scorecardresearch
 

Train Ticket: दिवाली-छठ पर घर जाने के लिए कंफर्म करना है वेटिंग टिकट? ये है ऑप्शन

IRCTC Vikalp: अगर आपको भी दिवाली-छठ पर घर जाने के लिए कंफर्म टिकट नहीं मिल पाया है तो आप IRCTC के 'विकल्प' ऑप्शन को सेलेक्ट कर टिकट ले सकते हैं. आइए जानते हैं पूरा प्रोसेस.

Advertisement
X
Diwali/Chhath Train Ticket Booking
Diwali/Chhath Train Ticket Booking

Train Ticket: दिवाली-छठ पर लाखों लोग अपने परिजनों के पास अपने घर जाते हैं, इस दौरान ट्रेनों में यात्रियों की काफी भीड़ होती है. भीड़ को देखते हुए रेलवे की तरफ से कई स्पेशल ट्रेनों का ऐलान किया जाता है. इसके बाद भी कई लोगों को कंफर्म टिकट नहीं मिल पाता है. यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रेलवे की तरफ से कई स्पेशल ट्रेनें चलाई जाती हैं. इसके अलावा कई ऐसे तरीके हैं, जिससे आप आसानी से टिकट कर सकते हैं. अगर आपको घर जाने के लिए कंफर्म टिकट नहीं मिल पा रहा है तो आप आईआरसीटीसी के 'Vikalp' ऑप्शन के जरिए भी टिकट कर सकते हैं.

Advertisement

क्या है विकल्प स्कीम?
इस योजना का मुख्य लक्ष्य टिकट कन्फर्मेशन की प्रक्रिया को सुलभ बनाना है. जब भी यात्री वेटिंग लिस्ट में टिकट बुक करते हैं और उनका टिकट कन्फर्म नहीं होता तो विकल्प स्कीम के माध्यम से अगली उपलब्ध ट्रेन में टिकट मिल सकता है. इसके लिए यात्रियों को अतिरिक्त शुल्क का भुगतान नहीं करना होगा. यदि उनकी पसंदीदा ट्रेन में सीट उपलब्ध नहीं होती है, तो इस स्कीम के द्वारा अन्य विकल्प भी दिए जाते हैं.

विकल्प स्कीम का लाभ उठाने के लिए यात्री को ऑनलाइन टिकट बुक करते समय इस ऑप्शन को चुनना होता है. हालांकि, यह सुविधा केवल ऑनलाइन बुकिंग के लिए ही उपलब्ध है, लेकिन इससे लाखों यात्रियों को लाभ मिल रहा है. यह सुविधा विशेष रूप से उन यात्रियों के लिए फायदेमंद है, जो किसी इमरजेंसी में वेटिंग टिकट लेते हैं.

Advertisement

कैसे कर सकते हैं विकल्प स्कीम से टिकट?
अगर आप विकल्प स्कीम का उपयोग करना चाहते हैं तो आईआरसीटीसी की वेबसाइट से जिस ट्रेन में सफर के लिए टिकट बुक कर रहे हैं उसमें सीट की उपलब्धता चेक करनी होगी. अगर आपको लग रहा है कि सीटें बहुत कम बची हैं तो आप VIKALP का ऑप्शन चुन सकते हैं. 

कैसे करें टिकट बुकिंग?

  • सबसे पहले IRCTC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं. 
  • यहां अपना डेस्टिनेशन, डेट और किस क्लास में यात्रा करनी है ये चुनें.
  • इसके बाद आपको डिटेल्स दर्ज करनी होंगी. 
  • डिटेल्स दर्ज करने के बाद VIKALP ऑप्शन पर क्लिक करें.
  • इसके बाद आपको वैकल्पिक ट्रेनों की लिस्ट दिख जाएगी, आप अपनी पसंद के अनुसार ट्रेन चुन सकते हैं.
  • एक बार चार्ट तैयार होने के बाद, वैकल्पिक ट्रेन की पुष्टि के लिए अपना पीएनआर स्टेटस चेक कर लें.  
Live TV

Advertisement
Advertisement