scorecardresearch
 

Indian Railway: रेलवे ने रद्द कीं ये 38 ट्रेनें, करीब एक दर्जन ट्रेनों का रूट डायवर्ट, देखें लिस्ट

Trains Affected Due to Non Interlocking Work: भारतीय रेलवे ने पूर्व मध्य रेल के अंतर्गत चलने वाली 19 जोड़ी यानी 38 ट्रेनों का परिचालन रद्द कर दिया है. नॉन इंटरलॉकिंग कार्त के चलते करीबन एक दर्जन ट्रेनों को परिवर्तित मार्ग यानी डायवर्ट रूट से चलाने का फैसला किया है.

Advertisement
X
Indian Railway Trains affected due to non interlocking work
Indian Railway Trains affected due to non interlocking work
स्टोरी हाइलाइट्स
  • अलीपुरद्वार मंडल में चल रहा नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य
  • रेलवे ने कई ट्रेनों के परिचालन में किया बदलाव
  • पूर्व मध्य रेल की कई ट्रेनें डायवर्ट रूट से चलेगी

East Central Railway: पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के अलीपुरद्वार मंडल के कोलईग्राम और गुमानी हट रेलखंड के दोहरीकरण का कार्य चल रहा है. रेलवे के नॉन इंटरलॉकिग (Non Interlocking work) की वजह से इस रूट पर चलने वाली पूर्व मध्य रेल (East Central Railway) की ट्रेनों के परिचालन में अलग-अलग दिनों के लिए अस्थायी तौर पर बदलाव किया गया है. 

Advertisement

भारतीय रेलवे (Indian Railway) ने पूर्व मध्य रेल के अंतर्गत चलने वाली 19 जोड़ी यानी 38 ट्रेनों का परिचालन रद्द कर दिया है. नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के चलते तकरीबन एक दर्जन ट्रेनों को परिवर्तित मार्ग यानी डायवर्ट रूट से चलाने का फैसला किया है. पूर्व मध्य रेल के सीपीआरओ राजेश कुमार ने इस संबंध में जानकारी दी है. 


प्रारंभिक स्टेशन से रद्द की गई ट्रेनों की लिस्ट
1. गाड़ी संख्या 02550 आनंद विहार टर्मिनस-कामाख्या स्पेशल ट्रेन का परिचालन 5 और 6 अक्टूबर को रद्द रहेगा. 

2.  गाड़ी संख्या 02549 कामाख्या-आनंद विहार टर्मिनस स्पेशल ट्रेन का परिचालन 6 और 7 अक्टूबर को रद्द रहेगा. 

3.  गाड़ी संख्या 05956 दिल्ली-कामाख्या स्पेशल ट्रेन का परिचालन 4 और 5 अक्टूबर को रद्द रहेगा.

4.  गाड़ी संख्या 05955 कामाख्या-दिल्ली स्पेशल ट्रेन का परिचालन दिनांक 6 और 7 अक्टूबर को रद्द रहेगा.
 
5.  गाड़ी संख्या 04075 नाहरलगुन-आनंद विहार टर्मिनस स्पेशल ट्रेन का परिचालन 5 अक्टूबर को रद्द रहेगा. 

Advertisement

6. गाड़ी संख्या 04076 आनंद विहार टर्मिनस-नाहरलगुन स्पेशल ट्रेन का परिचालन 3 अक्टूबर को रद्द रहेगा.

7. गाड़ी संख्या 05622 आनंद विहार टर्मिनस-कामाख्या स्पेशल ट्रेन का परिचालन 8 अक्टूबर को रद्द रहेगा.

8. गाड़ी संख्या 05620 कामाख्या-गया स्पेशल ट्रेन का परिचालन 4 अक्टूबर को रद्द रहेगा. 

9. गाड़ी संख्या 05619 गया-कामाख्या स्पेशल ट्रेन का परिचालन 5 अक्टूबर को रद्द रहेगा.

10. गाड़ी संख्या 05621 कामाख्या-आनंद विहार टर्मिनस स्पेशल ट्रेन का परिचालन 7 अक्टूबर को रद्द रहेगा.

