scorecardresearch
 

Indian Railways: इस रूट पर रेलवे ने रद्द कीं 10 ट्रेनें, कई के मार्ग में भी परिवर्तन, देखें लिस्ट

समस्तीपुर मंडल के सेमरा स्टेशन पर दोहरीकरण कार्य के चलते एनआई कार्य के लिए इस रूट पर चलने वाले 10 ट्रेनों को रद्द किया गया है. वहीं कुछ ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन, आंशिक समापन/प्रारंभ, पुनर्निर्धारित कर चलाने का निर्णय लिया गया.

Advertisement
X
Indian Railways
Indian Railways

भारतीय रेलवे यात्रियों को बेहतर सुविधा देने के लिए लगातार काम करता रहता है. इसी कड़ी में कई बार रेलवे को कुछ कार्यों को चलते ट्रेनों को रद्द करना पड़ता है. ट्रेनें रद्द होने से यात्रियों को परेशानी न हो इसके लिए रेलवे पहले ही इन प्रभावित ट्रेनों की जानकारी भी देता है. इसी कड़ी में समस्तीपुर मंडल के सेमरा स्टेशन पर दोहरीकरण कार्य के चलते एनआई कार्य के लिए इस रूट पर चलने वाले 10 ट्रेनों को रद्द किया गया है. वहीं कुछ ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन, आंशिक समापन/प्रारंभ, पुनर्निर्धारित कर चलाने का निर्णय लिया गया.

Advertisement

रद्द ट्रेनों की सूची यहाँ देखें

  • गाड़ी संख्या 05209 रक्सौल-नरकटियागंज स्पेशल - 26 जून और 27 जून को 
  • गाड़ी संख्या 05210 नरकटियागंज-रक्सौल स्पेशल - 27 जून को
  • गाड़ी संख्या 05257 मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज स्पेशल- 25 जून से 27 जून तक
  • गाड़ी संख्या 05259 मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज स्पेशल- 22 जून से 28 जून तक
  • गाड़ी संख्या 05260 नरकटियागंज-मुजफ्फरपुर स्पेशल- 26 जून से 28 जून तक
  • गाड़ी संख्या 05262 रक्सौल-मुजफ्फरपुर स्पेशल - 22 जून से 28 जून तक
  • गाड़ी संख्या 05287 मुजफ्फरपुर-रक्सौल स्पेशल - 25 जून से 27 जून तक
  • गाड़ी संख्या 05288 रक्सौल-मुजफ्फरपुर स्पेशल - 25 जून से 28 जून तक
  • गाड़ी संख्या 15215 मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज एक्सप्रेस - 25 जून से 27 जून तक
  • गाड़ी संख्या 15216 नरकटियागंज-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस- 25 जून से 27 जून तक

आंशिक समापन कर चलायी जाने वाली ट्रेनें

  • दिनांक 22 जून से 28 जून तक नरकटियागंज से खुलने वाली गाड़ी संख्या 05258 नरकटियागंज-मुजफ्फरपुर स्पेशल का आंशिक समापन मझौलिया में किया जायेगा.
  • दिनांक 22 जून से 28 जून तक मुजफ्फरपुर से खुलने वाली गाड़ी संख्या 05261 मुजफ्फरपुर-रक्सौल स्पेशल का आंशिक समापन बापूधाम मोतिहारी में किया जायेगा.
  • दिनांक 26 जून को आनंद विहार से खुलने वाली गाड़ी संख्या 14010 आनंद विहार-बापूधाम मोतिहारी का आंशिक समापन सगौली में किया जायेगा.
  • दिनांक 24 जून से 27 जून तक पाटलिपुत्र से खुलने वाली गाड़ी संख्या 15201 पाटलिपुत्र-नरकटियागंज एक्सप्रेस का आंशिक समापन मुजफ्फरपुर में किया जायेगा.
  • दिनांक 24 जून को नरकटियागंज से खुलने वाली गाड़ी संख्या 15216 नरकटियागंज-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस का आंशिक समापन सगौली में किया जायेगा.

