scorecardresearch
 

Indian Railway: चंडीगढ़, मनाली और शिमला की करें यात्रा, IRCTC लाया धमाकेदार पैकेज, जानें डिटेल्स

IRCTC इस डिलाइटफुल टूर पैकेज के जरिए हिमाचल के सबसे अफोर्डेबल और सबसे ज्यादा आकर्षक स्थलों को कवर कर रहा है. 15 अप्रैल को पर्यटक पटना हवाई अड्डे से चंडीगढ़ के लिए उड़ान भरेंगे. यहां एक दिन रुकने के बाद अगले दिन यात्री सड़क मार्ग से शिमला के लिए रवाना होंगे.

Advertisement
X
IRCTC Himachal package
IRCTC Himachal package
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 7 रात और 8 दिन के इस पैकेज की शुरुआत 15 अप्रैल से होगी
  • मात्र 33170 रुपये में घूमें चंडीगढ़, मनाली और शिमला

IRCTC package: आजादी का अमृत महोत्सव के तहत इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) ने चंडीगढ़, मनाली और शिमला के लिए विशेष हवाई पैकेज शुरू किया है. इस पैकेज का नाम "DELIGHTFUL HIMACHAL" है. 7 रात और 8 दिन के इस पैकेज की शुरुआत 15 अप्रैल 2022 से होगी. 

Advertisement

पैकेज में क्या है शामिल - 
IRCTC इस डिलाइटफुल टूर पैकेज के जरिए हिमाचल के सबसे अफोर्डेबल और सबसे ज्यादा आकर्षक स्थलों को कवर कर रहा है. 15 अप्रैल को पर्यटक पटना हवाई अड्डे से चंडीगढ़ के लिए उड़ान भरेंगे. यहां एक दिन रुकने के बाद अगले दिन यात्री सड़क मार्ग से शिमला के लिए रवाना होंगे. शिमला पहुंचने के बाद यात्री रात का विश्राम और भोजन सीधे होटल में करेंगे. अगले दिन नाश्ते के बाद पर्यटक शिमला के निकट एक हिल स्टेशन कुफरी के लिए रवाना होंगे. शाम को यात्री कुफरी के दर्शन कर माल रोड शिमला लौटेंगे. 

अगले दिन नाश्ते के बाद यात्री मनाली के लिए रवाना होंगे. मनाली पहुंचने के बाद पर्यटक होटल में चेक इन करेंगे. होटल में रात्रि विश्राम करने के बाद यात्री अगली सुबह नाश्ते के बाद मनाली के लिए रवाना होंगे. मनाली में यात्री हिडिंबा मंदिर, मनु मंदिर, वशिष्ठ मंदिर स्नान, वन विहार, तिब्बती मठ और क्लब हाउस जैसी जगहों का भ्रमण करेंगे. अगले दिन यात्री रोहतांग दर्रे और अटल सुरंग के लिए रवाना होंगे. यात्री रोहतांग दर्रे से मनाली वापस जाते समय सोलंग घाटी की यात्रा भी करेंगे. अगले दिन यात्री मनाली से चंडीगढ़ के लिए रवाना होंगे.

Advertisement

पैकेज डिटेल

पैकेज का नाम डिलाइटफुल हिमाचल (delightful himachal)
 
ट्रैवलिंग मोड फ्लाइट 
कितने दिन के लिए 7 रात और 8 दिन
क्लास कंफर्ट
तारीख  15 अप्रैल 2022
मील प्लान ब्रेकफास्ट और डिनर
कहां से पटना 

पैकेज कलास- कंफर्ट

कैटेगोरी रुपये 
अडल्ट ऑन सिंगल ऑक्यूपेंसी 50900 
अडल्ट ऑन डबल ऑक्यूपेंसी 35500
अडल्ट ऑन ट्रिपल ऑक्यूपेंसी 33170
चाइल्ड विथ बेड ( 2 से 11 साल) 24550
चाइल्ड विथआउट बेड ( 2 से 11 साल) 12150

इस तरह कराएं बुकिंग
आपको बता दें कि की बुकिंग कराने के लिए आपके आईआरसीटीसी की ऑफिशियल वेबसाइट irctctourism.com पर आपको क्लिक करना होगा. इसके आलावा आप इसके रिजनल ऑफिस में जाकर भी बुकिंग करा सकते हैं. बुकिंग कराते वक्त आपको पेमेंट करने के साथ-साथ सारे डिटेल्स भरने होंगे. अधिक जानकारी के लिए 0612-2205801, 9771440056, 9771440052, 9771440013, 9835924940 और 9835924941,  पर कॉल कर सकते हैं. 

ये भी पढ़ें - 

 

Advertisement
Advertisement