scorecardresearch
 

Indian Railway: श्री रामायण एक्सप्रेस ट्रेन से अयोध्या समेत कई धार्मिक स्थलों की करें यात्रा, जानिए रूट और सुविधाएं

Indian Railway, Dekho Apna Desh: धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए 'देखो अपना देश' डीलक्स एसी टूरिस्ट ट्रेन प्रभु श्रीराम से जुड़े सभी महत्वपूर्ण धार्मिक स्थलों का भ्रमण व दर्शन कराएगी. यह ट्रेन 20 दिनों के टूर पर दिल्ली के सफदरजंग रेलवे स्टेशन से रवाना हो चुकी है.

Advertisement
X
Shri Ramayan Yatra train
Shri Ramayan Yatra train
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 20 दिनों के टूर पर रवाना हुई ट्रेन
  • ट्रेन महत्वपूर्ण धार्मिक स्थलों का भ्रमण व दर्शन कराएगी

Shri Ramayan Yatra train: भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम (IRCTC) द्वारा द्वारा चलाई जाने वाली अति लोकप्रिय 'श्री रामायण यात्रा' फिर से शुरू हो चुकी है. आधुनिक साज-सज्जा के साथ तैयार स्टेट ऑफ आर्ट डीलक्स एसी टूरिस्ट ट्रेन में कुल 156 यात्री यात्रा कर सकते हैं. धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए 'देखो अपना देश' डीलक्स एसी टूरिस्ट ट्रेन प्रभु श्रीराम से जुड़े सभी महत्वपूर्ण धार्मिक स्थलों का भ्रमण व दर्शन कराएगी.

Advertisement

ट्रेन में मिलेगी यह सुविधाएं - 
अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस इस पूर्णतया वातानुकूलित पर्यटक ट्रेन में यात्री कोच के अतिरिक्त दो रेल डाइनिंग रेस्टोरेंट, एक आधुनिक किचन कार व यात्रियों के लिए फुट मसाजर, मिनी लाइब्रेरी, आधुनिक एवं स्वच्छ शौचालय और शॉवर क्यूबिकल आदि की सुविधा भी उपलब्ध है. साथ ही सुरक्षा के लिए सुरक्षा गार्ड, इलेक्ट्रॉनिक लॉकर एवं सीसीटीवी कैमरे भी प्रत्येक कोच में उपलब्ध हैं. 

कहां से कहां जाएगी- 
इस ट्रेन का पहला पड़ाव प्रभु राम का जन्म स्थान अयोध्या होगा. यहां राम जन्मभूमि मंदिर, हनुमान मंदिर और नंदीग्राम में भरत मंदिर का दर्शन कराया जाएगा. इसके बाद  सीतामढ़ी जाएगी, जो जानकी का जन्म स्थान है. इसके बाद नेपाल के जनकपुर स्थित राम जानकी मंदिर के दर्शन किए जा सकेंगे. इसके बाद ट्रेन का अगला पड़ाव बक्सर होगा, जहां रामरेखा घाट व पुरातन मंदिरों के भ्रमण के उपरांत पर्यटकों को बसों द्वारा काशी लाया जाएगा. भगवान शिव की नगरी काशी में पर्यटक काशी के प्रसिद्ध मंदिरों का भ्रमण करेंगे. काशी सहित सीता समाहित स्थल, प्रयाग, श्रृंगवेरपुर, व चित्रकूट की यात्रा बसों द्वारा सम्पन्न होगी. 

Advertisement

इस दौरान काशी प्रयाग व चित्रकूट में रात्रि विश्राम होगा. चित्रकूट से चलकर यह ट्रेन नासिक पहुंचेगी. जहां पंचवटी व त्रयंबकेश्वर मंदिर का भ्रमण किया जा सकेगा. नासिक के पश्चात प्राचीन किष्किंधा नगरी हंपी इस ट्रेन का अगला पड़ाव होगा. जहां अंजनी पर्वत स्थित श्री हनुमान जन्म स्थल व अन्य महत्वपूर्ण धार्मिक व विरासत मंदिरों का दर्शन कराया जाएगा.

हम्पी के पश्चात ट्रेन रामेश्वरम पहुंचेगी. रामेश्वरम में पर्यटकों को प्राचीन शिव मंदिर व धनुषकोडी का दर्शन लाभ प्राप्त होगा. यहां से अगले गंतव्य स्थल धार्मिक नगरी कांचीपुरम मे प्रसिद्ध शिव, विष्णु व शक्ति मंदिरों का दर्शन कराया जाएगा. इस ट्रेन का अंतिम पड़ाव भद्राचलम होगा. जिसे दक्षिण भारत का  अयोध्या भी कहा जाता है. भद्राचलम से चलकर यह ट्रेन 20 वें दिन वापस दिल्ली वापस पहुंचेगी. इस दौरान ट्रेन द्वारा लगभग 7500 किलोमीटर की यात्रा पूरी की जाएगी.

ये भी पढ़ें - 

 

Advertisement
Advertisement