Indian Railway: इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) की कुछ ट्रेनों को 'सात्विक सर्टिफिकेट' दिया जाएगा. जिससे 'वेजिटेरियन फ्रेंडली सफर' को प्रमोट किया जा सके. इस बात की जानकारी सात्विक काउंसिल आफ इंडिया (SCI) की ओर से दी गई है. विशेष रूप से धार्मिक स्थलों को जोड़ने वाले मार्गों पर चलने वाली ट्रेनों को एससीआई 'सात्विक सर्टिफिकेट' देगा.
हालांकि, IRCTC की ओर से अभी तक इस मामले पर कोई बयान सामने नहीं आया है. सात्विक काउंसिल आफ इंडिया की ओर से जारी प्रेस रिलीज के अनुसार, इसके लिए उन्होंने आईआरसीटीसी से हाथ मिलाया है. जिसके तहत धार्मिक स्थलों पर जाने वाली ट्रेनों में सिर्फ शाकाहारी खाना उपलब्ध कराया जाएगा.
आईआरसीटीसी की वंदे भारत एक्सप्रेस दिल्ली से वैष्णो देवी कटरा के बीच चलती है. इसे 'सात्विक सर्टिफिकेट' दिया जाएगा. इसके अलावा आईटीसीटीसी ने दूसरे पवित्र स्थानों की ओर जाने वाली कुछ और ट्रेनों के लिए भी इस प्रमाणपत्र को प्राप्त करने का फैसला किया है. सात्विक काउंसिल ऑफ इंडिया के अधिकारियों के अनुसार वाराणसी जाने वाली वंदे भारत ट्रेन की तरह ही 18 और ट्रेनों में यह सर्टिफिकेट उपलब्ध करवाने की योजना है.
सात्विक काउंसिल आफ इंडिया ने बताया कि सोमवार को आईआरसीटीसी के साथ मिलकर 'सात्विक' सर्टिफिकेशन स्कीम को लॉन्च किया जाएगा. साथ ही शाकाहारी रसोई के लिए एक हैंडबुक भी डेवलप की जाएगी. अधिकारियों द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार न सिर्फ इस ट्रेन को सात्विक सर्टिफिकेट दिलाने की योजना है बल्कि यात्रियों के लिए तैयार किए जाने वाले किचन, दिल्ली और कटरा में यात्रियों के लिए बने लाउंज और जिंजर होटल के एक फ्लोर को भी सात्विक सर्टिफिकेट उपलब्ध करवाने की योजना है.
सात्विक के अधिकारी ने यह भी कहा कि पर्यटकों में शाकाहारी लोगों की संख्या तेजी से बढ़ रही है जो यात्रा के दौरान सिर्फ शाकाहारी भोजन और उसी तरह का माहौल चाहते हैं.
ये भी पढ़ें -