आंशिक प्रारंभ कर चलायी जाने वाली ट्रेनें 

Advertisement
  • दिनांक 27 जून को बापूधाम मोतिहारी से खुलने वाली गाड़ी संख्या 14009 बापूधाम मोतिहारी-आनंद विहार एक्सप्रेस का आंशिक प्रारंभ सगौली में किया जायेगा.
  • दिनांक 25 जून से 28 जून तक नरकटियागंज से खुलने वाली गाड़ी संख्या 15202 नरकटियागंज-पाटलिपुत्र एक्सप्रेस का आंशिक प्रारंभ मुजफ्फरपुर से किया जायेगा.

पुनर्निधारित कर चलायी जाने वाली ट्रेन

  • दिनांक 22 जून से 24 जून तक खुलने वाली गाड़ी संख्या 05257 मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज स्पेशल मुजफ्फरपुर से 60 मिनट पुनर्निर्धारित कर चलाई जायेगी. 
  • दिनांक 22 जून एवं 23 जून को खुलने वाली गाड़ी संख्या 15216 नरकटियागंज-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस नरकटियागंज से 75 मिनट पुनर्निर्धारित कर चलाई जायेगी. 
  • दिनांक 24 जून को खुलने वाली गाड़ी संख्या 05734 कटिहार-अमृतसर स्पेशल कटिहार से 120 मिनट पुनर्निर्धारित कर चलाई जायेगी.
  • दिनांक 22 जून से 24 जून तक मुजफ्फरपुर से खुलने वाली गाड़ी संख्या 12557 मुजफ्फरपुर-आनंदविहार सप्तक्रांति एक्सप्रेस मुजफ्फरपुर से 120 मिनट पुनर्निर्धारित कर चलाई जायेगी.
  • दिनांक 22 जून को गोरखपुर से खुलने वाली गाड़ी संख्या 15052 गोरखपुर-कोलकाता एक्सप्रेस गोरखपुर से 90 मिनट पुनर्निर्धारित कर चलाई जायेगी.
  • दिनांक 22 जून को कटिहार से खुलने वाली गाड़ी संख्या 15705 कटिहार-दिल्ली एक्सप्रेस कटिहार से 90 मिनट पुनर्निर्धारित कर चलाई जायेगी.
  • दिनांक 22 जून से 24 जून तक बरौनी से खुलने वाली गाड़ी संख्या 19038 बरौनी-बांद्रा एक्सप्रेस बरौनी से 180 मिनट पुनर्निर्धारित कर चलाई जायेगी.

नियंत्रित कर चलायी जाने वाली ट्रेनें

Advertisement
  • दिनांक 24 जून को आनंद विहार से खुलने वाली गाड़ी संख्या 14010 आनंद विहार-बापूधाम मोतिहारी एक्सप्रेस नरकटियागंज और सगौली के मध्य 60 मिनट नियंत्रित कर चलायी जायेगी.
  • दिनांक 23 जून 23 को बांद्रा टर्मिनल से खुलने वाली गाड़ी संख्या 19037 बांद्रा-बरौनी एक्सप्रेस नरकटियागंज और सगौली के मध्य 60 मिनट नियंत्रित कर चलायी जायेगी. 
  • दिनांक 22 जून को पोरबंदर से खुलने वाली गाड़ी संख्या 19269 पोरबंदर-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस नरकटियागंज और सगौली के मध्य 45 मिनट नियंत्रित कर चलायी जायेगी. 

