्ट एक्सप्रेस:

वर्तमान में इस स्पेशल ट्रेन में आरक्षित साधारण श्रेणी के कोचों की कुल संख्या 11 है.इनमें से आरक्षित कुल कोचों में से 06 कोच - डी-06 से डी-11 तक अनारक्षित श्रेणी के होंगे. 

Advertisement

ये भी पढ़ें -  

Advertisement
Advertisement