IRCTC package: आजादी का अमृत महोत्सव और देखो अपना देश के तहत इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) ने विशाखपट्नम, धर्मशाला, अमृतसर और माता वैष्णोदेवी मंदिर के लिए विशेष हवाई पैकेज शुरू किया है. 6 रात और 7 दिन के इस पैकेज की शुरुआत 22 मई 2022 से होगी.
इस पैकेज के तहत आप 22 मई से 28 मई के बीच यात्रा कर सकते हैं. सिंगल, डबल और ट्रिपल ऑक्यूपेंसी के लिए प्रति व्यक्ति लागत 42100 रुपये, 32675 रुपये और 31760 रुपये तय की गई है.
पैकेज में क्या है शामिल
पैकेज में विशाखपट्नम, धर्मशाला, अमृतसर और माता वैष्णोदेवी के इकोनॉमी क्लास के हवाई टिकट, इसके अलावा 2 रात अमृतसर में, 2 रात धर्मशाला में और 2 रात कटरा में डिनर और ब्रेकफास्ट के साथ 3-स्टार होटल में रुकाया जाएगा. हवाई अड्डे से वापसी और एसी गाड़ी में दर्शनीय स्थलों की यात्रा कराई जाएगी. ज्यादा जानकारी के लिए आप IRCTC की वेबसाइट से विजिट कर सकते हैं.
Travel to the holy abode of #MataVaishnoDevi in the mountains of #Trikuta and also visit other places in #Amritsar and #Dharamshala. Flight leaves on 22nd May'22. Hurry! Book today on https://t.co/t25YWbOCLT@AmritMahotsav
— IRCTC (@IRCTCofficial) February 21, 2022
इस तरह कराएं बुकिंग
आपको बता दें कि की बुकिंग कराने के लिए आपके आईआरसीटीसी की ऑफिशियल वेबसाइट irctctourism.com पर आपको क्लिक करना होगा. इसके आलावा आप इसके रिजनल ऑफिस में जाकर भी बुकिंग करा सकते हैं. बुकिंग कराते वक्त आपको पेमेंट करने के साथ-साथ सारे डिटेल्स फील करने होंगे. अधिक जानकारी के लिए 8287932318, 8287932225, 8287932227 और 8287932319 पर कॉल कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें -