IRCTC Package for Mysuru: आजादी का अमृत महोत्सव के तहत इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) मैसूर, कूर्ग और ऊटी के लिए विशेष हवाई पैकेज लेकर आया है. इस पैकेज का नाम "SERENE MYSURU-COORG-OOTY" है. यह पैकेज 5 रात और 6 दिन का है. जिसकी शुरुआत 11 अप्रैल 2022 से होने जा रही है.
पैकेज में क्या है शामिल?
IRCTC इस टूर पैकेज के जरिए मैसूर, कूर्ग और ऊटी के सबसे अफोर्डेबल और सबसे ज्यादा आकर्षक स्थलों को कवर कर रहा है. 11 अप्रैल को पर्यटक मुंबई हवाई अड्डे से सुबह 8.30 बजे बेंगलुरु के लिए उड़ान भर सकेंगे. 10.15 बजे बेंगलुरु पहुंचने के बाद श्रीरंगपटना के रास्ते मैसूर जाएंगे. मैसूर पहुंचने के बाद यात्री रात का विश्राम और भोजन सीधे होटल में करेंगे. अगले दिन नाश्ते के बाद होटल से चेक आउट कर पर्यटक मैसूर की साइटसीइंग करेंगे. इस दौरान वह सेंट फिलोमेनस चर्च, मैसूर चिड़ियाघर आदि घूमेंगे.
इसके बाद कूर्ग के लिए रवाना होंगे. कूर्ग पहुंचने के बाद यात्री रात का विश्राम और भोजन सीधे होटल में करेंगे. अगले दिन कूर्ग की साइटसीइंग करेंगे. इस दौरान वे अलकावेरी, तालाकावेरी मंदिर, भागमंडल घूमेंगे. दोपहर के भोजन के बाद, अभय जलप्रपात, कॉफी एस्टेट, ओंकारेश्वर मंदिर और वास्तुकला की गोथिक शैली की यात्रा करेंगे. रात को वापस होटल लौटेंगे.
अगले दिन ऊटी के लिए रवाना होंगे. यहां यात्री दो दिन रुकेंगे और शहर की साइटसीइंग करेंगे. छठे दिन ब्रेकफास्ट के बाद कोयंबटूर के आदियोगी शिव की प्रतिमा के दर्शन के लिए रवाना होंगे. वहीं उसी दिन शाम को फ्लाइट से वापस मुंबई आ जाएंगे.
पैकेज का नाम | सेरेने मैसूर, कूर्ग, ऊटी (Serene Mysuru-Coorg-Ootyl) |
ट्रैवलिंग मोड | फ्लाइट |
कितने दिन के लिए | 5 रात और 6 दिन |
क्लास | कंफर्ट |
तारीख | 11 अप्रैल से 16 अप्रैल 2022 तक |
मील प्लान | ब्रेकफास्ट और डिनर |
कहां से | मुंबई |
If a soothing and scenic vacation is what you crave, then have the perfect package for you! #IRCTCTourism presents ‘Serene Mysore-Coorg-Ooty’, an all-incl. 6D/5N tour package starting at Rs. 28,000/-pp* only. #Book today on https://t.co/p2r2ImczcG *T&C Apply@AmritMahotsav
— IRCTC (@IRCTCofficial) March 4, 2022
पैकेज कलास- कंफर्ट
कैटेगरी | रुपये |
अडल्ट ऑन सिंगल ऑक्यूपेंसी | 35700 |
अडल्ट ऑन डबल ऑक्यूपेंसी | 29100 |
अडल्ट ऑन ट्रिपल ऑक्यूपेंसी | 28000 |
चाइल्ड विथ बेड ( 2 से 11 साल) | 23800 |
चाइल्ड विथआउट बेड ( 2 से 11 साल) | 22300 |
इस तरह कराएं बुकिंग
आपको बता दें कि की बुकिंग कराने के लिए आपके आईआरसीटीसी की ऑफिशियल वेबसाइट irctctourism.com पर आपको क्लिक करना होगा. इसके अलावा आप इसके रिजनल ऑफिस में जाकर भी बुकिंग करा सकते हैं. बुकिंग कराते वक्त आपको पेमेंट करने के साथ-साथ सारे डिटेल्स भरने होंगे. अधिक जानकारी के लिए 8287931655, 9321901811, 020-26105119,26052798, 8888570475 और 9168370660 पर कॉल कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें -