East Central Railway Trains Update: कोरोना की पहली लहर के दौरान ही संक्रमण के खतरे को देखते हुए रेलवे ने कई ट्रेनों के परिचालन को बंद कर दिया गया था. लेकिन रेलवे अब यात्रियों की सुविधा को देखते हुए इन ट्रेनों के संचालन को फिर से बहाल कर रहा है. इसी कड़ी में पूर्व मध्य रेल (East Central Railway) के अंतर्गत चलने वाली 7 जोड़ी यानी 14 पैसेंजर ट्रेनों का संचालन गुरुवार (16 सितंबर) से शुरू किया जा रहा है.
रेलवे के इस फैसले से बिहार के स्थानीय नागरिकों के लिए यात्रा करना आसान हो जाएगा. दरअसल, कोविड के दौरान इन ट्रेनों के बंद होने से यात्रियों को असुविधा का सामना करना पड़ रहा था. ऐसे में काफी समय से कम दूरी के ट्रेनों के संचालन को शुरू करने की मांग की जा रही थी.
इस बारे में जानकारी देते हुए पूर्व मध्य रेल (East Central Railway) के सीपीआरओ राजेश कुमार ने बताया कि यात्रियों की सुविधा के लिए 07 जोड़ी मेमू/डेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेनों के परिचालन को बहाल किया जा रहा है. इन पैसेंजर स्पेशल ट्रेनों से यात्रा के दौरान यात्रियों को कोविड प्रोटोकॉल का पालन करना अनिवार्य होगा.
इन ट्रेनों का परिचालन होगा बहाल
1. गाड़ी संख्या 05241 सोनपुर-पंचदेवरी डेमू पैसेंजर स्पेशल 16 सितंबर से सोनपुर 16.50 बजे खुलकर 22.10 बजे पंचदेवरी तक पहुंचेगी.
2. गाड़ी संख्या 05242 पंचदेवरी-सोनपुर डेमू पैसेंजर स्पेशल 17 सितंबर से पंचदेवरी से 06.15 बजे खुलकर 11.40 बजे तक सोनपुर पहुंचेगी.
3. गाड़ी संख्या 05541 रक्सौल-नरकटियागंज डेमू पैसेंजर स्पेशल 16 सितंबर से प्रतिदिन रक्सौल से 05.10 बजे खुलकर 06.20 बजे नरकटियगंज पहुंचेगी.
4. गाड़ी संख्या 05542 नरकटियागंज-रक्सौल डेमू पैसेंजर स्पेशल 16 सितंबर से नरकटियागंज से 09.00 बजे प्रस्थान कर 10.10 बजे रक्सौल पहुंचेगी.
5. गाड़ी संख्या 05595 समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर डेमू पैसेंजर स्पेशल 16 सितंबर से प्रतिदिन समस्तीपुर से 04.45 बजे खुलकर 10.35 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी.
6. गाड़ी संख्या 05596 मुजफ्फपुर-समस्तीपुर डेमू पैसेंजर स्पेशल 16 सितंबर से प्रतिदिन मुजफ्फरपुर से 12.25 बजे खुलकर17.30 बजे समस्तीपुर पहुंचेगी.
7. गाड़ी संख्या 05261 मुजफ्फरपुर-रक्सौल मेमू पैसेंजर स्पेशल 16 सितंबर से प्रतिदिन मुजफ्फरपुर से 08.35 बजे खुलकर 12.25 बजे रक्सौल पहुंचेगी.
8. गाड़ी संख्या 05262 रक्सौल-मुजफ्फरपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल 16 सितंबर से प्रतिदिन रक्सौल से 16.30 बजे खुलकर 21.30 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी
9. गाड़ी संख्या 05260 नरकटियागंज-मुजफ्फरपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल 17 सितंबर से प्रतिदिन नरकटियागंज से 03.00 बजे खुलकर 06.25 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी.
10. गाड़ी संख्या 05259 मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज मेमू पैसेंजर स्पेशल 16 सितंबर से मुजफ्फरपुर से 15.35 बजे प्रस्थान कर 19.23 बजे नरकटियागंज पहुंचेगी.
11. गाड़ी संख्या 03645 दिलदारनगर-तारीघाट पैसेंजर स्पेशल 16 सितंबर से प्रतिदिन दिलदारनगर से 11.30 बजे प्रस्थान कर 12.20 बजे तारीघाट पहुंचेगी.
12. गाड़ी संख्या 03646 तारीघाट-दिलदारनगर पैसेंजर स्पेशल 16 सितंबर से प्रतिदिन तारीघाट से दोपहर 13.00 बजे प्रस्थान करके 13.50 बजे दिलदारनगर पहुंचेगी.
13. 03601/03602 और 03327/03328 पैसेंजर स्पेशल का भी परिचालन 16 सितंबर से अगले आदेश तक जारी रहेगा.