scorecardresearch
 

Indian Railways Cancel Train List: रेलवे ने रद्द की यूपी-बिहार समेत कई राज्यों को जाने वाली 72 ट्रेनें, देखें लिस्ट

Indian Railways Cancel Train List: रेलवे द्वारा रद्द की गई ट्रेनों में दिल्ली, यूपी, बिहार, राजस्थान, कश्मीर, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, पंजाब और उत्तराखंड समेत कई राज्यों को जाने वाली स्पेशल ट्रेनें शामिल हैं.

Advertisement
X
Indian Railways cancel train list, भारतीय रेलवे ने रद्द की ट्रेनें
Indian Railways cancel train list, भारतीय रेलवे ने रद्द की ट्रेनें

लगातार बढ़ रहे कोरोना मामलों को देखते हुए इंडियन रेलवे (Indian Railways) ने बड़ी संख्या में ट्रेनों को रद्द किया है. इसमें दिल्ली, यूपी, बिहार, राजस्थान, कश्मीर, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, पंजाब और उत्तराखंड समेत कई राज्यों को जाने वाली स्पेशल ट्रेनें शामिल हैं. रद्द होने वाली ट्रेनों में बड़ी संख्या वंदे भारत, दूरंतो, शताब्दी एक्सप्रेस, जनशताब्दी एक्सप्रेस और राजधानी एक्सप्रेस ट्रेनों का भी है. आइए देखते हैं इन ट्रेनों की लिस्ट...

Advertisement

02001, हबीबगंज दिल्ली शताब्दी, अगले आदेश तक रद्द
02002, दिल्ली हबीबगंज शताब्दी, अगले आदेश तक नहीं चलेगी.

02005, नई दिल्ली-कालका डेली स्‍पेशल - 9 मई से बंद रहेगी. 
02006, कालका-नई दिल्ली शताब्दी- 10 मई से बंद रहेगी.
 
02011 नई दिल्ली-कालका स्पेशल- 9 मई से बंद रहेगी.
02012 शताब्दी कालका-नई दिल्ली स्पेशल - 9 मई से बंद रहेगी.

02013, शताब्दी नई-दिल्ली अमृतसर - 9 मई से बंद रहेगी.
02014, शताब्दी अमृतसर नई दिल्ली -10 मई से बंद रहेगी.

02017, दिल्ली- देहरादून शताब्दी अगले आदेश तक नहीं चलेगी.
02018, देहरादून-दिल्ली शताब्दी अगले आदेश तक नहीं चलेगी.

02019, हावड़ा - रांची स्पेशल अगले आदेश तक नहीं चलेगी.
02020, रांची-हावड़ा स्पेशल अगले आदेश तक नहीं चलेगी.

02029, शताब्दी स्पेशल नई दिल्ली-अमृतसर- 9 मई से बंद रहेगी.
02030, शताब्दी स्पेशल अमृतसर नई दिल्ली - 9 मई से बंद रहेगी.

Advertisement

02039, काठगोदाम-दिल्ली शताब्दी अगले आदेश तक नहीं चलेगी.
02040, दिल्ली- काठगोदाम शताब्दी अगले आदेश तक नहीं चलेगी.

02045, शताब्दी नई दिल्ली-चंडीगढ़- 9 मई से बंद रहेगी.
02046, शताब्दी चंडीगढ़-नई दिल्ली- 9 मई से बंद रहेगी.

02057, जनशताब्दी नई दिल्ली-ऊना हिमाचल 9 मई से अगले आदेश तक नहीं चलेगी.
02058, जनशताब्दी ऊना-हिमाचल-नई दिल्ली- 10 मई से अगले आदेश तक नहीं चलेगी.

02055, दिल्ली-देहरादून जनशताब्दी अगले आदेश तक नहीं चलेगी.
02056, देहरादून- दिल्ली जनशताब्दी अगले आदेश तक नहीं चलेगी.

02265, दुरंतो स्पेशल दिल्ली सराय रोहिल्ला-जम्मू तवी 9 मई से बंद रहेगी.
02266, दुरंतो स्पेशल जम्मू तवी- दिल्ली सराय- 9 मई से बंद रहेगी.

02339, हावड़ा - धनबाद स्पेशल अगले आदेश तक नहीं चलेगी.
02340, धनबाद - हावड़ा स्पेशल अगले आदेश तक नहीं चलेगी.

02401, कोटा- देहरादून स्पेशल अगले आदेश तक नहीं चलेगी.
02402, देहरादून-कोटा स्पेशल अगले आदेश तक नहीं चलेगी.

02433, एमजीआर चेन्नई सेंट्रल- निजामुद्दीन राजधानी अगले आदेश तक नहीं चलेगी.
02434, निजामुद्दीन-एमजीआर चेन्ने सेंट्रल अगले आदेश तक नहीं चलेगी.

02441, बिलासपुर-दिल्ली स्पेशल अगले आदेश तक नहीं चलेगी.
02442, दिल्ली- बिलासपुर स्पेशल अगले आदेश तक नहीं चलेगी.

