scorecardresearch
 

Indian Railways: आधुनिक सुविधाओं से लैस होंगे 200 स्टेशन, रेल मंत्री ने बताया मास्टर प्लान

Indian Railways News: सरकार ने 200 रेलवे स्टेशनों के पुनर्निर्माण के लिए एक मास्टर प्लान तैयार किया है. इन स्टेशनों पर ओवरहेड स्पेस बनाए जाएंगे, जिसमें बच्चों के लिए मनोरंजन सुविधाओं के अलावा वेटिंग लाउंज और फूड कोर्ट सहित विश्व स्तरीय सुविधाएं मौजूद होंगी.

Advertisement
X
200 railway stations across country to be revamped with modern facilities
200 railway stations across country to be revamped with modern facilities

Railway Stations With Modern Amenities: भारतीय रेलवे अपने सिस्टम को लगातार अपग्रेड करते जा रहा है. स्टेशनों को आधुनिक बनाया जा रहा है. नए एग्जीक्यूटिव लाउंज बनाए जा रहे हैं. प्लेटफॉर्म पर विश्वस्तरीय सुविधाएं उपलब्ध कराने की कोशिश की जा रही है. इसी कड़ी में सरकार देशभर के करीब 200 रेलवे स्टेशनों को आधुनिक सुविधाओं से लैस करने जा रही. 

32 स्टेशनों पर काम शुरू

महाराष्ट्र के औरंगाबाद रेलवे स्टेशन पर एक ट्रेन कोच मेन्टेनेंस फैक्ट्री के शिलान्यास के मौके पर पहुंचे रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि अब तक 47 स्टेशनों के लिए निविदा प्रकिया पूरी हो चुकी है. वहीं 32 स्टेशनों के आधुनिककरण को लेकर काम भी शुरू कर दिया गया है.

मास्टर प्लान तैयार

अश्विनी वैष्णव ने कहा कि सरकार ने 200 रेलवे स्टेशनों के पुनर्निर्माण के लिए एक मास्टर प्लान तैयार किया है. स्टेशनों पर ओवरहेड स्पेस बनाए जाएंगे, जिसमें बच्चों के लिए मनोरंजन सुविधाओं के अलावा वेटिंग लाउंज और फूड कोर्ट सहित विश्व स्तरीय सुविधाएं मौजूद होंगी. इसके अलावा स्टेशनों पर क्षेत्रीय उत्पादों की बिक्री भी होगी. 

लातूर कोच फैक्ट्री में 100 वंदे भारत ट्रेनों का होगा निर्माण

वंदे भारत ट्रेनों के निर्माण के लिए महाराष्ट्र के मराठवाड़ा क्षेत्र के योगदान पर बोलते हुए, मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा भविष्य में देश में 400 'वंदे भारत' ट्रेनें होंगी और इनमें से 100 ट्रेनों का निर्माण लातूर की कोच फैक्ट्री में किया जाएगा. इसको लेकर कारखाने में आवश्यक बदलाव पहले से ही किए जा रहे हैं.

Advertisement

विपक्ष के नेताओं ने की ये मांग

औरंगाबाद में कोच मेंटेनेंस फैसिलिटी में 18 कोचों की क्षमता है, लेकिन महाराष्ट्र विधान परिषद में विपक्ष के नेता अंबादास दानवे ने इस क्षमता को 18 से बढ़ाकर 24 करने की मांग की है. अश्विनी वैष्णव ने अधिकारियों को दानवे की मांग की समीक्षा कर अगले 15 दिनों में प्रस्ताव भेजने का निर्देश दिया है.

Advertisement
Advertisement