Indian Railways: पूर्वोत्तर भारत (Northeast India) में रेलवे की महत्वाकांक्षी जिरीबाम-इंफाल नई रेलवे लाइन परियोजना (Jiribam-Imphal New Railway Line Project) का कार्य प्रगति पर है. रेल मंत्रालय (Ministry of Railways) के अनुसार, जिरीबाम में पुल संख्या 53 इम्फाल नई रेल लाइन परियोजना का निर्माण बराक नदी (Barak River) पर किया जा रहा है, जिसे पूर्वोत्तर राज्य मणिपुर (Manipur) की सबसे बड़ी नदी के रूप में जाना जाता है.
रेल मंत्रालय ने ट्वीट करके पुल का शानदार वीडियो शेयर किया है. जिसमें कहा गया कि जिरीबाम-इंफाल नई लाइन परियोजना में ब्रिज नंबर 53 का निर्माण मणिपुर की सबसे बड़ी नदी बराक नदी पर किया गया है. पुल बेहद ही मुश्किल स्थान पर स्थित है, जहां सबसे ऊंचे पियर्स (खंभों) की ऊंचाई 75 मीटर (कुतुब मीनार से अधिक) ऊंची है.
Bridge no.53 in the Jiribam-Imphal New Line Project has been constructed on the river Barak; the largest river of Manipur.
— Ministry of Railways (@RailMinIndia) July 11, 2021
The bridge is situated at a difficult location where the height of the tallest Piers is as high as 75m (higher than Qutub Minar). pic.twitter.com/NOknAKm4AX
युवा हिमालय के पहाड़ी इलाके में जिरीबाम-इंफाल नई लाइन परियोजना एक चुनौतीपूर्ण परियोजना है. जिसमें 47 सुरंगें, 156 पुल शामिल हैं जिनमें 141 मीटर ऊंचे घाट पुल आदि शामिल हैं. कोरोना के कारण परियोजना का काम प्रभावित हुआ है. इस प्रकार, इस स्तर पर परियोजना के पूर्ण होने के निश्चित समय का पता नहीं लगाया जा सकता है.