scorecardresearch
 

Indian Railway: इन रूट्स पर कई ट्रेनें रद्द और डायवर्ट, रेलवे ने दी ये जानकारी

IRCTC Trains List: भारतीय रेलवे के अलग-अलग डिवीजन में रेलवे लाइन के दोहरीकरण के साथ नॉन इंटरलॉकिंग कार्य (Non Interlocking work) किया जा रहा है. इसके चलते कई ट्रेनें प्रभावित हुई हैं. आइए जानते है किस रूट की कौन सी ट्रेनें डायवर्ट या रद्द की गई हैं.

Advertisement
X
Western Railways Trains Latest Updates
Western Railways Trains Latest Updates
स्टोरी हाइलाइट्स
  • हजरत निजामुद्दीन स्टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट होंगी ट्रेनें
  • कई ट्रेनों को LTT से डायवर्ट किया गया है

Indian Railway IRCTC: भारतीय रेलवे के अलग-अलग डिविजन में नॉन इंटरलॉकिंग कार्य चल रहा है, जिसकी वजह से कई ट्रेनों को डायवर्ट या ओरिजिनेट किया जा रहा है. इसी कड़ी में उत्तर रेलवे के मुरादाबाद मंडल के सहारनपुर-मुरादाबाद और देहरादून-लक्सर सेक्शनों के बीच दोहरीकरण के साथ नॉन इंटरलॉकिंग कार्य किया जा रहा है. इसके चलते पश्चिम रेलवे (Western Railway) की कई ट्रेनें प्रभावित हुई हैं. इन ट्रेनें को हजरत निजामुद्दीन स्टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट या ओरिजिनेट किया जाएगा. 

Advertisement

शॉर्ट टर्मिनेट या ओरिजिनेट की जाने वाली ट्रेनें - 

> 27 अक्टूबर को  बांद्रा टर्मिनस से हरिद्वार जाने वाली ट्रेन संख्या 09017 बांद्रा टर्मिनस-हरिद्वार स्पेशल, हजरत निजामुद्दीन पर शॉर्ट टर्मिनेट की जाएगी. वापसी में यह ट्रेन (09018 हरिद्वार-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल) 28 अक्टूबर को हरिद्वार के बजाय हजरत निजामुद्दीन से चलेगी.  

> 25 से 28 अक्टूबर को बांद्रा से चलने वाली ट्रेन संख्या 09019 बांद्रा टर्मिनस-हरिद्वार स्पेशल ट्रेन मेरठ में शॉर्ट टर्मिनेट की जाएगी. वापसी में यह ट्रेन (9020 हरिद्वार-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल) हरिद्वार की बजाय मेरठ से शुरू होगी.

> ट्रेन संख्या 09111 वलसाड-हरिद्वार स्पेशल 26 अक्टूबर को हजरत निजामुद्दीन पर शॉर्ट टर्मिनेट की जाएगी.  वहीं वापसी में ट्रेन संख्या 09112 हरिद्वार-वलसाड स्पेशल 27 अक्टूबर को हरिद्वार के बजाय हजरत निजामुद्दीन से शुरू होगी. 

वहीं, सेंट्रल रेलवे (Central Railway) के एक ट्वीट के मुताबिक भुसावल डिवीजन में असवाली और लाहवित के बीच ओएचई का तार टूट गया है. जिसके चलते  रेलवे ने 25 अक्टूबर की कुछ ट्रेनों को डायवर्ट कर कर दिया है. ट्वीट के मुताबिक यह ट्रेनें अब एलटीटी, ठाणे, वसई रोड, नंदूरबार, जलगांव के रास्ते भुसावल जाएंगी.
 

Advertisement

डायवर्ट की गई ट्रेनें 

  • 05017 लोकमान्य तिलक टर्मिनस - गोरखपुर स्पेशल 
  • 04113 लोकमान्य तिलक टर्मिनस - बरेली स्पेशल 
  • 02171 लोकमान्य तिलक टर्मिनस - हरिद्वार स्पेशल 

वहीं, इस डायवर्जन के चलते लोकमान्य तिलक टर्मिनस से विशाखापट्नम को जाने वाली ट्रेन संख्या 08520 को रीशेड्यूल किया गया है. यह ट्रेन एलटीटी से 06:55 बजे प्रस्थान करती है. लेकिन 25 अक्टूबर को यह 18.00 बजे निकलेगी. इन ट्रेनों के परिचालन, ठहराव और संरचना की विस्तृत जानकारी www.enquiry.indianrail.gov.in पर प्राप्त की जा सकती है.

ये भी पढ़ें - 

 

Advertisement
Advertisement