11. गाड़ी संख्या 05626 अगलतल्ला-देवघर स्पेशल ट्रेन का परिचालन 9 अक्टूबर को रद्द रहेगा. 

12. गाड़ी संख्या 05625 देवघर-अगलतल्ला स्पेशल ट्रेन का परिचालन 4 अक्टूबर को रद्द रहेगा. 

13. गाड़ी संख्या 05667 गांधीधाम-कामाख्या स्पेशल ट्रेन का परिचालन 03 अक्टूबर को रद्द रहेगा. 

14. गाड़ी संख्या 05668 कामाख्या-गांधीधाम स्पेशल ट्रेन का परिचालन 06 अक्टूबर को रद्द रहेगा. 

15. गाड़ी संख्या 05631 बाड़मेर-गुवाहाटी स्पेशल ट्रेन का परिचालन 03 अक्टूबर को रद्द रहेगा.

16. गाड़ी संख्या 05632 गुवाहाटी-बारमेर स्पेशल ट्रेन का परिचालन 07 अक्टूबर को रद्द रहेगा. 

17. गाड़ी संख्या 05910 लालगढ़-डिबूगढ़ स्पेशल ट्रेन का परिचालन 04 अक्टूबर को रद्द रहेगा.

18. गाड़ी संख्या 05909 डिबूगढ़-लालगढ़ स्पेशल ट्रेन का परिचालन 06 अक्टूबर को रद्द रहेगा. 

19. गाड़ी संख्या 09709 उदयपुर सिटी-कामाख्या स्पेशल ट्रेन का परिचालन 04 अक्टूबर को रद्द रहेगा.

Advertisement

20. गाड़ी संख्या 09710 कामाख्या-उदयपुर सिटी स्पेशल ट्रेन का परिचालन 07 अक्टूबर को रद्द रहेगा. 

21. गाड़ी संख्या 05662 कामाख्या-रांची स्पेशल ट्रेन का परिचालन 05 अक्टूबर को रद्द रहेगा. 

22. गाड़ी संख्या 05661 रांची-कामाख्या स्पेशल ट्रेन का परिचालन 06 अक्टूबर को रद्द रहेगा.

23. गाड़ी संख्या 05623 भगत की कोठी-कामाख्या स्पेशल ट्रेन का परिचालन 05 अक्टूबर को रद्द रहेगा.

24. गाड़ी संख्या 05624 कामाख्या-भगत की कोठी स्पेशल ट्रेन का परिचालन 08 अक्टूबर को रद्द रहेगा.

25. गाड़ी संख्या 05633 बीकानेर-गुवाहाटी स्पेशल ट्रेन का परिचालन 06 अक्टूबर को रद्द रहेगा. 

26. गाड़ी संख्या 05634 गुवाहाटी-बीकानेर स्पेशल ट्रेन का परिचालन 09 अक्टूबर को रद्द रहेगा.

27. गाड़ी संख्या 05653 गुवाहाटी-जम्मूतवी स्पेशल ट्रेन का परिचालन 06 अक्टूबर को रद्द रहेगा. 

28. गाड़ी संख्या 05654 जम्मूतवी-गुवाहाटी स्पेशल ट्रेन का परिचालन 08 अक्टूबर को रद्द रहेगा.

29. गाड़ी संख्या 05646 कामाख्या-लोक मान्य तिलक टर्मिनस स्पेशल ट्रेन का परिचालन 06 अक्टूबर को रद्द रहेगा. 

30. गाड़ी संख्या 05645 लोक मान्य तिलक टर्मिनस-कामाख्या स्पेशल ट्रेन का परिचालन 09 अक्टूबर को रद्द रहेगा.

31.  गाड़ी संख्या 01666 अगरतल्ला-हबीबगंज स्पेशल ट्रेन का परिचालन 03 अक्टूबर को रद्द रहेगा. 

32.  गाड़ी संख्या 01665 हबीबगंज-अगरतल्ला स्पेशल ट्रेन का परिचालन 07 अक्टूबर को रद्द रहेगा. 

33.  गाड़ी संख्या 04037 सिलचर-नई दिल्ली स्पेशल ट्रेन का परिचालन 04 अक्टूबर को रद्द रहेगा.

