IRCTC Resume Tejas Express Trains: देश की पहली कॉरपोरेट ट्रेन तेजस एक्सप्रेस (Tejas Express) एक बार फिर पटरी पर लौट आई है. भारतीय रेलवे (Indian Railway) ने शनिवार यानी 7 अगस्त से दो तेजस एक्सप्रेस ट्रेनों को फिर से शुरू कर दिया है. IRCTC के मुताबिक तेजस एक्सप्रेस लखनऊ-नई दिल्ली और अहमदाबाद-मुंबई दोनों रूट्स पर संचालित हो रही है.
इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन लिमिटेड (IRCTC) के मुताबिक तेजस ट्रेन सप्ताह में चार दिन यानी शुक्रवार, शनिवार, रविवार और सोमवार को चलेगी. बता दें कि ट्रेनें नंबर 82901/82902 अहमदाबाद-मुंबई-अहमदाबाद और 82501/82502 लखनऊ-नई दिल्ली-लखनऊ तेजस एक्सप्रेस (Tejas Express) करीब 4 महीने पहले कोरोना संकट की वजह से बंद कर दी गई थी.
IRCTC के अनुसार दोनों ही रूट्स पर तेजस ट्रेनें हफ्ते में चार दिन चलेंगी, जो पहले 6 दिन चला करती थीं. तेजस एक्सप्रेस में यात्रियों को कोई भी छूट वाला टिकट नहीं मिलेगा. 5 साल या उससे अधिक उम्र के बच्चे का पूरा किराया लगेगा और साथ ही उसे एक सीट भी दी जाएगी.
Look who's back! The #IRCTC #TejasExpress is all set to take you on a comfortable & hassle-free ride between #Lucknow-#Delhi & #Ahmedabad-#Mumbai, 4 times a week, today onwards! Special #booking #offers for #IRCTC #SBI Premium Loyalty Card holders. Visit https://t.co/e14vjdPrzt
— IRCTC (@IRCTCofficial) August 7, 2021
जानिए ट्रेन का टाइम टेबल
दिल्ली से चलने वाली तेजस एक्सप्रेस तय साप्ताहिक दिनों में दोपहर 03.40 बजे नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से रवाना होगी और रात 10.05 बजे लखनऊ पहुंचेगी. वहीं, लखनऊ से ये ट्रेन सुबह 6.10 बजे चलेगी और दोपहर में 12.25 बजे दिल्ली पहुंचेगी.
इसी तरह मुंबई से चलने वाली तेजस एक्सप्रेस तय साप्ताहिक दिनों में दोपहर 3.45 बजे रवाना होगी और रात में 10.05 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी. वहीं, अहमदाबाद से ये ट्रेन सुबह 6.40 बजे चलेगी और दोपहर 1.05 बजे मुंबई पहुंचेगी.
सफर के लिए करना होगा टिकट बुक
IRCTC के मुताबिक तेजस ट्रेन में यात्रा करने के लिए टिकट की बुकिंग करनी होगी. जो आईआरसीटीसी की आधिकारिक वेबसाइट irctc.co.in पर जाकर कर सकते हैं. यात्रा के दौरान सभी यात्रियों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन समेत रेलवे के कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करना जरूरी है.
ये भी पढ़ें-