scorecardresearch
 

Indian Railways: सितंबर में इन तारीखों को रद्द रहेंगी 10 ट्रेनें, यूपी-बिहार के यात्री जरूर देखें लिस्ट

उत्तर रेलवे (Northern Railway) के लखनऊ मंडल के रायबरेली स्टेशन पर प्री नॉन इंटरलॉकिंग/इंटरलॉकिंग कार्य तथा गंगागंज-रायबरेली-रूपामाऊ रेलखंड के दोहरीकरण का काम चल रहा है. जिसके मद्देनजर इस रेलखंड पर चलने वाली पूर्व मध्य रेल (East Central Railway) की 10 ट्रेनों का परिचालन अलग-अलग तारीखों को रद्द रहेगा.

Advertisement
X
Indian Railway UP-Bihar Cancel Train Latest Updates
Indian Railway UP-Bihar Cancel Train Latest Updates
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सितंबर में अलग-अलग तारीखों को कैंसिल रहेंगी ट्रेनें
  • कुछ तारीखों को परिवर्तित मार्ग से होगा संचालन

Special Trains Cancellation List: उत्तर प्रदेश और बिहार रूट पर ट्रेन से सफर करने वाले यात्रियों को आगामी कुछ दिनों में परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. दरअसल, उत्तर रेलवे (Northern Railway) के लखनऊ मंडल के रायबरेली स्टेशन पर प्री नॉन इंटरलॉकिंग/इंटरलॉकिंग कार्य तथा गंगागंज-रायबरेली-रूपामाऊ रेलखंड के दोहरीकरण का काम चल रहा है. जिसके मद्देनजर इस रेलखंड पर चलने वाली पूर्व मध्य रेल (East Central Railway) की 10 ट्रेनों का परिचालन अलग-अलग तारीखों को रद्द रहेगा. इसके साथ ही तीन स्पेशल ट्रेनों को परिवर्तित मार्ग यानी डायवर्ट रूट से चलाया जाएगा.

Advertisement

Cancelled Trains List: आइए जानते हैं किस तारीख को कौन सी ट्रेन रहेगी रद्द....

1. पटना से जम्मूतवी के लिए चलने वाली ट्रेन नंबर 02355 पटना-जम्मूतवी स्पेशल ट्रेन का परिचालन 04, 07 और 11 सितंबर को रद्द रहेगा.
2. जम्मूतवी से पटना के लिए प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 02356 जम्मूतवी-पटना स्पेशल ट्रेन का परिचालन 01, 05, 08 और 12 सितंबर को रद्द रहेगा.
3. कोलकाता से आगरा कैंट के लिए चलने वाली ट्रेन नंबर 03167 कोलकाता-आगरा कैंट स्पेशल ट्रेन का परिचालन दिनांक 02 एवं 09 सितंबर को रद्द रहेगा.
4. आगरा कैंट से कोलकाता के लिए प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 03168 आगरा कैंट-कोलकाता स्पेशल ट्रेन का परिचालन दिनांक 04 एवं 11 सितंबर को रद्द रहेगा.
5. हावड़ा से अमृतसर के लिए प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 03005 हावड़ा-अमृतसर स्पेशल ट्रेन का परिचालन 12 सितंबर तक रद्द रहेगा. 
6. अमृतसर से हावड़ा के लिए चलने वाली ट्रेन संख्या 03006 अमृतसर-हावड़ा स्पेशल ट्रेन का परिचालन 31 अगस्त से 14 नवंबर तक रद्द रहेगा. 
7. सिंगरौली से टनकपुर के लिए प्रस्थान करने वाली ट्रेन नंबर 05073 सिंगरौली-टनकपुर स्पेशल ट्रेन का परिचालन 05 से 14 सितंबर तक रद्द रहेगा.
8. शक्तिनगर से टनकपुर के लिए चलने वाली गाड़ी संख्या 05075 शक्तिनगर-टनकपुर स्पेशल ट्रेन का परिचालन 05 से 14 सितंबर तक रद्द रहेगा.
9. टनकपुर से सिंगरौली के लिए प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 05074 टनकपुर-सिंगरौली स्पेशल ट्रेन का परिचालन 04 से 13 सितंबर तक रद्द रहेगा.
10. टनकपुर से शक्तिनगर के लिए चलने वाली ट्रेन नंबर 05076 टनकपुर-शक्तिनगर स्पेशल ट्रेन का परिचालन 04 से 13 सितंबर तक रद्द रहेगा.

Advertisement

इन तिथियों को डायवर्ट रूट से चलाई जाएंगी ये ट्रेनें
> पुरी से दिनांक 03, 05, 07, 10 एवं 12 सितंबर को चलने वाली गाड़ी संख्या 02875 पुरी-आनंद विहार टर्मिनस स्पेशल ट्रेन परिवर्तित मार्ग वाया प्रतापगढ़-सुलतानपुर-लखनऊ के रास्ते चलेगी.
> आनंद विहार टर्मिनस से 03, 05, 07, 10 एवं 12 सितंबर को चलने वाली ट्रेन नंबर 02876 आनंद विहार टर्मिनस-पुरी स्पेशल ट्रेन परिवर्तित मार्ग वाया लखनऊ-सुलतानपुर-प्रतापगढ़ के रास्ते चलेगी.


 

Advertisement
Advertisement