scorecardresearch
 

नहीं होंगे रेल हादसे! रेड सिग्नल पर खुद रुकेगी ट्रेन, शटडाउन हो जाएगा इंजन, समझें पूरा सिस्टम

Train Protection Warning System: इस सिस्टम के तहत अगर ट्रेन गलती से रेड सिग्नल जंप कर जाती है, तो ट्रेन प्रोटेक्शन वार्निंग सिस्टम ट्रेन को रोक देगा. यह डिवाइस गाड़ी चलाते समय लोको पायलट के सभी कार्यकलापों जिसमें ब्रेकिंग, हार्न, थ्रोटल हैंडल को मॉनिटर करता है.

Advertisement
X
Indian Rail train protection warning system
Indian Rail train protection warning system
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सिग्नल जंप करने पर ट्रेन को रोक देगा प्रोटेक्शन वार्निंग सिस्टम
  • सभी सिग्नल और इंजन के अंदर लगाई जाएगी डिवाइस

IRCTC, Train Protection Warning System: भारतीय रेलवे (Indian Railway) इन दिनों यात्री ट्रेनों में जीरो एक्सीडेंट मिशन पर काम कर रहा है. आने वाले दिनों में रेलवे ऑटो ब्रेक सिस्टम लगाने वाला है. इसके लिए काम शुरू हो चुका है. ट्रेनों को एक्सीडेंट से बचाने के लिए ट्रेन प्रोटेक्शन एंड वार्निंग सिस्टम (TPWS) तकनीक का विकास किया गया है. 

Advertisement

इस सिस्टम के तहत अगर ट्रेन गलती से रेड सिग्नल जंप कर जाती है तो ट्रेन प्रोटेक्शन वार्निंग सिस्टम ट्रेन को रोक देगा. यह डिवाइस गाड़ी चलाते समय लोको पायलट के सभी कार्यकलापों जिसमें ब्रेकिंग, हार्न, थ्रोटल हैंडल को मॉनिटर करता है. लोको पायलट निश्चित समय तक कोई कार्यकलाप नहीं करता है तो उसे ऑडियो-विज्यूअल इंडिकेशन प्राप्त होता है. प्रतिक्रिया नहीं देने पर ऑटोमेटिक ब्रेक लग जाता है. 

रेलवे के मुताबिक, यह ऐसा सिस्टम है, जो ट्रेनों की रफ्तार को निर्धारित गति से ऊपर नहीं जाने देता है. साथ ही रेड सिगनल देखते ही यह सिस्टम एक्टिवेट हो जाता है. कई बार लोको पायलट की लापरवाही या नींद आ जाने की वजह से सिग्नल रेट होने के बाद भी ट्रेन को नहीं रोका जाता. जिसके चलते आगे जा रही ट्रेन से एक्सीडेंट के मामले सामने आते हैं या ट्रेन पटरी से उतर जाती है. 

Advertisement

यह डिवाइस सभी सिग्नल और इंजन के अंदर लगाई जाएगी. डिवाइस इंजन के ब्रेक और इंजन को बंद करने वाले सिस्टम से जुड़ा होगा. ट्रेन के सिग्नल से पांच सौ मीटर पहले पहुंचते ही डिवाइस चालक को सिग्नल के बारे में बता देगा. अगर चालक ब्रेक नहीं लगता तो डिवाइस धीरे-धीरे ब्रेक लगाना शुरू कर देगा और इंजब शटडाउन हो जाएगा. 

ये भी पढ़ें - 

 

Advertisement
Advertisement