scorecardresearch
 

Indian Railway: रेलवे के विस्टाडोम कोच वाली ट्रेन को मिला जबरदस्त रिस्पॉन्स, तीन महीने में हजारों लोगों ने की यात्रा

Vistadome Coach Train: केंद्रीय मंत्री राव साहब दानवे ने ट्वीट किया, ''रेल यात्रा के दौरान खूबसूरत प्राकृतिक नजारों का आनंद लेने के लिए तैयार किए गए भारतीय रेलवे के विस्टाडोम कोचों को मुंबई-पुणे, मुंबई-गोवा रूटों पर जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली है. तीन महीनों में 20 हजार से ज्यादा यात्रियों ने विस्टाडोम कोच के जरिए सफर किया.''

Advertisement
X
Indian Railways Vistadome Coaches
Indian Railways Vistadome Coaches
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 20 हजार से ज्यादा लोगों ने की यात्रा
  • तीन महीने में सवा दो करोड़ से अधिक की कमाई

Indian Railways Vistadome coaches: पर्यटन को बढ़ाने के उद्देश्य से रेलवे द्वारा हाल ही में शुरू की गई विस्टाडोम कोच (Vistadome coaches Train) वाली ट्रेनों को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है. हजारों यात्री इस ट्रेन के जरिए से यात्रा कर रहे हैं. सेंट्रल रेलवे ने जानकारी दी है कि तीन महीने के भीतर ही 20 हजार से अधिक यात्री विस्टाडोम ट्रेन से यात्रा कर चुके हैं, जिससे सेंट्रल रेलवे को काफी कमाई हुई है. 

Advertisement

रिपोर्ट्स के अनुसार, अक्टूबर से दिसंबर, 2021 के बीच में तीन महीने के दौरान सेंट्रल रेलवे के तहत चलने वाली विस्टाडोम ट्रेन से 20,407 यात्रियों ने यात्रा की है. इस दौरान सेंट्रल रेलवे को 2.38 करोड़ रुपये की कमाई हुई है. 

छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-मडगांव-CSMT जनशताब्दी एक्सप्रेस में 100 फीसदी ऑक्युपेंसी रही, जिससे 1.40 करोड़ रुपये का रेवन्यू जेनरेट हुआ है. वहीं, इसके अलावा, CSMT पुणे- CSMT डेक्कन एक्सप्रेस में 90.43 फीसदी की ऑक्युपेंसी रही. इस दौरान 7,185 यात्रियों ने यात्रा की और 50.96 लाख रुपये की कमाई हुई. 

केंद्रीय मंत्री राव साहब दानवे ने ट्वीट किया, ''रेल यात्रा के दौरान खूबसूरत प्राकृतिक नजारों का आनंद लेने के लिए तैयार किए गए भारतीय रेलवे के विस्टाडोम कोचों को मुंबई-पुणे, मुंबई-गोवा रूटों पर जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली है. तीन महीनों में 20 हजार से ज्यादा यात्रियों ने विस्टाडोम कोच के जरिए सफर किया.''

Advertisement

बता दें कि यूरोपीय शैली (European-style coaches) में बनाए गए नए विस्टाडोम एलएचबी कोच 220 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ सकते हैं. हालांकि, फिलहाल इसकी गति 180 किमी प्रति घंटा रखी गई है. विस्टाडोम में शीशे की छत, शीशे की खिड़कियां और 180 डिग्री तक घूमने वाली सीट की सुविधा दी गई है. इस कोच में यात्रियों की सुविधा के लिए वाई-फाई-आधारित यात्री सूचना प्रणाली दी गई है. ऑवजरवेशन लाउंज में बड़ी खिड़की बनाई गई है. सुरक्षा के लिहाज से खिड़कियों को ग्लास शीट से लेमिनेट किया गया है.

इसके अलावा, विस्टाडोम कोच में एयर-स्प्रिंग सस्पेंशन की भी सुविधा है. सभी सीटों के नीचे मोबाइल को चार्ज करने के लिए प्वाइंट दिए गए हैं. प्रत्येक व्यक्ति के लिए डिजिटल डिस्प्ले और स्पीकर लगाए गए हैं, जिसकी मदद से यात्री अपने मन मुताबिक गानों का लुत्फ उठा सकते हैं या देख सकते हैं.

 

Advertisement
Advertisement