
Indian Railways, IRCTC: ट्रेनों में अक्सर यात्रियों को बाथरूम में पानी की समस्या से जूझना पड़ता है. भारतीय रेलवे (Indian Railway) इस दिशा में भी लगातार सुधार कर रही है. अलग-अलग स्टेशनों पर ट्रेन के कोचों में पानी भरने के लिए वाटरिंग सिस्टम स्थापित किया गया है, जिससे कि कम समय में ट्रेनों में पानी भरा जा सके.
इसी कड़ी में दरभंगा स्टेशन पर अब ट्रेन के कोचों में पानी भरने हेतु त्वरित जल प्रणाली (quick watering system) का उपयोग किया जा रहा है. इस सिस्टम के इस्तेमाल से न केवल पानी के बर्बादी पर नियंत्रण किया जा सकेगा, बल्कि काफी कम समय में ट्रेन के कोचों में पानी भरा जा सकेगा. इस तरह पानी की बर्बादी पर रोक लगने से जल संरक्षण के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण में महत्वपूर्ण योगदान दिया जा सकेगा.
त्वरित जल प्रणाली में तीन उच्च दबाव वाले पंप शामिल हैं.जो प्लेटफॉर्म पर हाइड्रेंट को पानी की आपूर्ति करते हैं.इस संयंत्र के संचालन के लिए इसमें अग्रिम स्वचालन और नियंत्रण प्रणाली भी है.जिसमें पंपों की क्रमिक शुरूआत के साथ-साथ प्रत्येक पंप के लिए परिवर्तनशील गति नियंत्रण शामिल है. इस सिस्टम का कंट्रोल रिमोट ऑपरेशन के लिए मोबाइल एप पर भी उपलब्ध है.
इस संदर्भ में जानकारी देते हुए पूर्व मध्य रेल के सीपीआरओ राजेश कुमार ने बताया कि क्विक वाटरिंग सिस्टम से ट्रेनों में पानी भरने में लगने वाला समय पहले की व्यवस्था की तुलना में काफी कम लगता है.उन्होंने बताया कि 24 कोच वाली ट्रेनों को पूरी तरह से पानी देने में केवल 10 मिनट का समय लगता है. जल्द पानी भरने से मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों की समयपालन में सुधार में भी मदद मिलेगी.