scorecardresearch
 

Indian Railway: रेलवे ने रद्द की ये ट्रेनें, 15 दिसंबर तक कई गाड़ियों के रूट डायवर्ट, देखें लिस्ट

Indian Railway: संबलपुर-टिटलागढ़ सेक्शन के बीच पटरियों के दोहरीकरण के चलते पुरी-दुर्ग एक्सप्रेस सहित 4 अप/डाउन ट्रेनों को रद्द किया गया है. जबकि 16 ट्रेनों के रूट बदले गए हैं. रेलवे ने ट्वीट के जरिए इस संबंध में जानकारी दी है.

Advertisement
X
Indian Railway Trains Cancelled
Indian Railway Trains Cancelled
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 8 से 15 दिसंबर के बीच 4 ट्रेनें रद्द
  • 16 ट्रेनों के रूट में किया गया बदलाव

IRCTC, Train List Updates: देश के कई हिस्सों में रेल पटरियों के दोहरीकरण का काम चल रहा है. ऐसे में भारतीय रेलवे (Indian Railway) ने  संबलपुर-टिटलागढ़ सेक्शन के बीच कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. वहीं, ट्रेनों के रूट डायवर्ट किए गए हैं. 

Advertisement

रेलवे के मुताबिक, संबलपुर-टिटलागढ़ सेक्शन के बीच पटरियों के दोहरीकरण के चलते पुरी-दुर्ग एक्सप्रेस सहित 4 अप/डाउन ट्रेनों को रद्द किया गया है. जबकि 16 ट्रेनों के रूट बदले गए हैं. इस दोहरीकरण कार्य का असर छत्तीसगढ़ से राजस्थान, ओडिशा और गुजरात जाने वाले यात्रियों के सफर पर पड़ेगा. 

Train Route Diverted: इन ट्रेनों के बदले गए रूट

  • ट्रेन संख्या 20807 विशाखापट्टनम-अमृतसर हीराकुंड एक्सप्रेस 11 और 14 दिसंबर को रेढ़ाखोल-संबलपुर सिटी-सरला जंक्शन- झारसुगुड़ा रोड होकर चलेगी. 
  • ट्रेन संख्या 20808 अमृतसर-विशाखापट्टनम हीराकुंड एक्सप्रेस 12 दिसंबर को झारसुगुड़ा रोड-सरला जंक्शन- सम्बलपुर सिटी- रेढ़ाखोल होकर चलेगी. 
  • ट्रेन संख्या 20813 पुरी-जोधपुर एक्सप्रेस ट्रेन 8 दिसंबर को रेढ़ाखोल-सम्बलपुर सिटी- सरला जंक्शन- झारसुगुड़ा रोड होकर चलेगी. 
  • ट्रेन संख्या 20814 जोधपुर-पुरी एक्सप्रेस ट्रेन 11 दिसंबर को झारसुगुड़ा रोड-सरला जंक्शन- सम्बलपुर सिटी- रेढ़ाखोल होकर चलेगी. 
  • ट्रेन संख्या 12880 भुवनेश्वर-कुर्ला एक्सप्रेस ट्रेन 13 दिसंबर को रेढ़ाखोल-सम्बलपुर सिटी- सरला जंक्शन- झारसुगुड़ा रोड होकर चलेगी. 
  • ट्रेन संख्या 22866 पुरी-कुर्ला एक्सप्रेस ट्रेन 14 दिसंबर को रेढ़ाखोल-सम्बलपुर सिटी- सरला जंक्शन- झारसुगुड़ा रोड होकर चलेगी. 
  • ट्रेन संख्या 20741 बीकानेर-पुरी एक्सप्रेस ट्रेन 12 दिसंबर को झारसुगुड़ा रोड-सरला जंक्शन- सम्बलपुर सिटी- रेढ़ाखोल होकर चलेगी. 
  • ट्रेन संख्या 20861 पुरी-अहमदाबाद एक्सप्रेस ट्रेन 8 दिसंबर को खुर्दा रोड जंक्शन-विजयनगरम जंक्शन-टिटलागढ़ होकर चलेगी. 
  • ट्रेन संख्या 20862 अहमदाबाद-पुरी एक्सप्रेस ट्रेन 10 दिसंबर को टिटलागढ़-विजयनगरम जंक्शन-खुर्दा रोड जंक्शन होकर चलेगी. 
  • ट्रेन संख्या 22827 पुरी-सूरत एक्सप्रेस ट्रेन 12 दिसंबर को खुर्दा रोड जंक्शन-विजयनगरम जंक्शन-टिटलागढ़ होकर चलेगी. 
  • ट्रेन संख्या 12993 गांधीधाम-पुरी एक्सप्रेस ट्रेन 10 दिसंबर को टिटलागढ़-विजयनगरम जंक्शन-खुर्दा रोड जंक्शन होकर चलेगी. 
  • ट्रेन संख्या 12994 पुरी गांधीधाम एक्सप्रेस ट्रेन 13 दिसंबर को खुर्दा रोड जंक्शन-विजयनगरम जंक्शन-टिटलागढ़ होकर चलेगी. 
  • ट्रेन संख्या 12145 कुर्ला-पुरी एक्सप्रेस ट्रेन 12 दिसंबर को टिटलागढ़-विजयनगरम जंक्शन-खुर्दा रोड जंक्शन होकर चलेगी. 
  • ट्रेन संख्या 12146 पुरी-कुर्ला एक्सप्रेस 14 दिसंबर को खुर्दा रोड जंक्शन-विजयनगरम जंक्शन-टिटलागढ़ होकर चलेगी. 
  • ट्रेन संख्या 20823 पुरी-अजमेर एक्सप्रेस 9 दिसंबर को खुर्दा रोड जंक्शन-विजयनगरम जंक्शन-टिटलागढ़ होकर चलेगी. 
  • ट्रेन संख्या 20824 अजमेर-पुरी एक्सप्रेस ट्रेन 7 दिसंबर को टिटलागढ़-विजयनगरम जंक्शन-खुर्दा रोड जंक्शन होकर चलेगी.  

Cancelled Train List: इन ट्रेनों को किया गया रद्द  

Advertisement
  • ट्रेन संख्या (08263/08264) टिटलागढ़-बिलासपुर स्पेशल पैसेंजर को 11 से 15 दिसंबर तक रद्द कर दिया गया है. 
  • ट्रेन संख्या (18425 /18426) पुरी-दुर्ग एक्सप्रेस को 8 दिसंबर से 14 दिसंबर तक रद्द कर दिया गया है. 

ये भी पढ़ें - 

 

Advertisement
Advertisement