Indian Railways: कोरोना के घटते मामलों के बीच रेलवे लगातार ट्रेन सेवाओं का विस्तार कर रहा. इसी बीच पश्चिमी रेलवे ने यात्रियों की सुविधा और उन्हें उनके गंतव्यों तक जल्दी पहुंचाने के लिए भावनगर टर्मिनस-काकीनाड़ा पोर्ट स्पेशल ट्रेन को सुपरफास्ट ट्रेन के रूप में चलाने का फैसला लिया गया है.
बता दें कि ट्रेन संख्या 02700 की बुकिंग 13 जुलाई, 2021 को नामित पीआरएस काउंटरों और आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर शुरू होगी. हालांकि, ये ट्रेनें नवंबर से यात्रियों को सुविधा देंगी.
For the convenience of passengers & to make travel faster, Bhavnagar Terminus-Kakinada Port Special has been converted to run as Superfast Train with revised number & timings.
Booking of Train No. 02700 will open on 13th July, 2021 at nominated PRS counters & on IRCTC website. pic.twitter.com/ybQQg6J41f
— Western Railway (@WesternRly) July 12, 2021
वहीं, दूसरी तरफ पश्चिम मध्य रेलवे एर्नाकुलम-हजरत निजामुद्दी के बीच साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है. ये ट्रेन 17 जुलाई से हर शनिवार को एर्नाकुलम से शाम 7 बजे चलकर तीसरे दिन सुबह 6.45 बजे भोपाल और शाम 5.50 बजे हजरत निजामुद्दीन पहुंचेगी. इसी प्रकार 06172 हजरत निजामुद्दीन-एर्नाकुलम स्पेशल ट्रेन 20 जुलाई से हर मंगलवार को हजरत निजामुद्दीन से सुबह 5.10 बजे चलकर दोपहर 3.25 पहुंचकर तीसरे दिन 3.10 बजे एर्नाकुलम स्टेशन पहुंचेगी.
वहीं, दूसरी तरफ बिहार में बाढ़ का कहर जारी है. बाढ़ के कारण रेलवे परिचालन पर इसी असर दिखने लगा है. समस्तीपुर रेलमंडल के दो अलग-अलग रूटों पर ट्रेनों का परिचालन बंद है. इतनी ही नहीं 10 जुलाई से समस्तीपुर दरभंगा रेलखंड के डाउन लाइन पर ट्रेनों का परिचालन बंद हो गया है. इन रूटों पर कुछ ट्रेनों का परिचालन रद्द कर दिया गया है साथ ही कुछ को शॉर्ट टर्मिनेट भी किया गया है.