scorecardresearch
 

नॉर्थ ईस्ट घूमने के लिए IRCTC का शानदार ऑफर, टूर पैकेज में मिलेंगी ये खास सुविधाएं, जानें किराया

IRCTC इस डिलाइटफुल टूर पैकेज के जरिए उत्तरपूर्वी भारत के सबसे अफोर्डेबल और सबसे ज्यादा आकर्षक स्थलों को कवर कर रहा है. इस पैकेज के माध्यम से गुवाहाटी, काजीरंगा, शिलांग, चेरापूंजी, दावकी, मावलिननॉन्ग, शिलांग और गुवाहाटी घुमाया जाएगा.

Advertisement
X
IRCTC Tour Package OF NORTH EAST EX-AHMEDABAD (फाइल फोटो)
IRCTC Tour Package OF NORTH EAST EX-AHMEDABAD (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • IRCTC का ये पैकेज 6 रात और 7 दिन का है
  • पैकेज का मूल्य 40600 रुपये प्रति व्यक्ति

IRCTC Package for NORTH EAST: अगर आप उत्तर पूर्व भारत की यात्रा करना चाहते हैं तो यह खबर आपके लिए है. आजादी का अमृत महोत्सव और 'देखो अपना देश' के तहत इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) उत्तर पूर्व भारत की यात्रा करा रहा है. आईआरसीटीसी ने इस विशेष पैकेज का नाम  "ESSENCE OF NORTH EAST EX-AHMEDABAD" रखा है. यह पैकेज 6 रात और 7 दिन का है, जिसकी शुरुआत 27 अप्रैल 2022 से शुरू होने जा रही है. 

Advertisement

जानिए पैकेज की डिटेल

पैकेज का नाम नॉर्थ ईस्ट (ESSENCE OF NORTH EAST EX-AHMEDABAD)
ट्रैवलिंग मोड हवाई 
कितने दिन के लिए 6 रात और 7 दिन
तारीख  27 अप्रैल 2022
मील प्लान ब्रेकफास्ट और डिनर
कहां से अहमदाबाद 

पैकेज में क्या है शामिल?
IRCTC इस डिलाइटफुल टूर पैकेज के जरिए उत्तरपूर्वी भारत के सबसे अफोर्डेबल और सबसे ज्यादा आकर्षक स्थलों को कवर कर रहा है. इस पैकेज के माध्यम से आपको गुवाहाटी, काजीरंगा, शिलांग, चेरापूंजी, दावकी, मावलिननॉन्ग, शिलांग और गुवाहाटी घुमाया जाएगा. यह एक हवाई पैकेज है. पैकेज की शुरुआत 27 अप्रैल को अहमदाबाद से होगी और 3 मई को दिल्ली में खत्म होगा. 

पैकेज क्लास- कंफर्ट

कैटेगोरी रुपये 
अडल्ट ऑन सिंगल ऑक्यूपेंसी 51,500
अडल्ट ऑन डबल ऑक्यूपेंसी 41,900
अडल्ट ऑन ट्रिपल ऑक्यूपेंसी 40,600
चाइल्ड विथ बेड (5 से 11 साल) 35,300
चाइल्ड विथआउट बेड (5 से 11 साल) 32,800

इस तरह कराएं बुकिंग
आपको बता दें कि बुकिंग कराने के लिए आपके आईआरसीटीसी की ऑफिशियल वेबसाइट irctctourism.com पर आपको क्लिक करना होगा. इसके आलावा आप इसके रिजनल ऑफिस में जाकर भी बुकिंग करा सकते हैं. बुकिंग कराते वक्त आपको पेमेंट करने के साथ-साथ सारे डिटेल्स फील करने होंगे. अधिक जानकारी के लिए 079- 26582675, 8287931718, 9321901849,  9321901851  और 9321901852 पर कॉल कर सकते हैं. 

Advertisement

 

ये भी पढ़ें - 

 

Advertisement
Advertisement