scorecardresearch
 

इस स्टेशन पर भी रुकेगी नई दिल्ली-कालका शताब्दी एक्सप्रेस, दुर्ग-उधमपुर एक्सप्रेस का बदला टाइम

भारतीय रेलवे ने यात्रियों की सुविधाओं को देखते हुए गाड़ी संख्या 12011/12012 नई दिल्ली-कालका-नई दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस को 20 अप्रैल से अगले 6 महीने के लिए प्रायोगिक तौर पर सोनीपत स्टेशन पर स्टॉपेज देने का फैसला किया है.

Advertisement
X
New Delhi Kalka Shatabdi Express
New Delhi Kalka Shatabdi Express

भारतीय रेलवे अपने यात्रियों की सुख-सुविधाओं का खास ख्याल रखता है. इसके लिए नई ट्रेनें चलाई जा रही हैं तो वहीं प्लेटफॉर्म को विश्वस्तरीय बनाया जा रहा है. ट्रेनें समय से चल सकें इसके लिए रेलवे ट्रैक में भी तकनीकी बदलाव किए जा रहे हैं. ट्रेनों के स्टॉपेज में भी बढ़ोतरी की जा रही है. ट्रेन के डिब्बे अत्याधुनिक किए जा रहे हैं. 

Advertisement

सोनीपत स्टेशन पर भी रुकेगी ये ट्रेन

अब उत्तर भारत रेलवे ने यात्रियों की मांग को देखते हुए गाड़ी संख्या 12011/12012 नई दिल्ली-कालका-नई दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस को 20 अप्रैल से अगले 6 महीने के लिए प्रायोगिक तौर पर सोनीपत स्टेशन पर स्टॉपेज देने का निर्णय किया है.

कब और कितने बजे इस ट्रेन का होगा ठहराव?

ट्रेन संख्या 12011 नई दिल्ली-कालका शताब्दी एक्सप्रेस सोनीपत स्टेशन पर सुबह 08.20 बजे ठहरेगी. वहीं, वापसी में ट्रेन संख्या 12012 कालका-नई दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस रात 08.52 बजे सोनीपत स्टेशन पर रुकेगी. यह ठहराव दो-दो मिनट के लिए होगा. इस बारे में उत्तर रेलवे के सीपीआरओ दीपक कुमार ने बताया कि नई दिल्ली-कालका शताब्दी एक्सप्रेस के सोनीपत में ठहराव इलाके के लोगों के लिए काफी सुविधाजनक होगा. 

इस ट्रेन के ठहराव में किया जाएगा संशोधन

रेलवे ने यात्रियों की मांग को देखते हुए गाड़ी संख्या 20847 दुर्ग-उधमपुर साप्ताहिक सुपरफास्ट एक्सप्रेस के पानीपत स्टेशन पर ठहराव के समय में संशोधन किया है. यह ट्रेन 19 अप्रैल से पानीपत स्टेशन पर सुबह 08.51 बजे के स्थान पर सुबह 08.36 बजे पहुंचेगी. यहां से ये ट्रेन 8.53 बजे के स्थान पर सुबह 08.38 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी.

Advertisement


    

Advertisement
Advertisement