Indian Railway New Trains for Diwali-Chhath puja: रेल यात्रियों के लिए गुड न्यूज है, दिवाली ( (Diwali 2021) ) और छठ पूजा (Chhath puja 2021) के लिए कई स्पेशल ट्रेनों (Special Trains List) की घोषणा हुई है. वहीं कोरोना काल में बंद हुई 6 ट्रेनों को फिर से बहाल किया गया है. ये ट्रेनें 1 नवंबर से शुरू हो जाएंगी. ट्रेन बिहार (Bihar) के सहरसा ( Saharsa ), दरभंगा (Darbhanga) और सोनपुर (Sonpur) से चलेंगी. जिसके चलते लोगों को काफी परेशानी भी हो रही थी. लेकिन इन ट्रेनों के दोबारा चलने से इस रूट पर चलने वाले यात्रियों को काफी सुविधा मिलेगी.
गति शक्ति एक्सप्रेस में करें टिकट बुक (Gati Shakti Train Booking)
उत्तर रेलवे (Northern Railway) ने भी छठ और दिवाली के लिए कई ट्रेनों की सौगात दी है. यात्रियों के लिए अब भी मौका है कि वे इन ट्रेनों में टिकट बुक कर लें. आनंद विहार टर्मिनल से पटना के बीच रेलवे ने गतिशक्ति एक्सप्रेस ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है, जिसमें हर डिब्बे में 83 यात्री होंगे, कुल मिलाकर 1660 यात्री इसमें जा सकेंगे.
इसके अलावा उत्तर रेलवे ने कई त्योहारी ट्रेनों की घोषणा की है, जिन भी यात्रियों को अन्य ट्रेनों में टिकट नही मिल रहा है. वे इन ट्रेनों में अपना टिकट बुक करवा सकते हैं.
ये 6 ट्रेनें हुईं फिर से शुरू, बिहार को होगा फायदा
पूर्व मध्य रेल ने 01 नवंबर 2021 से सहरसा-सरायगढ़, दरभंगा-हरनगर और सोनपुर-समस्तीपुर के बीच 6 पैसेंजर स्पेशल ट्रेन चलाने का फिर से फैसला किया है, ये ट्रेनें कोरोना काल के दौरान बंद हो गईं थी.