परिवर्तित मार्ग से चलायी जाने वाली ट्रेनें 

  • दिनांक 24 जून को गोमतीनगर से खुलने वाली गाड़ी संख्या 03220 गोमतीनगर-पाटलिपुत्र स्पेशल का परिचालन परिवर्तित मार्ग मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी-रक्सौल-सगौली के रास्ते चलायी जाएगी.
  • दिनांक 26 जून को अमृतसर से खुलने वाली गाड़ी संख्या 05733 अमृतसर-कटिहार स्पेशल का परिचालन परिवर्तित मार्ग सगौली-रक्सौल- सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर के रास्ते चलायी जाएगी.
  • दिनांक 23 जून को गांधीधाम से खुलने वाली गाड़ी संख्या 09451 गांधीधाम-भागलपुर स्पेशल का परिचालन परिवर्तित मार्ग सगौली-रक्सौल-सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर के रास्ते चलायी जाएगी.
  • दिनांक 26 जून को भागलपुर से खुलने वाली गाड़ी संख्या 09452 भागलपुर-गांधीधाम स्पेशल का परिचालन परिवर्तित मार्ग मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी-रक्सौल-सगौली के रास्ते चलायी जाएगी.
  • दिनांक 26 जून को मुजफ्फरपुर से खुलने वाली गाड़ी संख्या 12537 मुजफ्फरपुर- प्रयागराज रामबाग एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी-रक्सौल-सगौली के रास्ते चलायी जाएगी.
  • दिनांक 26 जून को प्रयागराज रामबाग से खुलने वाली गाड़ी संख्या 12538 प्रयागराज रामबाग -मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग सगौली-रक्सौल -सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर के रास्ते चलायी जाएगी.
  • दिनांक 25 जून एवं 26 जून को मुजफ्फरपुर से खुलने वाली गाड़ी संख्या 12557 मुजफ्फरपुर-आनंद विहार सप्तक्रांति एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी-रक्सौल-सगौली के रास्ते चलायी जाएगी.
  • दिनांक 27 जून को मुजफ्फरपुर से खुलने वाली गाड़ी संख्या 12557 मुजफ्फरपुर-आनंद विहार सप्तक्रांति एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी- रक्सौल-सिकटा-नरकटियागंज के रास्ते चलायी जाएगी.
  • दिनांक 24, 25 एवं 27 जून को आनंद विहार से खुलने वाली गाड़ी संख्या 12558 आनंद विहार-मुजफ्फरपुर सप्तक्रांति एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग सगौली-रक्सौल -सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर के रास्ते चलायी जाएगी. 
  • दिनांक 26 जून को आनंद विहार से खुलने वाली गाड़ी संख्या 12558 आनंद विहार-मुजफ्फरपुर सप्तक्रांति एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग नरकटियागंज-सिकटा- रक्सौल-सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर के रास्ते चलायी जाएगी.
  •  दिनांक 25 जून से 27 जून तक हावड़ा से खुलने वाली गाड़ी संख्या 13021 हावड़ा-रक्सौल मिथिला एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी-रक्सौल के रास्ते चलायी जाएगी.
  • दिनांक 22 से 27 जून तक रक्सौल से खुलने वाली गाड़ी संख्या 13022 रक्सौल-हावड़ा मिथिला एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग रक्सौल-सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर के रास्ते चलायी जाएगी.
  • दिनांक 25 एवं 27 जून को रक्सौल से खुलने वाली गाड़ी संख्या 14015 रक्सौल-आनंद विहार सदभावना एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग रक्सौल-सीतामढ़ी- मुजफ्फरपुर के रास्ते चलायी जाएगी.
  • दिनांक 25 जून को आनंद विहार से खुलने वाली गाड़ी संख्या 14016 आनंद विहार-रक्सौल सदभावना एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी -रक्सौल के रास्ते चलायी जाएगी.
  • दिनांक 26 जून को मुजफ्फरपुर से खुलने वाली गाड़ी संख्या 15001 मुजफ्फरपुर-देहरादून एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी -रक्सौल-सगौली के रास्ते चलायी जाएगी.
