scorecardresearch
 

Indian Railway: महिलाओं की सुरक्षा के लिए रेलवे की मुहिम, ट्रेन में यात्रा के दौरान 'मेरी सहेली' टीम रखेगी ख्याल

Railway Meri Saheli: 'मेरी सहेली' नाम की इस पहल में रेल सुरक्षा बल (RPF) की टीम ट्रेन में सफर कर रही महिला यात्रियों के पास जाकर उनसे बात करेंगी और अगर यात्रियों को कोई परेशानी होती है तो उसे तुरंत हल किया जाएगा.

Advertisement
X
Indian Railway RPF team started meri saheli initiative
Indian Railway RPF team started meri saheli initiative
स्टोरी हाइलाइट्स
  • आरपीएफ ने रेलवे स्टेशन पर तैनात की मेरी सहेली की टीम
  • रेलवे में अकेले यात्रा करने वाली महिलाओं की मदद करेगा रेलवे सुरक्षा बल

Indian Railway Meri Sahli Team:  ट्रेन में सफर करने वाली महिलाओं को यात्रा के दौरान किसी भी परेशानी का सामना न करना पड़े इसके लिए भारतीय रेलवे (Indian Railway) ने एक मुहिम चला रहा है. रेलवे सुरक्षा बल (RPF) द्वारा चलाई जा रही इस मुहिम का नाम 'मेरी सहेली' है. 

Advertisement

'मेरी सहेली' नाम की इस पहल में रेल सुरक्षा बल (RPF) की टीम ट्रेन में सफर कर रही महिला यात्रियों के पास जाकर उनसे बात करेगी और अगर यात्रियों को कोई परेशानी होती है तो उसे तुरंत हल किया जाएगा. इसके अलावा यात्रियों को एक हेल्पलाइन लाइन नम्बर भी दिया जाएगा जिससे अगर यात्रा के दौरान उन्हें किसी भी तरह की कोई परेशानी आती है तो वो दिए गए नम्बर पर कॉल कर शिकायत दर्ज कर सकती हैं. इसके बाद शिकायत पर तुरंत एक्टन लिया जाएगा.

ये सुविधा फिलहाल लंबी दूरी की ट्रेनों के लिए शुरू की गई है. हालांकि, बाद में सभी ट्रेनों में सफर करने वाली महिला यात्री इसका फायदा उठा सकेंगी. रेल सुरक्षा बल ने इस अभियान के तहत देश भर में 244 मेरी सहेली दलों को तैनात किया है. यह दल महिला यात्रियों से बात करेगा और यात्रा के दौरान उन्हें क्या परेशानी हो रही है इसकी जानकारी का डाटा भी एकत्रित करेगा. 

Advertisement

इस मुहिम में मेरी सहेली की टीम स्टेशन पर ट्रेन के आगमन के साथ ही महिला यात्रियों से संपर्क करेगी, उसके बाद उन यात्रियों की डिटेल इकठ्ठा की जाएगी. अगर उनको मदद की जरूरत होती है तो उन्हें अपना नाम और सीट नंबर बताना पड़ेगा. रेल सुरक्षा बल की टीम तुरंत मदद करेगी.

रेल सुरक्षा बल के इस प्रयास से ये भी फायदा होगा कि रेलवे में सफर करते समय महिला यात्रियों की संख्या का आकलन हो पाएगा. इसके अलावा अब तक रेलवे ने महिलाओं के लिए सुरक्षा के कई उपाय किए हैं. सीसीटीवी के जरिए निगरानी, महिला विशेष ट्रेन के जरिए रेलवे महिलाओं को लगातार सुविधा देने के लिए प्रयासरत है. ऐसे में रेल सुरक्षा बल की ये पहल महिला यात्रियों के लिए उनकी यात्रा को आरामदायक और सुरक्षित बनाने का प्रयास है.

ये भी पढ़ें - 


 

Advertisement
Advertisement