scorecardresearch
 

Indian Railway: प्रीमियम ट्रेनों में अब चाय-कॉफी पर नहीं देना होगा सर्विस चार्ज, रेलवे ने किया नियमों में बदलाव

Railway News: जिन यात्रियों ने टिकट के साथ खाने का ऑप्शन नहीं चुना है, वे चाय-पानी मौजूदा कीमतों पर खरीद सकेंगे. इनपर यात्रियों से अब किसी तरह का भी सर्विस चार्ज नहीं लिया जाएगा.

Advertisement
X
Indian Railway Service Charge Update:
Indian Railway Service Charge Update:
स्टोरी हाइलाइट्स
  • प्रीमियम ट्रेनों में सर्विस चार्ज को नया सर्कुलर
  • नाश्ते-खाने के लिए देने होंगे 50 रुपये ज्यादा

Indian Railway News: भारतीय रेलवे ने यात्रियों को बड़ी खुशखबरी देते हुए प्रीमियम ट्रेनों में लगने वाले सर्विस चार्ज को रिवाइज किया है. अगर यात्रियों ने टिकट की बुकिंग के दौरान खाने का ऑप्शन सेलेक्ट नहीं किया है तो उन्हें सर्विस चार्ज नहीं देना होगा. इस आदेश से पहले राजधानी, दुरंतो, शताब्दी और वंदे भारत ट्रेनों में सर्विस चार्ज देना अनिवार्य था. अब इसको लेकर RailMinIndia ने IRCTCofficial को सर्कुलर जारी किया है.

Advertisement

चाय-पानी पर नहीं लिया जाएगा सर्विस चार्ज
सर्कुलर में कहा गया है कि जिन यात्रियों ने टिकट के साथ खाने का ऑप्शन नहीं चुना है, वे चाय-पानी मौजूदा कीमतों पर खरीद सकेंगे. इनपर यात्रियों से अब किसी तरह का भी सर्विस चार्ज नहीं लिया जाएगा. हाल के दिनों बुकिंग में खाना सेलेक्ट नहीं करने पर भी सर्विस चार्ज लेने पर यात्रियों द्वारा सवाल उठाए गए थे. 20 रुपए की चाय को 50 रुपए के सर्विस चार्ज के साथ यात्री को 70 रुपए की चाय देने का मामला प्रकाश में आया था, जिसपर काफी बवाल मचा था.

नाश्ते और खाने के लिए देना होगा एक्सट्रा 50 रुपये
सरकार का ये फैसला यात्रियों के लिए राहत भरा है. पानी, चाय जैसी सुविधाएं भले यात्री समान्य कीमतों पर खरीद सकेंगे. पुराने आदेश के अनुसार, ऐसे यात्रियों को हर ऑर्डर पर 50 रुपये का फिक्स सर्विस चार्ज देना होता था. हालांकि, यात्रियों को अभी भी नाश्ते और खाने के एक्सट्रा 50 रुपये देने होंगे.

Advertisement
Service charge on premium trains

प्रीमियम ट्रेनों चाय नाश्ते के लिए खर्च करने होंगे इतने रुपये

सर्कुलर के अनुसार, राजधानी, शताब्दी और दुरंतो में सेंकंड और थर्ड एसी में सुबह की चाय के लिए 20 रुपये जबकि IA/EC में चाय के लिए 35 रुपये देने होंगे. सेंकंड और थर्ड एसी में नाश्ते के लिए 105 रुपये, एसी चेयर कार में नाश्ता के लिए 155 रुपये लिया जाएगा.  IA/EC में डिनर और लंच 245 रुपये, सेकंड एसी, थर्ड एसी 185 रुपये में लंच और डिनर दिया जाएगा.वहीं चेयर कार में 235 रुपये देने पड़ेंगे. IA/EC में शाम को स्नैक्स के साथ चाय 140 से 180 रुपये खर्च करने होंगे. सेकंड और थर्ड एसी में 90 रुपये में चाय के साथ स्नैक्स का आनंद उठा सकेंगे. चेयर कार में सफर करने वालों को इसके लिए 140 रुपये देना होगा.

 

Advertisement
Advertisement