  • दिनांक 24 जून को देहरादून से खुलने वाली गाड़ी संख्या 15002 देहरादून-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग सगौली-रक्सौल- सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर के रास्ते चलायी जाएगी.
  • दिनांक 24 से 27 जून तक दरभंगा से खुलने वाली गाड़ी संख्या 15211 दरभंगा-अमृतसर जननायक एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग दरभंगा-सीतामढ़ी-रक्सौल- सिकटा-नरकटियागंज के रास्ते चलायी जाएगी.
  • दिनांक 23 से 26 जून तक अमृतसर से खुलने वाली गाड़ी संख्या 15212 अमृतसर-दरभंगा जननायक एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग नरकटियागंज-सिकटा -रक्सौल-सीतामढ़ी-दरभंगा के रास्ते चलायी जाएगी.
  • दिनांक 24 जून को रक्सौल से खुलने वाली गाड़ी संख्या 15267 रक्सौल-लोकमान्य तिलक जनसाधारण एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग रक्सौल-सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर के रास्ते चलायी जाएगी.
  • दिनांक 26 जून को लोकमान्य तिलक से खुलने वाली गाड़ी संख्या 15268 लोकमान्य तिलक -रक्सौल जनसाधारण एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी- रक्सौल के रास्ते चलायी जाएगी.
  • दिनांक 27 जून को रक्सौल से खुलने वाली गाड़ी संख्या 15273 रक्सौल-आनंद विहार सत्याग्रह एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग रक्सौल-सिकटा- नरकटियागंज के रास्ते चलायी जाएगी.
  • दिनांक 26 जून को आनंद विहार से खुलने वाली गाड़ी संख्या 15274 आनंद विहार-रक्सौल सत्याग्रह एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग नरकटियागंज-सिकटा-रक्सौल के रास्ते चलायी जाएगी. 
  • दिनांक 26 जून को कटिहार से खुलने वाली गाड़ी संख्या 15705 कटिहार-दिल्ली चम्पारण हमसफर एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग मुजफ्फरपुर- सीतामढ़ी-रक्सौल-सगौली के रास्ते चलायी जाएगी.
  • दिनांक 23 जून को दिल्ली से खुलने वाली गाड़ी संख्या 15706 दिल्ली-कटिहार चम्पारण हमसफर एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग सगौली-रक्सौल -सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर के रास्ते चलायी जाएगी. 
  • दिनांक 24 जून को बांद्रा टर्मिनल से खुलने वाली गाड़ी संख्या 19037 बांद्रा-बरौनी अवध एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग सगौली-रक्सौल-सीतामढ़ी- मुजफ्फरपुर के रास्ते चलायी  जाएगी.
  • दिनांक 25 जून को बांद्रा टर्मिनल से खुलने वाली गाड़ी संख्या 19037 बांद्रा-बरौनी अवध एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग नरकटियागंज-सिकटा- रक्सौल-सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर के रास्ते चलायी जाएगी.
  • दिनांक 25 एवं 26 जून को बरौनी से खुलने वाली गाड़ी संख्या 19038 बरौनी-बांद्रा टर्मिनल अवध एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी- रक्सौल-सगौली के रास्ते चलायी जाएगी.
  • दिनांक 27 जून को बरौनी से खुलने वाली गाड़ी संख्या 19038 बरौनी-बांद्रा टर्मिनल अवध एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी- रक्सौल-सिकटा-नरकटियागंज के रास्ते चलायी जाएगी.
  • दिनांक 23 जून को पोरबंदर से खुलने वाली गाड़ी संख्या 19269 पोरबंदर-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग सगौली-रक्सौल- सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर के रास्ते चलायी जाएगी.
  • दिनांक 25 एवं 26 जून को मुजफ्फरपुर से खुलने वाली गाड़ी संख्या 19270 मुजफ्फरपुर- पोरबंदर एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी-रक्सौल-सगौली के रास्ते चलायी जाएगी.
     

 

Advertisement
Advertisement