East Central Railway Train List: भारतीय रेलवे यात्रियों की सुविधा को देखते हुए लगातार ट्रेनों की संख्या बढ़ा रहा है. खास तौर पर बिहार और उत्तर प्रदेश के बीच चलने वाली ट्रेनों को अधिक संख्या में बहाल किया जा रहा है. इसी कड़ी में अब पूर्व मध्य रेल (East Central Railway) आज यानी 19 सितंबर से पटना से गया एवं पंडित दीन दयाल उपाध्याय जं. के बीच 02 जोड़ी यानी 04 मेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेनों का परिचालन पुनर्बहाल कर रहा है. इन पैसेंजर स्पेशल ट्रेनों में सफर के दौरान यात्रियों को कोविड-19 नियमों का पालन करना जरूरी है.
देखें ट्रेनों का टाइम शेड्यूल
> ट्रेन नंबर 03293 पटना-पंडित दीन दयाल उपाध्याय जं. मेमू पैसेंजर स्पेशल 19 सितंबर से अगली सूचना तक पटना से रात 8 बजे प्रस्थान करेगी. जो सभी छोटे बड़े स्टेशनों पर रुकते हुए 04.28 बजे पंडित दीन दयाल उपाध्याय जं. पहुंचेगी.
> ट्रेन नंबर 03294 पंडित दीन दयाल उपाध्याय जं.-पटना मेमू पैसेंजर स्पेशल 20 सितंबर से अगली सूचना तक पंडित दीन दयाल उपाध्याय जं. से 05.35 बजे चलेगी और सभी छोटे बड़े स्टेशनों पर रुकते हुए 02.40 बजे पटना पहुंचेगी.
> ट्रेन नंबर 03335 पटना-गया मेमू पैसेंजर स्पेशल 19 सितंबर से अगली सूचना तक पटना से 05.00 बजे चलेगी और सभी छोटे बड़े स्टेशनों पर रुकते हुए 08.08 बजे गया पहुंचेगी.
> ट्रेन नंबर 03336 गया-पटना मेमू पैसेंजर स्पेशल 19 सितंबर से अगली सूचना तक गया से 04.30 बजे प्रस्थान करेगी. जो सभी छोटे बड़े स्टेशनों पर रुकते हुए 07.15 बजे पटना पहुंचेगी.