scorecardresearch
 

Baby Delivery In Train: चलती ट्रेन में महिला को अचानक उठा लेबर पेन, बोगी के अंदर दिया बच्ची को जन्म

जम्मू तवी से कोलकाता जा रही ट्रेन में महिला ने बच्ची को जन्म दिया, जिसके बाद आसनसोल में आरपीएफ की मदद से जच्चा-बच्चा को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया. जानकारी के मुताबिक, गर्भवती महिला दो बच्चों के साथ यूपी में ट्रेन में चढ़ी थी. कुमारधुबी के पास उसे अचानक से लेबर पेन शुरू हो गया. फिर ट्रेन में ही उसकी डिलीवरी करनी पड़ी.

Advertisement
X
ट्रेन में दिया महिला ने बच्ची को जन्म (सांकेतिक तस्वीर)
ट्रेन में दिया महिला ने बच्ची को जन्म (सांकेतिक तस्वीर)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • महिला के साथ 2 बच्चे भी थे
  • ट्रेन में यात्रियों ने की महिला की मदद
  • महिला को RPF टीम ने पहुंचाया अस्पताल

जम्मू तवी से कोलकाता जा रही ट्रेन में रविवार को एक महिला ने बच्ची को जन्म दिया. जिसके बाद आसनसोल स्टेशन पर जच्चा-बच्चा को उतारकर इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया. प्रसूता अपने दो बच्चों के साथ ट्रेन में यात्रा कर रही थी. उसे अचानक से पश्चिम बंगाल के कुमारधुबी के पास लेबर पेन शुरू हो गया था.

Advertisement

बताया गया कि ट्रेन तेज रफ्तार से चल रही थी और अगला स्टेशन, यानी आसनसोल काफी दूर था. महिला की हालत देखते हुए ट्रेन में बैठे यात्रियों ने उसकी मदद की. गर्भवती का चारों तरफ चादर से पर्दा करके कुछ महिला यात्रियों ने उसकी डिलीवरी करवाई. वहां मौजूद लोगों ने ट्रेन में टीटीई को इस बारे में सूचित किया.

टीटीई ने तुरंत आसनसोल कंट्रोल रूप पर फोन किया और महिला की हालत के बारे में बताया, जिसके बाद आरपीएफ सब-इंस्पेक्टर शुभ्रा डे टीम के साथ मौके पर पहुंचीं. महिला और बच्चे को टीम की मदद से आसनसोल स्टेशन पर उतरवाया गया. फिर जच्चा-बच्चा दोनों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल पहुंचाया. डॉक्टरों ने बताया कि जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ हैं.

मायके से लौट रही थी महिला

उधर, टीटीई संजय सिंह ने बताया कि उषा यादव यूपी में मायके से लौट रही थी. उसके साथ दो बच्चे भी थे. कुमारधुबी के पास उन्हें लेबर पेन शुरू हुआ, जिसके बाद यात्रियों ने उनकी मदद की. ट्रेन में ही उषा ने बच्ची को जन्म दे दिया. हालांकि, जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ थे. फिर भी आरपीएफ की टीम ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया ताकि दोनों को अच्छा ट्रीटमेंट मिल सके.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement