Indian Railways: पर्यटन के क्षेत्र में अपार संभावानाओं को देखते हुए सरकार पिछले कुछ सालों से इसपर ज्यादा ध्यान देने लगी है. विशेषज्ञों का कहना है कि अगर टूरिज्म सेक्टर को बेहतर तरीके हैंडल किया जाए तो भारतीय अर्थव्यवस्था के विकास में ये क्षेत्र एक अहम भूमिका निभा सकता है. इसी के तहत भारतीय रेलवे का उपक्रम आईआरसीटीसी, रेल मंत्रालय 21 जून से भारत गौरव पर्यटक ट्रेन का संचालन शुरू करने जा रहा है.
नेपाल में 4 स्थानों को कवर करेगी ये ट्रेन
धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए आधुनिक सुविधाओं से लैस पहली वातानुकूलित भारत गौरव ट्रेन श्री रामायण यात्रा नेपाल में भगवान राम से संबंधित ऐतिहासिक और धार्मिक स्थानों को दिखाएगी. जनकपुर में यह ट्रेन 4 स्थानों को कवर करेगी. इसमें जानकी मंदिर, सीता मंदिर भगवान राम के विवाह स्थान, जहां भगवान राम की बारात रुकी हुई थी और धनुषधाम (जहां भगवान राम ने विवाह में सीता के हाथ के लिए शिव के धनुष को तोड़ा था) शामिल होंगे.
यात्रा में ये राज्य भी शामिल
ट्रेन 18 दिनों के दौरे के लिए लगभग 8000 किलोमीटर की दूरी तय करेगी. ट्रेन दो देश भारत और नेपाल के लिए दिल्ली के सफदरजंग स्टेशन से चलाई जाएगी. इसमें 8 राज्य शामिल होंगे. उत्तर प्रदेश, बिहार, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, कर्नाटक, तमिलनाडु, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना जैसे राज्य इस यात्रा के दौरान कवर किए जाएंगे. इसके अलावा अयोध्या, बक्सर, जनकपुर, सीतामढ़ी, काशी, प्रयाग, चित्रकूट, नासिक, हम्पी, रामेश्वरम सहित, कांचीपुरम, भद्राचलम जैसे शहर भी इस यात्रा में शामिल होंगे.
450 लोगों की हो चुकी है बुकिंग
इस ट्रेन में कुल यात्रियों की क्षमता 600 लोगों की है, वहीं प्रति व्यक्ति किराया 62,370 रुपये है. आईआरसीटीसी के आधिकारिक प्रवक्ता आनंद झा कहते हैं कि हमें पहले ही बुकिंग मिलनी शुरू हो गई है और अब तक लगभग 450 बुकिंग हो चुकी हैं. चार साल से ऊपर के बच्चों को अपना टिकट खरीदना होगा.
भारत से नेपाल जाने वाली यह पहली ट्रेन होगी. बुकिंग आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर की जा सकती है. यात्रा भोजन और बीमा के साथ-साथ वार्ड प्रबंधन की देखभाल रेलवे द्वारा की जाएगी. इसके अलावा उन्होंने जानकारी दी कि 17 जून को आईआरसीटीसी नई दिल्ली स्टेशन पर भारत गौरव पर्यटक ट्रेन का प्रदर्शन करेगा.