कोरोना के कारण रेलवे कई रूट्स पर ट्रेनों को रद्द कर रहा है. एक बार फिर रेलवे ने भारी संख्या में ट्रेनें रद्द कर दी हैं. बिहार उत्तर प्रदेश और गुजरात के बीच चलने वाली लगभग आठ ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. इन ट्रेनों का संचालन 22 से 29 मई तक किया जाएगा. इन सभी ट्रेनों को अगले आदेश तक के लिए निरस्त किया गया है. यात्रियों से अनुरोध है कि अपनी यात्रा से पहले इस रद्द ट्रेनों की लिस्ट को चेक कर लें.
ये ट्रेनें की गई रद्द
1. 05203 बरौनी-लखनऊ एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन का परिचालन 22 मई 2021 से अगले आदेश तक रद्द रहेगा.
2. 05204 लखनऊ-बरौनी एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 23 मई 2021 से अगले आदेश तक रद्द रहेगी
3. 05269 मुजफ्फरपुर- अहमदाबाद एक्सप्रेस स्पेशल का संचालन 27 मई 2021 से अगले आदेश तक रद्द रहेगा.
4. 05270 अहमदाबाद- मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस स्पेशल का परिचालन 29 मई 2021 से अगले आदेश तक रद्द रहेगा.
5. 03368 सोनपुर-कटिहार मेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेन का परिचालन 22 मई 2021 से अगले आदेश तक रद्द रहेगा.
6. 03367 कटिहार-सोनपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेन का परिचालन 23 मई 2021 से अगले आदेश तक रद्द रहेगा.
7. 05245 सोनपुर-छपरा मेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेन का संचालन 22 मई 2021 से अगले आदेश तक रद्द रहेगा.
8. 05246 छपरा-सोनपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेन का परिचालन 22 मई 2021 से अगले आदेश तक रद्द रहेगा.
उत्तर पश्चिमी रेलवे ने भी रद्द की ट्रेनें
कोरोना के कारण यात्रियों की संख्या में आई गिरावट को देखते हुए पूर्वी रेलवे, पश्चिम रेलवे और उत्तर पश्चिम रेलवे ने कुल 21 स्पेशल ट्रेनों को रद्द कर दिया है. उत्तर पश्चिमी रेलवे ने भी यात्रियों की कम संख्या के कारण 8 रेलसेवाओं को अगले आदेश तक के लिए रद्द कर दिया है. 20 मई से चलने वाली सभी ट्रेनें अगले आदेश तक के लिए रद्द हो गई हैं.