Advertisement

34.  गाड़ी संख्या 04038 नई दिल्ली-सिलचर स्पेशल ट्रेन का परिचालन 07 अक्टूबर को रद्द रहेगा. 

35.  गाड़ी संख्या 02501 अगरतल्ला-आनंद विहार टर्मिनस स्पेशल ट्रेन का परिचालन 04 अक्टूबर को रद्द रहेगा.

36.  गाड़ी संख्या 02502 आनंद विहार टर्मिनस-अगरतल्ला स्पेशल ट्रेन का परिचालन 06 अक्टूबर को रद्द रहेगा.

37.  गाड़ी संख्या 04031 गुवाहाटी-नई दिल्ली स्पेशल ट्रेन का परिचालन 06 अक्टूबर को रद्द रहेगा. 

38. गाड़ी संख्या 04032 नई दिल्ली-गुवाहाटी स्पेशल ट्रेन का परिचालन 03 अक्टूबर को रद्द रहेगा. 

Diverted Trains: परिवर्तित मार्ग से चलेंगी ये ट्रेनें

> नई दिल्ली से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 02424 नई दिल्ली-डिबूगढ़ स्पेशल ट्रेन 6 अक्टूबर तक परिवर्तित मार्ग वाया रानीनगर जलपाईगुड़ी जं.-माथाभंगा-न्यू कूच बिहार के रास्ते चलाई जाएगी. 

> गाड़ी संख्या 02504 नई दिल्ली-डिबूगढ़ स्पेशल ट्रेन 6 अक्टूबर तक परिवर्तित मार्ग वाया रानीनगर जलपाईगुड़ी जं.-माथाभंगा-न्यू कूच बिहार के रास्ते चलाई जाएगी. 

> नई दिल्ली से 03 अक्टूबर, 2021 को प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 02506 नई दिल्ली-डिबूगढ़ स्पेशल ट्रेन परिवर्तित मार्ग वाया रानीनगर जलपाईगुड़ी जं.-माथाभंगा-न्यू कूच बिहार के रास्ते चलाई जाएगी. 

> आनंद विहार टर्मिनल से प्रस्थान करने वाली 02550 आनंद विहार टर्मिनल-कामाख्या स्पेशल ट्रेन परिवर्तित मार्ग वाया रानीनगर जलपाईगुड़ी जं.-माथाभंगा-न्यू कूच बिहार के रास्ते चलाई जाएगी.

> लालगढ से 05 अक्टूबर, 2021 को प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 05910 लालगढ़-डिबूगढ़ स्पेशल ट्रेन परिवर्तित मार्ग वाया रानीनगर जलपाईगुड़ी जं.-माथाभंगा-न्यू कूच बिहार के रास्ते चलाई जाएगी. 

Advertisement

> डिबूगढ़ से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 02423 डिबूगढ़-नई दिल्ली स्पेशल ट्रेन 6 अक्टूबर तक परिवर्तित मार्ग वाया न्यू कूच बिहार-माथाभंगा रानीनगर जलपाईगुड़ी जं. के रास्ते चलाई जाएगी. 

> डिबूगढ़ से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 02503 डिबूगढ़-नई दिल्ली स्पेशल ट्रेन 06 अक्टूबर तक परिवर्तित मार्ग वाया न्यू कूच बिहार-माथाभंगा रानीनगर जलपाईगुड़ी जं. के रास्ते चलाई जाएगी. 

> डिबूगढ़ से प्रस्थान करने वाली 02505 डिबूगढ़-नई दिल्ली स्पेशल ट्रेन परिवर्तित मार्ग वाया न्यू कूच बिहार-माथाभंगा रानीनगर जलपाईगुड़ी जं. के रास्ते चलाई जाएगी.

> कामाख्या से 03 अक्टूबर, 2021 को प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 05655 कामाख्या-श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा स्पेशल परिवर्तित मार्ग वाया समत्तुला रोड-अलीपुर द्वार -सिलीगुड़ी के रास्ते चलेगी.

 


 

Advertisement
Advertisement