Indian Railways, Western Railway: भारतीय रेलवे यात्रियों की सुविधा के लिए कई तरह के निर्णय लेता रहता है. स्पेशल ट्रेन चलाने से लेकर अतिरिक्त कोच जोड़ने तक, रेलव हर तरह से यात्रियों की सुविधा का ध्यान रखता है. इसी कड़ी में पश्चिमी रेलवे ने बांद्रा टर्मिनस-जबलपुर सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन के फेरे को विशेष किराए पर विस्तारित करने का निर्णय लिया है.
रेलवे द्वारा ये निर्णय यात्रियों की सुविधा के लिए और उनकी मांग को देखते हुए लिए गया है. पश्चिमी रेलवे के जनसम्पर्क अधिकारी सुमित ठाकुर द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, ट्रेन संख्या 02133/02134 बांद्रा टर्मिनस-जबलपुर सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन के फेर को विस्तारित किया गया है.
यहां पढ़ें ट्रेन का विवरण
ट्रेन संख्या 02133 बांद्रा-जबलपुर स्पेशल: इस ट्रेन को पहले 25 जून, 2022 तक अधिसूचित किया गया था. लेकिन अब इसे 1 अक्टूबर तक विस्तारित किया जा रहा है.
ट्रेन संख्या 02134 जबलपुर-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल ट्रेन: इसे पहले 24 जून, 2022 तक अधिसूचित किया गया था. अब इसे 30 सिंतंबर, 2022 तक विस्तारित किया जा रहा है.
इन स्टेशनों पर रुकेगी ये स्पेशल ट्रेन
ये ट्रेन दोनों दिशाओं में बोरीवली, वापी, सूरत, वडोदरा, रतलाम, उज्जैन, संत हिरदाराम नगर, भोपाल, होशंगाबाद, इटारसी, पिपरिया और नरसिंहपुर स्टेशनों पर रुकेगी. बता दें, इस ट्रेन में एसी 2 टियर, एसी 3 टियर और स्लीपर क्लास कोच होंगे.
आज से शुरू हो रही बुकिंग
ट्रेन संख्या 02133 के विस्तारित फेरों की बुकिंग आज, 21 मई, 2022 से शुरू हो गई है. यात्री आरक्षण केंद्रों और IRCTC वेबसाइट पर जाकर टिकट बुकिंग करा सकते हैं.