IRCTC Package for Kerala: अगर आप दक्षिण भारत में छुट्टियां मनाने का प्लान बना रहे हैं तो यह खबर आपके लिए मददगार साबित हो सकती है. आजादी का अमृत महोत्सव और 'देखो अपना देश' के तहत इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) आपको केरल की सैर करने के लिए एक विशेष पैकेज लेकर आया है. इस हवाई पैकेज के माध्यम से आप एलेप्पी, कोच्चि, मुन्नार और तिरुवनंतपुरम घूम सकते हैं. आइए जानते हैं आईआरसीटीसी के इस पैकेज में क्या कुछ खास है.
पैकेज का नाम | केरल डिलाइट (Kerala Delights ex Hydrabad ) |
ट्रैवलिंग मोड | फ्लाइट |
कितने दिन के लिए | 5 रात और 6 दिन |
क्लास | कंफर्ट |
मील प्लान | ब्रेकफास्ट और डिनर |
कहां से | हैदराबाद |
IRCTC के इस टूर पैकेज के माध्यम से एलेप्पी, कोच्चि, मुन्नार और तिरुवनंतपुरम के सबसे ज्यादा आकर्षक स्थलों को कवर कर रहा है. इस पैकेज का नाम "Kerala Delights ex Hydrabad " है. 5 रात और 6 दिन के इस पैकेज की कीमत मात्र 26550/- रुपये प्रति व्यक्ति है. इसकी शुरुआत हैदराबाद से होगी.
कैटेगरी | रुपये |
अडल्ट ऑन सिंगल ऑक्यूपेंसी | 36650/- |
अडल्ट ऑन डबल ऑक्यूपेंसी | 28000/- |
अडल्ट ऑन ट्रिपल ऑक्यूपेंसी | 26550/- |
चाइल्ड विथ बेड ( 5 से 11 साल) | 23650/- |
चाइल्ड विथआउट बेड ( 5 से 11 साल) | 20600/- |
चाइल्ड (2 से 4 साल) | 13500/- |
The scintillating beauty of #Kerala is all you need for your upcoming holiday! Leave the planning to us as you simply book & enjoy. To know more about this all-incl. 6D/5N affordable air tour package, visit https://t.co/Va25ihTfQr @AmritMahotsav
— IRCTC (@IRCTCofficial) April 1, 2022
इस तरह कराएं बुकिंग
आपको बता दें कि बुकिंग कराने के लिए आपके आईआरसीटीसी की ऑफिशियल वेबसाइट irctctourism.com पर क्लिक करना होगा. इसके अलावा आप इसके रीजनल ऑफिस में जाकर भी बुकिंग करा सकते हैं. बुकिंग कराते वक्त आपको पेमेंट करने के साथ-साथ सारे डिटेल्स भरने होंगे. अधिक जानकारी के लिए 8287932228, 8287932229, 8287932230, 8287932304, 8328013171 और 040-27800580 पर कॉल कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें -