scorecardresearch
 

Indian Railways: एक क्लिक में जानिए किन-किन ट्रेनों में शुरू हो गई है बेडरोल की सुविधा

Bed Roll Services in Trains: कोरोना काल के दौरान एसी डिब्बों में बंद की गई बेडरोल की सुविधा कुछ ट्रेनों में बहाल कर दी गई है. लेकिन अभी यात्रियों को इस बात की ज्यादा जानकारी नहीं है कि किन-किन ट्रेनों में ये सुविधा शुरू की गई है. एक क्लिक में जानिए किन ट्रेनों में शुरू हुई बेडरोल की सुविधा.

Advertisement
X
Bed Roll service resumed in some trains
Bed Roll service resumed in some trains
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 1296 ट्रेनों में बहाल हुई बेडरोल की सुविधा
  • बाकी ट्रेनों में जल्द शुरू होगी ये सर्विस

Indian Railway, Bed Roll Services Resumed: गर्मी का सीजन है और ऐसे में रेल यात्री एसी डिब्बों में सफर करना ज्यादा पसंद करते हैं. लेकिन कोविड-19 के दौरान एसी डिब्बों में बंद की गई बेड रोल की सुविधा अभी भी पूरी तरह से ट्रेनों में बहाल नहीं हो पाई है, जिसके चलते यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. 

Advertisement

कोरोना काल के दौरान रेलवे ने संक्रमण को रोकने के लिए कई अहम कदम उठाए थे. इसी दौरान रेलवे ने कई ट्रेनों का परिचालन बंद किया था तो कई एसी ट्रेनों में बेडरोल की सुविधा बंद की थी. लेकिन अब रेल यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने बंद की गई ट्रेनों का परिचालन बहाल कर दिया है. साथ ही, एसी डिब्बों में लेनिन की सुविधा भी धीरे-धीरे बहाल हो रही है.

अब तक तकरीबन 13 सौ ट्रेनों में यह सुविधा फिर से शुरू कर दी गई है. लेकिन अभी भी कुछ ऐसी ट्रेनें हैं, जिनके एसी डिब्बों में लिनन की सुविधा बहाल नहीं हो पाई है. रेल सूत्रों की मानें तो बाकी ट्रेनों में भी यह सुविधा जल्द ही शुरू कर दी जाएगी.

पिछले कुछ महीने से भारतीय रेलवे ट्रेन के एसी डिब्बों में लेनिन की सुविधा की शुरुआत कर चुका है.अब तक लगभग 1296 ट्रेनों में यह सुविधा मुहैया कराई जा रही है.लेकिन यात्रियों को अभी भी इस बात की जानकारी नहीं हो पाती कि किस ट्रेन में यह सुविधा बहाल हुई है और किस ट्रेन में अभी तक फिर से बेडरोल नहीं मिल रहे.

Advertisement

 

लेकिन आप  एक क्लिक में जान पाएंगे कि आप जिस ट्रेन में रिजर्वेशन करा रहे हैं, उसमें ये सुविधा उपलब्ध है या नहीं. यहां क्लिक करके आप जानकारी ले सकते हैं कि आप जिस ट्रेन में रिजर्वेशन करा चुके हैं या कराने वाले हैं उसमें लिनन की सुविधा मिल रही है या नहीं. 

 

Advertisement
Advertisement