02445, नई दिल्ली-कटरा स्पेशल 9 मई से बंद रहेगी.
02446, कटरा-नई दिल्ली बंद रहेगी.

02455, दिल्ली सराय रोहिल्ला-बीकानेर स्पेशल- 9 मई से बंद रहेगी.
02456, बीकानेर-नई दिल्ली स्पेशल ट्रेन- 10 मई से अगले आदेश तक नहीं चलेगी.

Advertisement

02929, बांद्रा टर्मिनस-जैसलमेर स्पेशल - 07 मई से अगले आदेश तक नहीं चलेगी.
02930, जैसलमेर-बांद्रा टर्मिनस- 08 मई से अगले आदेश तक नहीं चलेगी.

02965, बांद्रा टर्मिनस-भगत की कोठी स्पेशल, 07 मई से अगले आदेश तक नहीं चलेगी.
02966, भगत की कोठी-बांद्रा टर्मिनस, 08 मई से अगले आदेश तक नहीं चलेगी.

03027, हावड़ा-अजीमगंज स्पेशल, अगले आदेश तक नहीं चलेगी.
03028, अजीमगंज - हावड़ा स्पेशल अगले आदेश तक नहीं चलेगी.

03047, हावड़ा-रामपुर हाट स्पेशल अगले आदेश तक नहीं चलेगी.
03048, रामपुर हाट-हावड़ा स्पेशल अगले आदेश तक नहीं चलेगी.

03117, कोलकाता-लालगोला अगले आदेश तक नहीं चलेगी.
03118, लालगोला- कोलकाता अगले आदेश तक नहीं चलेगी.

03187, सियालदाह- रामपुर हाट अगले आदेश तक नहीं चलेगी.
03188, रामपुर हाट-सियालदाह अगले आदेश तक नहीं चलेगी.

03401, भागलपुर-दानापुर अगले आदेश तक नहीं चलेगी.
03402, दानापुर-भागलपुर अगले आदेश तक नहीं चलेगी.

03502, आसनसोल-हल्दिया अगले आदेश तक नहीं चलेगी.
03501, हल्दिया-आसनसोल अगले आदेश तक नहीं चलेगी.

04021, दिल्ली सराय रोहिल्ला-बीकानेर स्पेशल, 11 मई से अगले आदेश तक नहीं चलेगी.
04022, बीकानेर-दिल्ली सराय रोहिल्ला स्पेशल, 12 मई से अगले आदेश तक नहीं चलेगी.

04041, पुरानी दिल्ली- देहरादून फेस्टिवल स्पेशल अगले आदेश तक नहीं चलेगी.
04042, देहरादून-पुरानी दिल्ली स्पेशल अगले आदेश तक नहीं चलेगी.

04047, सिद्धाबली स्पेशल अगले आदेश तक नहीं चलेगी.
04048, सिद्धाबली स्पेशल अगले आदेश तक नहीं चलेगी.

Advertisement

04605, ऋषिकेश- जम्मू तवी स्पेशल अगले आदेश तक नहीं चलेगी.
04606, जम्मू तवी योगएन ऋषिकेश स्पेशल अगले आदेश तक नहीं चलेगी.

04609, हेमकुंट स्पेशल अगले आदेश तक नहीं चलेगी.
04610, हेमकुंट स्पेशल अगले आदेश तक नहीं चलेगी.

09055, वलसाड-जोधपुर स्पेशल, 11 मई से अगले आदेश तक नहीं चलेगी.
09056, जोधपुर-वलसाड स्पेशल, 12 मई से अगले आदेश तक नहीं चलेगी.

09043, बांद्रा टर्मिनस-भगत की कोठी स्पेशल, 13 मई से अगले आदेश तक नहीं चलेगी.
09044, भगत की कोठी-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल, 14 मई से अगले आदेश तक नहीं चलेगी.

09233, बांद्रा टर्मिनस-जयपुर, 10 मई से अगले आदेश तक नहीं चलेगी.
09234, जयपुर-बांद्रा टर्मिनस, 11 मई से अगले आदेश तक नहीं चलेगी.

09263, पोरबंदर-दिल्ली सराय रोहिल्ला, 08 मई से अगले आदेश तक नहीं चलेगी.
09264, दिल्ली सराय रोहिल्ला-पोरबंदर, 10 मई से अगले आदेश तक नहीं चलेगी.

09415, अहमदाबाद-श्री माता वैष्णो देवी कटरा स्पेशल, 09 मई से अगले आदेश तक नहीं चलेगी.
09416, श्री माता वैष्णो देवी कटरा-अहमदाबाद स्पेशल, 11 मई से अगले आदेश तक नहीं चलेगी.

भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 4,14,188 नए मामले सामने आए हैं. जिसके बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 2,14,91,598 हुई. 3,915 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 2,34,083 हो गई है. देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 36,45,164 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,76,12,351 है. देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस की 23,70,298 वैक्सीन लगाई गईं, जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 16,49,73,058 पहुंच गया है.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement