भारतीय रेलवे ने हाल ही में देश की 14वीं वंदे भारत ट्रेन की शुरुआत की है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली से अजमेर के बीच चलने वाली सेमी हाई स्पीड ट्रेन को हरी झंडी दिखाई. यह पहली वंदे भारत ट्रेन है, जो दिल्ली से राजस्थान के बीच में चलाई जा रही है. इससे पहले यात्रियों की सुविधा को देखते हुए अजमेर से दिल्ली के बीच शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन की शुरुआत की गई थी. जो सबसे कम समय में दिल्ली कैंट से अजमेर के बीच का सफर तय करने वाली ट्रेन मानी जाती थी. लेकिन दिल्ली से अजमेर के बीच वंदे भारत ट्रेन की शुरुआत के बाद दिल्ली से अजमेर के बीच की दूरी में लगने वाला समय कम हो गया.
वंदे भारत और शताब्दी एक्सप्रेस की टाइमिंग में अंतर!
वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन दिल्ली से अजमेर के बीच 428 किलोमीटर की दूरी महज 5 घंटे 15 मिनट में तय करने वाली ट्रेन बन गई है. दिल्ली से अजमेर के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन सप्ताह में 6 दिन चलती है. दिल्ली और अजमेर के बीच में इस ट्रेन का स्टॉपेज गुड़गांव अलवर और जयपुर में है. जबकि नई दिल्ली से अजमेर के बीच में चलने वाली शताब्दी एक्सप्रेस नई दिल्ली से अजमेर की दूरी 6 घंटे 15 मिनट में तय करती है.
दोनों के किराए में कितना फर्क!
अगर हम वंदे भारत एक्सप्रेस और शताब्दी एक्सप्रेस के दिल्ली से अजमेर के किराए की बात करें तो नई दिल्ली से अजमेर का शताब्दी एक्सप्रेस के एसी चेयर कार का किराया 867 रुपये और एग्जीक्यूटिव क्लास का किराया 1715 रुपये प्रति व्यक्ति है. वहीं, अगर हम वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के किराए की बात करें तो स्टैंड के एग्जीक्यूटिव क्लास का किराया ₹2270/- और एसी चेयर कार का किराया ₹1250/- प्रति यात्री है. जिसमें बेस फेयर, रिजर्वेशन चार्ज, सुपर फास्ट चार्ज,कैटरिंग चार्ज और जीएसटी शामिल है लेकिन बुकिंग करते वक्त किरए में अंतर भी आ सकता है क्योंकि इन दोनों ही ट्रेनों में डायनेमिक फेयर सिस्टम लागू है.
अजमेर-दिल्ली वंदे भारत और शताब्दी एक्सप्रेस में से आपके लिए कौन सी बेहतर?
वंदे भारत ट्रेन का रूट
नई दिल्ली अजमेर शताब्दी एक्सप्रेस नई दिल्ली से सुबह 6:10 पर खुलती है. नई दिल्ली से खुलने के बाद यह ट्रेन दिल्ली कैंट, गुड़गांव, रेवाड़ी,अलवर,बांदीकुई जंक्शन, गांधीनगर, जयपुर और किशनगढ़ होते हुए अजमेर जंक्शन पहुंचती है. वहीं, राजस्थान में चलने वाली पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन (20977) अजमेर जंक्शन से सुबह 6:20 पर खुलती है. इस ट्रेन का अगला पड़ाव जयपुर में है, जहां यह सुबह 7:50 पर पहुंचती है. जयपुर से खुलने के बाद यह ट्रेन सुबह 9:35 पर अलवर पहुंचती है. अलवर से खुलने के बाद यह ट्रेन 11:15 पर गुड़गांव पहुंचती है और वहां से खुलने के बाद 11:35 पर दिल्ली कैंट पहुंच जाती है.
वापसी में यह ट्रेन दिल्ली कैंट से अजमेर के लिए शाम 18:40 पर खुलती है. इसके बाद एक ट्रेन 18:51 पर गुड़गांव पहुंचती. यहां से खुलने के बाद 20:17 पर अलवर और 22:05 पर जयपुर पहुंचती है. यह वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन अपने आखिरी पड़ाव अजमेर जंक्शन रात 23:55 पर पहुंचती है.